उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी के गुजरात में अगर मुसलमान उनका सपोर्ट नहीं करेंगे तो तेजाब से जला दिए जाएंगे. इसलिए मजबूरन वे उनके साथ हैं.
गौरतलब है कि रविवार को समाजवादी पार्टी की सरकार की आलोचना करते हुए लखनऊ रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनके गुजरात में पिछले 10 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. इस पर आजम खान बोले, गुजरात में दंगे कैसे हो सकते हैं. वहां कोई मोदी को वोट कैसे नहीं देगा. अगर कोई ऐसा करेगा, तो उसे तेजाब से जला नहीं दिया जाएगा. अगर मुसलमानों को गुजरात में रहना है, तो मोदी को वोट देना ही होगा.
मुजफ्फरनगर में दंगे करवाए मोदी के लोगों ने
आजम खान ने कहा कि मोदी पूरे देश को गुजरात बना देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिये मुजफ्फरनगर तथा अन्य इलाकों में दंगा मोदी के लोगों ने कराया था. खान ने कहा कि मोदी की कल लखनऊ में हुई रैली फ्लॉप साबित हुई. उन्होंने कहा कि मोदी ने रैली में मेरी भैंसों की बातें कीं. इससे पता चलता है कि उनमें नेतागीरी की क्षमता नहीं है.
पछतावा है तो बीजेपी बनवा दे बाबरी मस्जिद
राजनाथ के मुसलमानों से माफी के मसले पर आजम खान बोले, बीजेपी को अगर वाकई अपने किए का पछतावा है तो उसे अयोध्या में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन फासीवादी लोगों का कोई भरोसा नहीं है. अगर उन्हें यकीन पैदा करना है तो मस्जिद बनवाएं. बाकी हम कुंभ का काम देख ही रहे हैं.
मुलायम देश के सबसे सेकुलर नेता
नगर विकास मंत्री ने हाल में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रस्तावित दौरे का विरोध किए जाने को दुखद करार देते हुए कहा कि विरोध करने वालों को यह बताना चाहिए कि उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगा प्रभावित लोगों के लिए क्या किया. उन्होंने दावा किया कि यादव देश के सबसे धर्मनिरपेक्ष राजनेता हैं. अगर वह धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं तो फिर किसी राजनेता में यह गुण नहीं है.