पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम इलाहाबाद के गंगा तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अग्नि को समर्पित कर दिया गया. सिंह के बड़े बेटे पुत्र अजय प्रताप सिंह ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.
राम विलास पासवान और सुबोध कांत सहाय सहित कई अन्य नेताओं ने पवित्र संगम पर अंत्येष्टि कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इससे पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इलाहाबाद स्थित सिंह के आवास पर जाकर दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन किए.
राजीव गांधी को सत्ता से बेदखल करने के बाद 1989 में केंद्र में पहली गैर कांग्रेसी गठबंधन सरकार बनाने वाले सिंह का गुरूवार को दिल्ली में निधन हो गया था. पिछले 17 सालों से कैंसर से पीड़ित 77 वर्षीय नेता ने अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उन्हें करीब छह महीने पूर्व भर्ती कराया गया था.