scorecardresearch
 

गोरखनाथ मंदिर में PAC जवानों पर हमले की जांच करेगी ATS, आरोपी मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ जारी

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी जवानों पर जानलेवा हमले की जांच में एटीएस को भी लगाया गया है. आराेपी से पुलिस की कई टीमें पूछताछ करने में लगी हैं. उसके पास से मिले लैपटॉप को भी पुलिस बड़ी बारीकी से खंगाल रही है.

Advertisement
X
गोरखनाथ मंदिर
गोरखनाथ मंदिर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंदिर की सुरक्षा में लगे जवानों पर हुआ था हमला
  • अब जांच में एटीएस को भी लगाया गया

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश करने के दौरान सुरक्षा में लगे पीएसी के जवानों  पर जानलेवा हमले के मामले की जांच एटीएस भी करेगी. रविवार को गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर जब मंदिर के अंदर प्रवेश करते समय एक युवक को पीएसी के जवानों ने रोका और तलाशी लेने की कोशिश की तो उसने पीएसी के एक जवान के पैर में और दूसरे को पीठ में धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया था. 

मुंबई से आया था आरोपी

धारदार हथियार से हुए इस हमले में पीएसी के दो सिपाही घायल हो गए, लेकिन मौके मौजूद पर अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक को दबोच लिया. फिलहाल दोनों घायल सिपाही व युवक अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. युवक ने बताया कि वह गोरखपुर का ही रहने वाला है. हाल ही में मुंबई से लौटा है. उसके पास से लैपटॉप भी बरामद हुआ है. 

परिवार गोरखपुर में ही रहता है

हमला करने वाले युवक का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है. पूछताछ में परिवार ने पुलिस के आला अफसरों को मुर्तजा अब्बासी को दिमागी तौर पर परेशान बताया है, पुलिस का कहना है कि उसके बैग से बरामद लैपटॉप संदेह पैदा करता है.

आरोपी युवक ने पुलिस वालों पर हमला क्यों किया, वह मंदिर के पास क्यों पहुंचा था, मुंबई से उसका क्या कनेक्शन है, इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस तलाशने में जुटी है. युवक अस्पताल में भर्ती है लिहाजा पुलिस उसके बयान लेने की हालत में आने का इंतजार कर रही है. 

Advertisement

एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार का कहना है अभी घायल युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह गोरखनाथ मंदिर क्यों आया और मुंबई से क्या कनेक्शन है.  पुलिस की चार टीमें लगा दी गई हैं जो हर पहलू की जांच कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement