scorecardresearch
 

03 मार्च, 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

10:18PM दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगीः बीएसईएस
आजतक स्टिंग ऑपरेशन रंगे हाथ का असर. बीएसईएस ने जारी किया बयान- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं होगा.

09:56PM टीआरएस का कांग्रेस में विलय नहीं: के चंद्रशेखर राव
के चंद्रशेखर राव ने कहा- टीआरएस का कांग्रेस में विलय नहीं. अन्य दलों से तालमेल के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित. इस फैसले पर टीआरएस में कोई मतभेद नहीं.

रोहित शेखर को गले से लगाया एनडी तिवारी ने
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी ने पूर्व मंत्री शेर सिंह की बेटी उज्जवला शर्मा के साथ अपने संबंधों को स्वीकार करते हुए माना कि उज्जवला का बेटा रोहित शेखर उनका जैविक बेटा है. इतना ही नहीं एन डी तिवारी ने रोहित को गले से भी लगाया.

Advertisement

08:35PM ऑपरेशन रंगे हाथः बिजलीघर में घूसखोरी का बोलबाला
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन रंगे हाथ में खुलासा, बिजलीघर में घूसखोरी का बोलबाला. घूस दीजिए, मीटर लगाने की जरूरत नहीं. कॉरपोरेटिव सोसायटी में भी ली जाती है घूस.

8:20PM आज तक का ऑपरेशन रंगे हाथ: कॉपरेटिव सोसायटी में भी ली जाती है घूस

8:16PM आज तक का ऑपरेशन रंगे हाथ: अफसर ने 10 हजार रुपये लेकर टैक्स कम किया

8:11PM 'केजरीवाल के समय में भी हो रहा था रिश्वत का खेल'
दिल्ली के एक डीएम का स्टिंग, स्टिंग में कहा- केजरीवाल के समय में भी हो रहा था रिश्वत का खेल, केजरीवाल के वक्त में रिश्वत का रेट डबल था. 

8:04PM ऑपरेशन रंगे हाथ: बिक्री कर विभाग में रिश्वत का बोलबाला
आज तक का ऑपरेशन रंगे हाथ: दिल्ली में रिश्वत का खेल बेनकाब, कैमरे पर रिश्वत लेते पकड़े गए कई अफसर, बिक्री कर विभाग में रिश्वत का बोलबाला, जल बोर्ड में भी घूस का खेल जारी.

06:54PM आरबीआई ने करेंसी नोटों की बदलने का समय बढ़ाया
आरबीआई ने करेंसी नोटों की बदलने का समय बढ़ाया. अब 1 जनवरी 2015 तक बदले जा सकेंगे 2005 से पहले के नोट.

06:51PM सोनिया गांधी के डिनर में नहीं जाएंगे जगदंबिका पाल!
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जगदंबिका पाल सोनिया गांधी के डिनर में नहीं जाएंगे. पार्टी से नाराज हैं जबदंबिका पाल. सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं को डिनर पर बुलाया था. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि जगदंबिका पाल पार्टी से नाराज हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इन खबरों का खंडन करते हुए जगदंबिका पाल ने कहा था कि वो कांग्रेस पार्टी से जुड़ें रहेंगे.

Advertisement

05:31 PM एनडी तिवारी ने कहा, रोहित का चेहरा मुझसे मिलता है

05:30 PM मुझे और मेरी मां को सम्मान मिलना चाहिए: रोहित शेखर

05:29 PM एनडी तिवारी ने रोहित शेखर को अपना बेटा माना

04:40PM बंबई शेयर बाजारः सेंसेक्स 173 अंक गिरकर बंद
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 173 अंक गिरकर 20,946.65 अंक पर बंद.

04:30PM लखनऊ पुलिस सुब्रत राय को लेकर दिल्ली के लिए रवाना
निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपये वापस नहीं लौटाने के मामले में लखनऊ पुलिस सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय को साथ लेकर सुप्रीम कोर्ट में पेश करने के लिए दिल्ली रवाना.

04:13PM नकारात्मक राजनीति से नहीं होगा देश का भलाः मोदी
नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नकारात्मक राजनीति से देश का भला नहीं होगा.

03:50PM अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए
AAP नेता अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए. आगरा के पास रोड शो के दौरान दिखाए गए काले झंडे. मोदी समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन.

03:40PM ऑडिट में सहयोग नहीं कर रही हैं बिजली कंपनियां: CAG
CAG ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की. कहा- 'ऑडिट में सहयोग नहीं कर रही हैं बिजली कंपनियां.'

03:36PM मोदी के खिलाफ याचिका पटियाला हाउस कोर्ट में खारिज
नरेंद्र मोदी के खिलाफ याचिका पटियाला हाउस कोर्ट में खारिज. पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार ने दी थी अर्जी.

Advertisement

Tech It Easy: ये है एंड्रॉयड की दुनिया का सबसे बड़ा धोखा!
एंड्रॉयड फोन के तमाम Memory Cleaner, Memory Booster और Battery Saver Apps बेकार और फालतू हैं. न सिर्फ फालतू हैं, बल्कि इनका इस्तेमाल करने से कई बार आपको फायदे के बजाए नुकसान हो सकता है. अब सवाल ये है कि फिर क्यों लाखों लोग गूगल प्ले स्टोर से इन Apps को न सिर्फ डाउनलोड करते हैं, बल्कि इसे शानदार भी बताते हैं?

03:16 PM नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर रैली पर बोले नीतीश कुमार- नहीं था कोई शो

03:05PM लोकपाल सर्च कमिटी से हटे के टी थॉमस
लोकपाल सर्च कमेटी पर केंद्र सरकार को झटका. के टी थॉमस ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी. के टी थॉमस सर्च कमिटी से हटे. 

03:00PM राज ठाकरे और नितिन गडकरी की मुलाकातः सूत्र
राज ठाकरे और नितिन गडकरी की मुलाकात. सूत्रों के हवाले से खबर. गोपनीय जगह पर चल रही है बैठक.

02:35PM विपक्ष का एजेंडा मोदी का विनाशः नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज देश की राजनीति दो खेमे में बंटी. मैं कहता हूं महंगाई रोको, विरोधी कहते हैं मोदी रोको. विपक्ष का एजेंडा मोदी का विनाश करना है.'

02:26PM आतंकियों के लिए स्वर्ग बना बिहारः नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आतंकवादियों के लिए बिहार अब स्वर्ग जैसा हो गया है. इसके लिए बिहार सरकार की वोटबैंक की राजनीति जिम्मेदार है. आतंकियों पर नरम है राज्य सरकार.'

Advertisement

02:22PM विकास के झूठे दावे करती है बिहार सरकारः नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बिहार की हालत देखकर पीड़ा होती है. बिहार में बिजली आना खबर है, जाना खबर नहीं. 2012 में 8.50 लाख लोगों ने बेरोजगारी का निबंधन कराया. मगर सिर्फ 2000 लोगों को रोजगार मिला. विकास के झूठे दावे करती है बिहार सरकार.'

02:15PM नीतीश कुमार पर नरेंद्र मोदी का निशाना
बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर नरेंद्र मोदी का हमला. कहा- 'बंद कमरे में हंसकर मिलते हैं पर साथ फोटो खिंचाने से डरते हैं. लोकतंत्र में ढोंग की कोई जगह नहीं है. NDA छोड़ने के बाद पासवान जब भी मिले दिल से मिले.'

02:10PM तीसरा मोर्चा कांग्रेस की मदद करता हैः नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं देश की समस्याओं का हल खोज रहा हूं और विरोधी मेरा हल ढूंढ रहे हैं. चुनाव आते ही तीसरे मोर्चे के लोग आते हैं. तीसरा मोर्चा कांग्रेस की मदद करता है.'

02:03PM अगला दशक पिछड़ों और दलितों काः नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी 'बीजेपी ने पिछड़ी जाति के नेता पीएम उम्मीदवार घोषित कर सबको चौंक दिया. बीजेपी को बनिए-ब्राहम्ण की पार्टी करने वाले चौंक गए हैं. अगला दशक पिछड़ों और दलितों का होगा. NDA का कुनबा बढ़ रहा है.'

01:55PM बिहार ने शांति, एकता और भाईचारे का संदेश दियाः नरेंद्र मोदी
मुजफ्फरपुर रैली में नरेंद्र मोदी ने पटना बम धमाकों का जिक्र किया. कहा-  राजनीतिक द्वेष के कारण पटना में बेकसूर मारे गए. बम धमाकों से लोकतंत्र के सीने पर घाव लगे. पर बिहार की जनता ठान लिया. बिहार ने शांति, एकता और भाईचारे का संदेश दिया. मैं बिहार के लोगों को नमन करता हूं. बेगुनाहों को क्यों मारा जा रहा है? मुझे सुरक्षा मिले या ना मिले, बेकसूर नहीं मारे जाए.

Advertisement

01:53PM मोदी की रैली में नहीं पहुंचे बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता
बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मोदी की रैली में नहीं पहुंचे. सीपी ठाकुर, अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह और चंद्रमोहन राय मोदी की रैली में नहीं मौजूद. ये नेता एलजेपी के साथ गठबंधन की वजह से नाराज बताए जा रहे हैं.

01:40PM देश में नरेंद्र मोदी की आंधी हैः रामविलास पासवान
रामविलास पासवान ने कहा, 'देश में नरेंद्र मोदी की आंधी है. कल तक नीतीश कुमार और लालू यादव मेरी तारीफ करते थे. गठबंधन नहीं हुआ तो आज गाली देते हैं. रामविलास पासवान इनके गठबंधन में था तो अच्छा था लेकिन अब खराब हो गया है. मैं कहता हूं कि जिंदगी जियो तो सम्मान के साथ जियो. हमारे नेताओं का निरादर किया जाता है. बीजेपी गठबंधन के धर्म को जितना निभाती है उतना कोई नहीं निभाता.'

01:20PM मुजफ्फरपुरः मंच पर पहुंचे नरेंद्र मोदी
बिहार के मुजफ्फरपुर में नरेंद्र मोदी की रैली. मंच पर पहुंचे नरेंद्र मोदी. मंच पर रामविलास पासवान, जयनारायण निषाद और उप्रेंद्र कुशवाहा भी मौजूद.

01:00PM JMM चीफ शिबू सोरेन के भाई लालू सोरेन तृणमूल में शामिल

12:50PM भारत सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ PIL खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए दिए जाने वाले विज्ञापनों के नियमन के लिए दिशा निर्देश तय करने संबंधी एक जनहित याचिका पर गौर करने से किया इनकार.

Advertisement

12:18PM नीतीश को झटका, देवेश चंद्र ठाकुर का जेडीयू से इस्तीफा
जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर का विधान परिषद से इस्तीफा. जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा.

12:10PM कांग्रेस से गठबंधन का सवाल ही नहीं: शरद यादव
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कांग्रेस से गठबंधन से इनकार किया. कहा- हम तीसरे मोर्चे को मजबूत करेंगे.

11:30AM एनडी तिवारी ने रोहित शेखर को अपना बेटा माना
एनडी तिवारी ने रोहित शेखर को अपना बेटा माना. दो दिन पहले हाइकोर्ट में अर्जी खारिज होने के बाद हुए मजबूर. बेटे को घर पर बुलाकर की मुलाकात.

11:15AM पाकिस्तान: इस्लामाबाद कोर्ट में आत्मघाती हमला
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला हुआ है. अभी तक 11 लोगों के मरने की खबर है.

Oscar 2014: '12 इयर्स..' बनीं बेस्ट फिल्म, 'ग्रैविटी' को 7 अवार्ड
साल 2014 के लिए हॉलीवुड के मशहूर ऑस्कर अवार्ड का ऐलान हो गया है. 86वें ऑस्कर अवार्ड में 'ग्रैविटी' फिल्म को बोलबाला रहा. इस फिल्म ने कुल 7 अवार्ड पर कब्जा जमाया. '12 इयर्स ए स्लेव' को इस साल के बेस्ट फिल्म के अवार्ड ने नवाजा गया. वहीं 'ग्रैविटी' के लिए अल्फोंजो क्यूरोन को बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड मिला. 'ब्लू जैसमिन' में बेहतरीन अभिनय के लिए केट ब्लेनचेट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया वहीं मैथ्यू मैकनॉघी 'डलास बायार्स क्लब' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए.

10:00AM सत्ता के लिए नीतीश कुछ भी कर सकते हैं: शिवानंद तिवारी
जेडीयू के पूर्व नेता शिवानंद तिवारी का नीतीश कुमार पर हमला. कहा- 'बिहार के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वो सिद्धांतों के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकते हैं पर सच तो यह है कि वे सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.'

ट्विटर पर वायरल हुई ऑस्कर की होस्ट एलेन डीजेनरेस की 'सेल्फी'

Oscar 2014: 'द ग्रेट गेट्सबे' को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवार्ड
जेनिफर गार्नर और बेनेडिक्ट कम्बरबेच ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवार्ड के विजेता का ऐलान किया. फिल्म 'द ग्रेट गेट्सबे' ने जीता अवार्ड.

Oscar 2014: 'ग्रैविटी' को बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवार्ड

Oscar 2014: ग्रैविटी को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवार्ड
एमानुएल ल्यूबेजकी को फिल्म 'ग्रैविटी' के लिए बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवार्ड मिला.

08:50AM Oscar 2014: लूपिता न्योंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवार्ड
फिल्म 12 इयर्स ए स्लेव के लिए लूपिता न्योंग को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के ऑस्कर से नवाजा गया. क्रिस्टोफर वाल्ट्ज ने किया नाम का ऐलान.

08:50AM Oscar 2014: 'ग्रैविटी' को बेस्ट साउंड एडिटिंग अवार्ड

08:45AM Oscar 2014: 'ग्रैविटी' को बेस्ट साउंड मिक्सिंग अवार्ड

08:30AM Oscar 2014: 'द ग्रेट ब्यूटी' को बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म अवार्ड

08:20AM Oscar 2014: '20 फीट फ्रॉम स्टारडम' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर अवार्ड
ब्रेडली कूपर ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर अवार्ड की घोषणा की. फिल्म '20 फीट फ्रॉम स्टारडम' को मिला अवार्ड.

08:15AM Oscar 2014: द लेडी इन नंबर... को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट सबजेक्ट)

08:10AM Oscar 2014: 'हीलियम' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म अवार्ड

07:55AM Oscar 2014: ग्रैविटी को बेस्ट विजुअल इफैक्टस अवार्ड

07:50AM Oscar 2014: 'मिस्टर हुबलोट' को बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म अवार्ड

07:47AM Oscar 2014: बेस्ट अनिमेटेड फिल्म बना 'फ्रोजन'

07:40AM Oscar 2014: 'डलास बायर्स क्लब' को बेस्ट मेकअप अवार्ड
एड्रियूथा ली और रॉबिन मैथ्यूज को फिल्म 'डलास बायर्स क्लब' के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग अवार्ड. सैमुअल एल जैक्सन और नाओमी वाट्स ने दिया अवार्ड.

07:30AM Oscar 2014: कैथरीन मार्टिन को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवार्ड
फिल्म 'द ग्रेट गेट्सबे' के लिए कैथरीन मार्टिन को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड मिला. सैमुअल एल जैक्सन और नाओमी वाट्स ने दिया अवार्ड.

07:23AM Oscar 2014: जेरड लेटो को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता अवार्ड
जेरड लेटो को फिल्म 'डलास बायर्स क्लब' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता मिला. अभिनेत्री एना हैथवे ने दिया अवार्ड.

12:20 AM एशिया कप: पाकिस्‍तान ने भारत को एक विकेट से हराया
अफरीदी के लगातार दो सिक्सर ने भारत की गिरफ्त से खींचा मैच. एक विकेट से जीता पाकिस्तान, एशिया कप में अब समीकरणों पर टिकी भारत की उम्मीद.

12:15 AM कैबिनेट में अटका राहुल गांधी का भ्रष्टाचार विरोधी बिल
कैबिनेट में अटका राहुल का भ्रष्टाचार विरोधी बिल. अध्यादेश के पक्ष में नहीं थे राष्ट्रपति, जाट आरक्षण को मिली मंजूरी.

12:10 AM नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं अरविंद केजरीवाल
मोदी बनाम केजरीवाल भिड़ंत के संकेत. मनीष सिसोदिया ने कहा- वाराणसी से मोदी खड़े हुए तो केजरीवाल भी भर सकते हैं पर्चा.

12:07 AM मुलायम की ललकार पर मोदी ने कहा, मुलायम ने मान ली हार
मुलायम-मोदी में जुबानी जंग, मुलायम ने कहा- भीड़ नहीं विकास से करो मुकाबला. मोदी का पलटवार कहा- मुलायम ने मान ली हार.

12:02 AM सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के समर्थन में आए बॉलीवुड के कई सितारे
सुब्रत रॉय के समर्थन में आए बॉलीवुड के कई सितारे, मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर सहारा प्रमुख को बताया देशभक्त. निवेशकों का पैसा ना लौटाने के मामले में गिरफ्तार हैं सुब्रत रॉय.

Advertisement
Advertisement