मंत्रियों और विधायकों के स्टडी टूर पर जाने के मामले में लगातार आलोचना का शिकार हो रही सपा सरकार के बचाव में नगर विकास मंत्री आजम खां ने नीदरलैंड से ही मोर्चा संभाल लिया है.
दौरे पर गए मंत्रियों और विधायकों के समूह का नेतृत्व करने वाले आजम 12 जनवरी को नीदरलैंड में थे और वहीं से उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर विपक्षियों को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि कमजोर आजम खां किसी काम का नहीं है.आजम आज मजबूत हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी पहचान बन रही है तो वह सबकी आंखों में खटक रहा है. विपक्षी परेशान हैं कि एक मुसलमान व गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला दुनिया में अपनी पहचान कैसे स्थापित कर रहा है?
आजम ने कहा कि पहले भी कई स्टडी टूर गए, लेकिन कोई हो हल्ला नहीं मचा. इस बार विपक्ष और मीडिया इसको लेकर हो हल्ला सिर्फ इसलिए मचा रहा है कि इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आजम कर रहे हैं. उन लोगों को भी इस टूर से आपत्ति है, जो अपनी ही कौम के दुश्मन हैं.
गौरतलब है कि यूपी सरकार का प्रतिनिधिमंडल तुर्की, नीदरलैंड, यूके, ग्रीस और यूएई के दौरे पर गया हुआ है. आजम ने यह भी कहा कि मौलाना तौकीर रजा सपा को लेकर गलतबयानी कर रहे हैं. आरएसएस के साथ मिलकर धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को वो कमजोर करने में लगे हैं.