विशाखपट्टनम के पडेरु में असिस्टेंट एसपी के शशि कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. आईपीएस अफसर के शरीर पर गोलियां लगने के निशान देखे गए हैं.
हालांकि अधिकारी अभी तक पुष्टि नहीं कर सके हैं कि आईपीएस अफसर ने सुसाइड किया है या फिर यह हत्या का मामला है.
Vishakhapatnam: Paderu assistant SP K Sasi Kumar found dead under mysterious circumstances. pic.twitter.com/txiYcrtuRc
— ANI (@ANI_news) June 16, 2016
के. शशि कुमार 2012 बैच के आईपीएस अफसर थे. पडेरु में उनकी दूसरी पोस्टिंग हुई है. वह मंदिर में खून से लथपथ हालत में पाए गए. जहां से उनको पडेरु अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने शशि कुमार को मृत घोषित कर दिया.