दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार प्रतीकात्मक ही सही, सादगी की मिसाल पेश कर रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश में सरकारी पैसे पर सैर का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
मुलायम सिंह यादव के खास माने जाने वाले यूपी के शहरी विकास मंत्री आजम खान की अगुवाई में प्रदेश के 17 विधायक यूरोप दौरे पर रवाना हो गए हैं. इनमें यूपी कैबिनेट के 9 मंत्री भी शामिल हैं. वे 18 दिनों के स्टडी टूर पर यूरोप गए हैं. वह भी ऐसे मौके पर, जब मुजफ्फरनगर राहत कैंप में ठंड से बच्चों की मौत और सैफई महोत्सव के जश्न का मामला गरमाया हुआ है.
Clearly no one told the UP legislators that you don't head to countries like UK, Turkey & Greece for a junket in winter, only in summer.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) January 8, 2014
इस टूर में बाहुबली नेता और यूपी के मंत्री राजा भैया भी गए हैं. उनके अलावा अन्य मंत्रियों में अंबिका चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, भागवत शरण गंगवार, शिव कुमार बेरिया और योगेश सिंह भी यूरोप दौरे पर गए हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूरे मामले पर यूपी विधायकों की खिल्ली उड़ाते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'यूपी के विधायकों को किसी ने नहीं बताया कि सर्दियों में यूके, तुर्की और यूनान जैसे देशों की सैर पर नहीं जाना चाहिए.'
सपा विधायक और मंत्री तुर्की, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और यूएई जैसे देशों का भ्रमण करेंगे. बताया जा रहा है कि इस टूर के दौरान वे राजनीतिक संस्थानों का अध्ययन करेंगे.
उधर पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने भी इस हवाले से समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह नया समाजवाद है जिसमें अंग्रेजी का विरोध है, लेकिन अंग्रेजियत का नहीं. अमर सिंह ने कहा, 'रामगोपाल यादव मुझ पर आरोप लगाते थे कि मैं सपा में सिनेमा कल्चर ले आया हूं, अब सैफई में कौन फिल्मी सितारों को बुला रहा है.'