दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को गश्त कर रहे सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों द्वारा शक्तिशाली हैंड ग्रैनेड फेंके जाने के कारण 6 व्यक्ति घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आतंकवादियों ने मंगलवार को अनंतनाग जिले के लाल चौक से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर ग्रैनेड से हमला किया.'
अधिकारी ने आगे बताया, 'हमले में एक हेड कांस्टेबल और पांच आम नागरिक घायल हो गए तथा सेना के वाहन को भी नुकसान पहुंचा है.'
सभी घायलों को इलाज के लिए अनंतनाग के जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. विस्फोट के तुरंत बाद कस्बे के व्यस्ततम बाजार बंद हो गए. यातायात भी लगभग बंद सा हो गया.
अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है.