scorecardresearch
 

ममता को मंजूर नहीं EVM, बोलीं- नतीजा असली जनादेश नहीं, करेंगी आंदोलन

ममता ने कहा कि ईवीएम से मिला जनादेश लोगों का जनादेश नहीं है. उन्होंने कहा कि एक लाख ईवीएम मशीनें गायब हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान जिन मशीनों को बदला गया वो निष्पक्ष मतदान के लिए प्रोग्राम्ड नहीं थीं, वे ईवीएम एक खास पार्टी के लिए प्रोग्राम किए गए थे.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो-ANI)
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो-ANI)

लोकसभा चुनाव का शोर खत्म होने के बाद अब ममता बनर्जी पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा कर रही हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने सोमवार को पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों, विधायकों और मंत्रियों की बैठक की. लगभग 2 घंटे तक चली इस बैठक में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उभार को रोकने के लिए कई आंदोलनों की रुप रेखा तैयार की. ममता बनर्जी बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे का जवाब बांग्ला सांस्कृतिक पहचान को उभार कर देने की योजना बना रही हैं.

बांग्ला पहचान पर जोर

मीटिंग में ये तय हुआ है कि टीएमसी बंगाल के समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 200वीं जयंती पूरे राज्य में धूमधाम से मनाएगी. बता दें कि कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा टूट गई थी, इसे लेकर टीएमसी बीजेपी पर हमलावर थी. सोमवार की मीटिंग में ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बंगाल की सांस्कृतिक पहचान पर गर्व है. ममता ने कहा कि टीएमसी पूरे राज्य में सांस्कृतिक आंदोलन चलाएगी. उन्होंने कहा कि गांधी, अंबेडकर या फिर राजा राममोहन राय हों या बिरसा मुंडा इन सब पर हमें गर्व है.

Advertisement

ममता ने कहा सांस्कृतिक आंदोलन के लिए जय हिंद वाहिनी नाम की संस्था का गठन किया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अन्य संस्थाएं सागर से लेकर पहाड़ तक अभियान चलाएंगी.

EVM नहीं बैलट पेपर चाहिए

ममता बनर्जी ने कहा कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हम बैलट पेपर से मतदान चाहते हैं. उन्होंने लोकतंत्र बचाने के लिए बैलट पेपर को वापस लाने की मांग की. ममता बनर्जी ने कहा कि वह EVM के खिलाफ पूरे देश में दूसरे राजनीतिक दलों के सहयोग से घर-घर अभियान चलाएंगी. ममता ने कहा कि अमेरिका भी ईवीएम को अलविदा कह चुका है. उन्होंने कहा कि मात्र 2 फीसदी ईवीएम वैरीफाइड है जबकि 98 प्रतिशत ईवीएम वैरीफाइड नहीं है. ममता ने कहा कि ईवीएम से मिला जनादेश लोगों का जनादेश नहीं है. उन्होंने कहा कि एक लाख ईवीएम मशीनें गायब हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान जिन मशीनों को बदला गया वो निष्पक्ष मतदान के लिए प्रोग्राम्ड नहीं थीं, वे ईवीएम एक खास पार्टी के लिए प्रोग्राम किए गए थे. ममता ने कहा कि क्या उन्होंने ईवीएम मशीनें कुछ तरीके से प्रोग्राम्ड कर दी थी इसलिए वे 23 सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त थे. ममता ने कहा कि वे सभी पार्टियों से आग्रह करती हैं कि EVM पर एक कमेटी बननी चाहिए जो ऐसे मामलों की जांच करे.

Advertisement

जीडीपी पर सरकार को घेरा

ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव से पहले जीडीपी का आंकड़ा क्यों नहीं आया. अब ये साबित हो चुका है कि जीडीपी नीचे चली गई है. उन्होंने कहा कि वे जीडीपी के आंकड़े से खेल रहे हैं. ममता ने कहा कि टीएमसी जीडीपी के गिरते आंकड़ों पर राज्य के सभी ब्लॉक में प्रदर्शन करेगी.

जय श्रीराम पर रार जारी

पश्चिम बंगाल सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो राम के नारे का गलत और राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है. ममता ने कहा कि हम इसे जय सिया राम कहते हैं, हमारे नारे में राम और सीता हैं, गांधी जी पतित पावन सीता राम गाते थे, वे लोग जय श्रीराम के सही मायने को तोड़ मरोड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement