scorecardresearch
 

के. चंद्रशेखर राव ने कहा, टीआरएस का नहीं होगा कांग्रेस में विलय

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय की संभावना से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
के. चंद्रशेखर राव
के. चंद्रशेखर राव

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय की संभावना से इनकार कर दिया है.

हैदराबाद में टीआरएस की मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि कांग्रेस में विलय न करने का यह फैसला पार्टी ने एकमत होकर लिया है.

केसीआर के नाम से चर्चित राव ने कहा कि टीआरएस के 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई थी, जिसे कांग्रेस समेत किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन पर विचार करना था. उन्होंने कहा, 'मुझे कई चिट्ठियां और एसएमएस मिले, जिनमें अनुरोध किया गया कि टीआरएस का विलय कांग्रेस में न किया जाए.'

हालांकि राव ने आम चुनाव के बाद उभरने वाले अपने सभी विकल्प खुले छोड़ रखे हैं. उन्होंने कहा, 'चुनाव के बाद हमारे सभी सांसद केंद्र में कांग्रेस की सरकार को समर्थन दे सकते हैं.'

राव ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले यह वादा किया था कि अगर कांग्रेस तेलंगाना के गठन की घोषणा करती है, तो टीआरएस का कांग्रेस में विलय कर दिया जाएगा. इसके बावजूद उन्होंने अपने ताजा रुख को राजनीतिक अवसरवाद मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने बिना किसी शर्त के तेलंगाना के गठन की मांग की थी, जबकि इसके गठन में कई शर्तें थोप दी गई हैं.'

Advertisement

केसीआर ने आरोप लगाए कि केंद्र सरकार ने तेलंगाना के गठन पर उनकी पार्टी की किसी भी मांग पर गंभीरता से गौर नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनकी पार्टी के नेताओं ने 'मिसगाइड' कर दिया.

चाहे जो भी हो, अब तेलंगाना देश का 29वां राज्य बनने की दिशा में बढ़ रहा है. साथ ही तेलंगाना के गठन का तोहफा देकर कांग्रेस इस मुद्दे को अगले लोकसभा चुनाव में भुनाने को तैयार बैठी है.

Advertisement
Advertisement