11:10 PM राधे मां नांदेड़ से औरंगाबाद के लिए निकली, इसके बाद जाएंगी मुंबई
11:00 PM रोड रेज की घटना के बाद क्रिकेटर वसीम अकरम को सुरक्षा मुहैया कराई गई
10:45 PM हाफिज सईद ने बॉलीवुड फिल्म फैंटम पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोर्ट का रुख किया
10:30 PM महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में माओवादियों के ठिकाने का पता चला, भारी मात्रा में हथियार बरामद
10:15 PM नेपाल में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके
10:00 PM 29 नवंबर से पहले पूरा हो जाएगा बिहार चुनाव: मुख्य चुनाव आयुक्त
09:40 PM जम्मू कश्मीर के तंगधार में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल
09:20 PM 16 और 17 अगस्त को पीएम मोदी का UAE दौरा संभव
09:17 PM सूत्र: दो दिन के UAE दौरे पर जा सकते हैं PM मोदी
09:05 PM गुजरात के कच्छ से पाकिस्तानी नाव बरामद
08:55 PM लुईस बर्जर केस: हवाला एजेंट रायचंद सोनी ने बयान दर्ज कराया
08:30 PM गृहमंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं सभी खुफिया प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक
08:15 PM व्यापम घोटाला: CBI ने शनिवार को पांच FIR दर्ज किए
08:08 PM अफसोस है कि CPA की बैठक में पाकिस्तान ने J&K के स्पीकर को नहीं बुलाया: फारुख अब्दुल्ला
08:00 PM मैं जानना चाहता हूं कि मुझ पर लगने वाले आरोपों की पटकथा कौन लिखता है: कुमार विश्वास
07:45 PM इसी किस्म के आरोप मुझ पर पहले भी लगे हैं और गलत साबित हुए हैं: कुमार विश्वास
07:30 PM हमने बिहार चुनाव को लेकर किसी असुविधा के लिए राज्य में एक कॉल सेंटर बनाया है: नसीम जैदी, CEC
07:20 PM अमित शाह और पप्पू यादव के बीच आधे घंटे तक चली बातचीत
07:12 PM दिल्ली एयरपोर्ट पर पप्पू यादव से मिले अमित शाह
07:05 PM दिल्ली: नैफेड ने LG को लिखा पत्र, दिल्ली सरकार नहीं खरीदना चाहती प्याज
07:00 PM बिहार: 9 अगस्त को प्रधानमंत्री के दौरे के लिए गया में पूरी हुईं तैयारियां
06:51PM असम में आतंकी गिरफ्तार, एक पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद
06:48PM PM मोदी की रैली के विरोध में माओवादियों ने किया बंद का ऐलान
06:20 PM अगर खिलाड़ी अपनी भूमिका ठीक से निभाते हैं तो हम जरूर सफल होंगे: संजय बांगड़
06:10 PM पश्चिम बंगाल: 24 परगना मेें एक जूट मिल में आग, मौके पर पहुंची 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
06:00 PM दुष्प्रचार से न तो डरेंगे न ही पीछे हटेंगे: कुमार विश्वास
05:50 PM बिहार की जनता की सेवा का मौका मिलने पर खुश हूं: रामनाथ कोविंद
05:45 PM हमें उम्मीद है हम मानसून सत्र में GST बिल पारित करा लेंगे: प्रकाश जावड़ेकर
05:40 PM शत्रुघ्न सिन्हा गलत ट्रैक पर हैं: प्रकाश जावड़ेकर
05:30 PM नीतीश का मोदी पर हमला, 'जाति सच्चाई है लेकिन जातिवाद गलत'
04:10PM एशेज: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में हराया
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 78 रनों से हराकर एशेज सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की
04:03PM नए राज्यपाल की नियुक्ति से नाराज हैं बिहार के CM नीतीश: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, रामनाथ कोविंद को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की है.
04:01PM दिल्ली के विवेक विहार में बिजनेसमैन से 9 लाख की लूट
03:59PM लोकसभा अध्यक्ष से मिलेंगी DCW चीफ स्वाति मालीवाल
DCW चीफ स्वाति मालीवाल शनिवार शाम 4 बजे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात करेंगी.
03:23PM AAP नेता कुमार विश्वास के खिलाफ महिला ने दर्ज कराई शिकायत
दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में एक महिला ने AAP नेता कुमार विश्वास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
03:12PM निराधार आरोपों से दुखी हैं राधे मां: संजीव गुप्ता, सहायक
02:54PM स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत में घुसपैठ की फिराक में करीब 40 आतंकी
सुरक्षा एजेंसियों ने चेताया है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले करीब 40 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. इसके चलते सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
02:48PM जम्मू कश्मीर: आतंकी नवेद की मदद करने वाला शख्स हिरासत में
02:07PM राष्ट्रपति ने बिहार और हिमाचल प्रदेश के राज्यपालों की नियुक्ति की
राष्ट्रपति ने रामनाथ कोविंद को बिहार और आचार्य देवव्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है.
01:47PM दिल्ली: नीतीश कुमार के कार्यक्रम में नारेबाजी और हंगामा
दिल्ली में बिहार फाउंडेशन की लॉन्चिंग के लिए आए थे नीतीश कुमार. कार्यक्रम के दौरान अचानक हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई.
Bihar CM Nitish Kumar at the launch of "Bihar Foundation - Delhi Chapter" pic.twitter.com/EwNsUce0wi
— ANI (@ANI_news) August 8, 2015
01:38PM यमुना के कायाकल्प के लिए चलेगा केंद्र और दिल्ली सरकार का साझा अभियान
Yamuna River ke acche dinn aa gaye hain: Uma Bharti pic.twitter.com/FkOo0WmBbQ
— ANI (@ANI_news) August 8, 2015
Was concerned about Yamuna river so met Delhi CM about that, road map to clean the river up will be created in 45 days: Uma Bharti
— ANI (@ANI_news) August 8, 2015
01:08PM दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मिलीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती
Minister of Water Resources Uma Bharti meets Delhi CM Arvind Kejriwal. Meeting underway.
— ANI (@ANI_news) August 8, 2015
12:56PM राधे मां को अखाड़ा परिषद से हटा दिया गया है, उन्हें जेल भेजा जाए: महंत ज्ञानदास
महंत ज्ञानदास ने कहा कि राधे मां को अखाड़ा परिषद से हटा दिया गया है, उन्हें जल्द से जल्द जेल भेजा जाए.
12:52PM अकेले में राहुल गांधी को मनहूस कहते हैं सभी कांग्रेसी: कैलाश विजयवर्गीय
12:50PM राधे मां में नजर आता है देवी का रूप: सुभाष घई
सुभाष घई ने फेसबुक पर लिखा है कि वैष्णो देवी का भक्त होने के चलते वह और उनकी पत्नी दोनों की राधे मां पर आस्था है और वह उन्हें पूजते हैं. उनमें कोई भी खराबी नहीं है.
12:35PM यूपी के बिना मुंबई में कोई मूवी नहीं चल सकती: अखिलेश यादव
यूपी के CM अखिलेश यादव ने कहा है कि बिना यूपी के मुंबई की कोई फिल्म नहीं बन सकती और न ही यूपी के बिना कोई प्रधानमंत्री बन सकता.
UP ke bina Bombay ki koi movie nahi chal sakti, aur UP ke bina Delhi mai koi Pradhaan Mantri nahi ban sakta: UP CM pic.twitter.com/rIUgdYSCHw
— ANI (@ANI_news) August 8, 2015
12:20PM पाकिस्तान में फंसी गीता को भारत लाने की कोशिश जारी: सुषमा
We are completing the necessary formalities to bring Gita back to India.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 8, 2015
With these details, please help locate Gita's family.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 8, 2015
12:08PM ईरान में एक भारतीय नागरिक हिरासत में लिया गया, सुषमा स्वराज ने मांगी जानकारी
@Indiatoday - I have watched your report on detention of an Indian national Sushil in Iran. Please give details. We promise all help.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 8, 2015
12:06PM TMC के साथ झड़प में यूथ कांग्रेस के नेता की हत्या, दो गिरफ्तार
मामले की जांच कर रही पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस की यूथ विंग ने हड़ताल का ऐलान किया है.
11:36AM कोलकाता में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की छत गिरी, एक की मौत
11:30AM BCCI से 100 करोड़ मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों का दाऊद गैंग से कोई नाता नहीं हैं.
11:19AM ओडिशा में क्राइम ब्रांच ने संत सारथी बाबा को गिरफ्तार किया
सारथी बाबा पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगे हैं. पुलिस बाबा को कोर्ट में पेश करेगी.
11:17AM बिहार फाउंडेशन की लॉन्चिंग के लिए दिल्ली पहुंचे CM नीतीश कुमार
Bihar CM Nitish Kumar arrives in Delhi, will launch "Bihar Foundation - Delhi Chapter" pic.twitter.com/f7YqxGfklA
— ANI (@ANI_news) August 8, 2015
10:41AM उधमपुर के खेरी इलाके में भूस्खलन के चलते हाइवे बंद
Jammu-Srinagar highway blocked due to a landslide in Kheri (Udhampur) earlier today. pic.twitter.com/8taqMxbuoX
— ANI (@ANI_news) August 8, 2015
09:55 AM हिमाचल के मंडी में बादल फटा, चार बसें बह गईं
हिमाचल के मंडी में बादल फटा, चार बसें बह गई. काफी नुकसान की आशंका, बस स्टैंड पर पानी भरा, बचाव के लिए लोग छतों पर पहुंचे
09:45 AM औरंगाबाद से नांदेड़ पहुंची राधे मां
09:40 AM DG ISI के ट्वीट पर शिवसेना ने सामना में लिखा, पाकिस्तान की जुबान खींचनी होगी
09:20 AM मुंबई लोकल में लड़की से छेड़छाड़
मुंबई लोकल के लेडीज कोच में 22 साल की एमबीए छात्रा से छेड़छाड़ हुई
09:05 AM भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे ब्लॉक
भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे ब्लॉक, अमरनाथ यात्रा रुकी
08:50 AM बांग्लादेश समुद्री पुलिस ने 42 मछुआरों को हिरासत में लिया
08:30 AM हरियाणा में दीवार गिरने से 11 श्रमिकों की मौत, 12 जख्मी
08:20 AM मैं कुछ नहीं बोलुंगी, मेरा न्याय ऊपरवाला करेगा: राधे मां
08:13 AM पुणे में मालवाणी के निकट एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, ट्रैफिक ठप
08:00 AM कौशांबी: तेज रफ्तार बोलेरो और ऑटो की टक्कर 5 की मौत 4 घायल
7:32AM औरंगाबाद से नांदेड़ से लिए निकलीं राधे मां
6:55 दक्षिणी यमन में बारूदी सुरंग विस्फोटों में 17 लोगों की मौत
यमन के दक्षिणी लाहज प्रांत में शिया हुथी विद्रोहियों की ओर
से लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से 17 नागरिकों
की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
06:30 AM पत्नी की खराब तबीयत की वजह से ओडिशा का दौरा रद्द कर दिल्ली लौटे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी की तबीयत अचानक खराब. दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा है इलाज. ओडिशा का दौरा रद्द कर दिल्ली लौटे महामहिम ने हॉस्पिटल पहुंचकर जाना हाल.
6:00AM काबुल: पुलिस एकेडमी के पास आत्मघाती बम धमाके में अब तक 27 लोगों की मौत
इस वजह से रैंप वॉक से पहले घबरा जाती हैं रिचा चड्ढा...
अपने बच्चों के साथ जरूर देखें ये 5 फिल्म, बहुत कुछ सिखाएंगी ये फिल्में
12:03PM बिहार: रैली से पहले गया में PM मोदी के पोस्टर फाड़े गए
12:00AM अफगानिस्तान में पुलिस एकेडमी के पास आत्मघाती बम धमाका, 25 लोगों की मौत