scorecardresearch
 

प. बंगाल: बस में बम विस्फोट, 7 जख्‍मी

पश्चिम बंगाल में रविवार को एक बस में हुए बम विस्फोट से कम से कम 7 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि विस्फोट जलपाईगुड़ी जिले में हुआ.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में रविवार को एक बस में हुए बम विस्फोट से कम से कम 7 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि विस्फोट जलपाईगुड़ी जिले में हुआ.

बम कम तीव्रता वाला बताया गया है. विस्फोट की घटना बंगाल-असम सीमा से करीब 8 किलोमीटर दूर जिले के बारोबिसा कस्बे में हुई. बस के एक होटल के सामने रुकने के तुरंत बाद विस्फोट हो गया. उस समय यात्री बस से उतर रहे थे.

जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक अमित जवालगी ने कहा, '7 लोग घायल हुए हैं. बस असम से भूटान जा रही थी. नेशनल लिबरेशन फोर्स ऑफ बंगाली ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.'

पुलिस को घटनास्थल से कुछ पर्चे मिले हैं, जिनमें अल्पज्ञात संगठन एनएलएफबी ने कहा है कि असम में बंगालियों की प्रताड़ना और हत्याओं का बदला लेने के लिए यह विस्फोट किया गया है.

शीर्ष पुलिस अधिकारी और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन के बारे में जवालगी तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं दे सके.

Advertisement
Advertisement