उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बार माहौल गर्म है. दरअसल, अयोध्या से आगरा पहुंचे तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य परमहंस ने ताजमहल को तेजो महालय कहते हुए आज भूमि पूजन करने का ऐलान किया है. आचार्य परमहंस ने वीडियो जारी कर ऐलान किया कि वह आज दोपहर 12 बजे पूर्वी गेट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे.
Live Update
2:01 PM: ताजमहल जा रहे आचार्य परमहंस को चार घंटे घुमाने के बाद कीठम झील गेस्ट हाउस में रखा गया. इस दौरान परमहंस आचार्य ने कहा कि एएसआई चीफ के बुलाने पर आया था, प्रशासन कीठम झील के गेस्ट हाउस में रख दिया है, अन्न जल ग्रहण नहीं करूंगा या तो मुझे अनुमति देंगे नहीं तो आमरण अनशन जारी है.
12:04 PM: जगतगुरु पर परमहंस आचार्य की गाड़ी के चालक को पुलिस ने जबरिया नीचे उतारकर गाड़ी अपने कब्जे में ले ली है. प्रशासन पुलिस का कोई ड्राइवर परमहंस आचार्य की गाड़ी चला रहा है. तेज रफ्तार में पुलिस प्रशासन के बीच परमहंस आचार्य की गाड़ी कहीं ले जाई जा रही है.
11:43 AM: पुलिस और प्रशासन के काफिले के बीच परमहंस आचार्य अभी तक चार जगह अपनी गाड़ी रुकवा चुके हैं और अपनी बात कह चुके हैं. ताजमहल जाने वाले रास्तों से पुलिस और प्रशासन का काफिला परमहंस आचार्य को आगे कहीं ले जा रहा है.
11:42 AM: पुलिस प्रशासन के काफिले के बीच जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि अगर ताजमहल नहीं ले जाएंगे तो अनशन करूंगा और प्राण त्याग दूंगा, ये मेरा संवैधानिक अधिकार है.
11:40 AM: परमहंस आचार्य की लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस और प्रशासन का काफिला उन्हें लेकर ताजमहल की तरफ बढ़ रहा है.
'तेजो महल में आज होगी भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा'
आचार्य परमहंस ने ऐलान किया है कि तेजो महल में जाकर भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. आचार्य परमहंस के ऐलान के बाद एक बार फिर ताजमहल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इससे पहले भी ताजमहल में प्रवेश करने की आचार्य परमहंस कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उन्हें ताजमहल के सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया था.
आचार्य परमहंस ने तब आरोप लगाया था कि भगवा वस्त्र की वजह से ताजमहल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जाने नहीं दिया था. एक बार फिर ताज नगरी पहुंचने पर आचार्य परमहंस के ऐलान के बाद प्रशासन और एएसआई के लिए चिंता बढ़ गई है. आगरा पहुंचे परमहंस आचार्य को अधिकारियों ने गाड़ी से उतार लिया है और समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
हालांकि, तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य परमहंस आज ताजमहल जाने की जिद पर अड़े हुए है. उनका कहना है कि मैं आज तेजो महल में जाकर भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा करूंगा. इसके साथ ही आचार्य परमहंस ने 5 मई को भी कार्यक्रम करने घोषणा की है. फिलहाल आगरा स्थित ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.