बंगाल में हिंसा का सिलसिला थम ही नहीं रहा. ताजा मामला बर्दवान का है. जहां बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के घर पर बम से हमला हुआ. इस हमले में पार्टी मंडल अध्यक्ष संजय दास बाल-बाल बचे. संजय दास के घर के आंगन में एक जिंदा देसी बम भी बरामद हुआ. इसके बाद गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बर्धमान में बीच सड़क प्रदर्शन किया और टायर जलाकर सड़क जाम किया.
इससे पहले उत्तर 24 परगना जिले में फेंके गए बम से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
यह घटना सोमवार की रात कनकिनारा इलाके के बरुईपारा में सामने आई. पीड़ितों को अपना समर्थक बताते हुए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थित गुंडों ने उन पर बम फेंका था. हालांकि, बीजेपी के बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह ने आरोपों से इनकार किया.
पुलिस ने कहा कि मारे गए दो लोगों की पहचान मोहम्मद मुख्तार व मोहम्मद हलीम के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि यह घटना तब हुई जब मुख्तार के परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे. पुलिस ने कहा कि हलीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुख्तार की अस्पताल में मौत हुई. पुलिस ने कहा कि मुख्तार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका दो अन्य के साथ अस्पताल में इलाज चल रहा है.