नोटबंदी के फैसले को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को दिल्ली में ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार काला धन के खिलाफ केवल बयानबाजी कर रही है और कोई ठोस एक्शन नहीं ले रही.
ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला केवल एक घोषणा भर है जिससे लोग भ्रमित हो सकें लेकिन इससे काले धन का पता लगाने में कोई मदद तो नहीं मिली उल्टे आम लोगों की मुसीबत और बढ़ गई.
ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार जो भी बोल रही है झूठ बोल रही है. अगर किसी के पास काला धन है तो ये काफी गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
ममता बनर्जी ने कहा कि वे अहम की लड़ाई नहीं लड़ रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वे सरकार से अपील करती हैं कि इस मामले पर लोगों की दिक्कतों पर ध्यान दे. ममता बनर्जी ने कहा कि ने चाहती हैं कि विपक्ष एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़े और समूचा विपक्ष इस मामले पर एक साथ दिख रहा है.