scorecardresearch
 

ग्राम प्रधान के भाई की हत्‍या के बाद भड़की हिंसा

इलाहाबाद के फाफामऊ इलाके में गुरुवार देर रात हुई रंगपुरा ग्राम प्रधान के भाई की हत्या के बाद शुक्रवार को हिंसा भड़क गई.

Advertisement
X
इलाहाबाद में हिंसा
इलाहाबाद में हिंसा

इलाहाबाद के फाफामऊ इलाके में गुरुवार देर रात हुई रंगपुरा ग्राम प्रधान के भाई की हत्या के बाद शुक्रवार को हिंसा भड़क गई.

हिंसा पर उतारु भीड़ का आरोप है इलाके के पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही राम सहाय यादव के इशारे पर हजारी यादव की हत्या की गई. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि सिपाही ने ही फोन कर हजारी को बुलाया था, जिसके बाद उनकी हत्‍या हो गई.

शुक्रवार सुबह होने के बाद से लोग बड़ी संख्या में प्रधान के घर जुटने लगे, जिसके बाद लोगों ने चक्का जाम कर तोड़-फोड़ शुरू दी. लोगों ने इलाके से गुजर रही कई सरकारी गाड़ियों में तोड़-फोड़ करने अलावा स्थानीय बाजार में भी तोड़-फोड़ की, बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद शहर के तमाम थानों की पुलिस के अलावा पीएसी की कई कंपनियों को बुलाया गया, जिन्होंने हालात को काबू में करने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया लेकिन लोग मौके से नहीं हटे.

Advertisement
Advertisement