'कैबिनेट मंत्री आजम मुझे मेरे संसदीय क्षेत्र रामपुर में नहीं रहने दे रहे. अपने दौरे के दौरान मैं रामपुर के मोदी होटल में ठहरती थी, लेकिन मंत्री ने उनको धमका दिया कि सांसद को होटल में रुकने दिया तो होटल तुड़वा दिया जाएगा. इसके बाद होटल वालों ने मुझको कमरा देना बंद कर दिया. उनके खौफ से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भी अफसर कमरा नहीं देते. मजबूरन मुरादाबाद में रात बितानी पड़ती है.' बुधवार को ये दर्द बयां किया रामपुर पहुंची स्थानीय सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर में जुल्म की इंतेहा हो गई है. आजम विरोधियों की दुकानों व मकानों को तुड़वा रहे हैं. लोग विरोध करते हैं तो उनको जेल भिजवा दिया जाता है. अगर मैं भी विरोध करूं तो मुझे भी बुलडोजर से फिंकवा दिया जाएगा.
अगले लोकसभा चुनाव पर जयाप्रदा बोलीं- मेरी इच्छा रामपुर से चुनाव लड़ने की है- पार्टी के सवाल पर उन्होंने महज इतना कहा कि जब दूसरे दल प्रत्याशी घोषित कर देंगे तो वह भी पत्ते खोल देंगी.