scorecardresearch
 

Yes Bank संकट: चिदंबरम का आरोप- NDA राज में 4 गुना लोन, नोटबंदी ने हालात बिगाड़े

देश भर में यस बैंक संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. संकट के बीच महीने में सिर्फ पचास हजार निकालने का फरमान जारी किया गया है और बोर्ड को भंग कर दिया गया है. यस बैंक संकट के लिए कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है.

Advertisement
X
यस बैंक संकट में पी. चिंदबरम ने मोदी सरकार को घेरा (फाइल फोटो-PTI)
यस बैंक संकट में पी. चिंदबरम ने मोदी सरकार को घेरा (फाइल फोटो-PTI)

  • चिदंबरम ने पूछा- कैसे बढ़ गया लोन बुक?
  • संकट में यस बैंक, शेयर में भारी गिरावट

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने यस बैंक संकट के जरिए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. चिदंबरम ने आरोप लगाया कि एनडीए राज में बैड लोन में चार गुना इजाफा हुआ है. नोटबंदी ने हालात को और बिगाड़ दिया है. उन्होंने पूछा कि क्या यह सही है कि एसबीआई यस बैंक में निवेश का अवसर तलाश रही है? एसबीआई को यस बैंक में निवेश क्यों करना चाहिए?

पी. चिदंबरम ने कहा, 'वास्तविक डेट अब उपलब्ध हैं. मार्च 2014 के अंत में लोन 55,633 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2019 के अंत बढ़कर 2,41,499 करोड़ रुपया हो गया है. मार्च 2017 के अंत में यह आंकड़ा 1.48,675 रुपये था, जो बढ़कर मार्च 2019 के अंत में 2,41,499 हो गया. नोटबंदी के बाद लोन ने छलांग लगाई है.'

Advertisement

ट्विटर पर पी. चिंदबरम ने लिखा, 'मैं समझता हूं कि वित्त मंत्री ने यूपीए पर आरोप लगाते हुए एक बयान दिया है, अज्ञानता में जीने वाली सरकार के लिए यह सामान्य है, क्या वित्त मंत्री को मेरे द्वारा ट्वीट किए गए नंबरों की जानकारी है? अगर है, बताएं कि कैसे लोन बुक पांच साल में 55,633 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,41,499 करोड़ हो गया?'

Yes Bank पर RBI ने कसा शिकंजा, सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे ग्राहक

चिंदबरम ने की ये मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिंदबरम ने मांग की कि एसबीआई को यस बैंक का लोन बुक ले लेना चाहिए, चाहे वह एक रुपया का हो. लोन की वसूली करनी चाहिए और साथ ही जमाकर्ताओं को आश्वासन देना चाहिए कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा और वापस आ जाएगा.'

50 हजार निकासी की सीमा के बाद यस बैंक के ATM में आधी रात को मची मारामारी, पुलिस अलर्ट

क्या है मामला

देश के चौथा सबसे बड़ा निजी बैंक यस बैंक संकट में है. संकट से उबारने के लिए कल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कुछ कदमों का ऐलान किया तो बैंक के खाताधारकों में हड़कंप मच गया है. एक महीने के लिए बैंक से पचास हजार रुपये से ज्यादा रकम निकालने पर रोक लगा दी गई है. इससे एटीएम पर पैसा निकालने वालों की लंबी कतार लग गई है.

Advertisement

शेयर में भारी गिरावट

इस बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने कहा है कि खाताधारकों को डरने की जरुरत नहीं है. किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. उधर, इस खबर के बाद शहर-शहर यस बैंक के एटीएम पर पैसा निकालने के लिए अफरातफरी है. कई जगहों पर एटीएम में पैसे की किल्लत हो गई है. पूरे घटनाक्रम का असर यस बैंक के शेयर पर भी पड़ा है. यस बैंक के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
Advertisement