देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:46PM अफगानिस्तान में पुलिस एकेडमी के पास आत्मघाती बम धमाका, 25 लोगों की मौत
आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से खुद को उड़ा लिया जिसमें करीब 20 कैडेट्स समेत 25 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.
11:34PM अलकायदा से जुड़े समूह ने ली ब्लॉगर निलॉय नील की हत्या की जिम्मेदारी
11:14PM अफगानिस्तान: पुलिस एकेडमी के पास आत्मघाती हमले में 20 कैडेट्स की मौत
10:21PM अफगानिस्तान: राजधानी काबुल में आत्मघाती बम धमाका, पुलिस एकेडमी को बनाया निशाना
राजधानी काबुल में आत्मघाती हमलावर ने बम से खुद को उड़ाकर धमाका किया. पुलिस एकेडमी को बनाया निशाना.
09:42PM दिल्ली: राष्ट्रपति की पत्नी की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती
पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पुरी का दौरा रद्द कर दिया है. उनकी पत्नी को दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
09:40PM भारतीय एयरफोर्स ने लेह में फंसे 21 ब्रिटिश और एक फ्रांसीसी नागरिक को बचाया
Indian Air Force helicopters from Leh rescued 21 British Nationals and 1 French national on 6th & 7th August (Source: IAF)
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
09:32PM महामंडलेश्वर बनाए जाने पर घिरे सचिन दत्ता के घर विजिलेंस का छापा
महामंडलेश्वर बनाए जाने पर घिरे सचिन दत्ता के घर विजिलेंस का छापा. बिजली का कनेक्शन काटा. शराब कारोबारी से बना था महामंडलेश्वर.
09:20PM दिल्ली: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से मिलीं राजस्थान की CM वसुंधरा राजे
Delhi: Rajasthan CM Vasundhara Raje met Union Minister Mahesh Sharma, earlier today. pic.twitter.com/0puIHAkLzL
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
08:58PM PM नरेंद्र मोदी एक नौसिखिए भविष्यवक्ता हैं: पी. चिदंबरम
08:37PM जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक जवान घायल
पुंछ सेक्टर पर हुई फायरिंग में एक जवान के घायल होने की सूचना है. फायरिंग में कुछ घर भी तबाह हो गए हैं.
08:09PM तालिबान प्रमुख मुल्ला उमर की मौत पाकिस्तान में नहीं हुई: रक्षा मंत्रालय
07:59PM तकनीकी खराबी की वजह से रायपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
ढाका से मस्कट जा रही फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते रायपुर में उतारना पड़ा.
07:14PM हम PAK की जमीन पर कब्जा नहीं, अमन चाहते हैं: फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग कब तक सहन करेंगे.
Kab tak J&K ke log qurbaaniyan de? kab tak sehen kare? Hum Pak ki zameen par kabja nahi karna chahte, sirf aman chahte hain: Farooq Abdullah
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
06:55PM जम्मू कश्मीर: त्राल में दो युवकों ने पुलिस की बंदूक छीनने की कोशिश की
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. तात्र, जम्मू कश्मीर के पुलवामा का एक इलाका है जहां गुरुवार को आतंकी हमला हुआ था.
06:46PM गाजियाबाद: रेप के आरोप में फिल्म PK का सहायक आर्ट डायरेक्टर गिरफ्तार
कई फिल्मों और एक पंजाबी गायक के साथ अल्बम में डांस अभिनेता का किरदार निभा चुके, फिल्म पीके में सहायक आर्ट डायरेक्टर रहे शख्स को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस ने 30 मई को एक स्कूल में नाबालिग कराटे टीचर के साथ रेप किया था.
06:39PM दिल्ली के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में क्लास लेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 4 सितंबर को दिल्ली के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक क्लास लेंगे.
06:31PM दिल्ली सरकार ने NAFED को 19 रुपये में प्याज बेचने को कहा
06:24PM व्यापम घोटाले में सीबीआई ने दर्ज किए 3 नए केस
मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने तीन और मामले दर्ज किए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की थी.
06:04PM FTII के 81 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को काम बंद करने का नोटिस
05:45PM पाकिस्तान से भारत आने वाले सिखों को सरकार से लेनी होगी अनुमति
05:35PM पाकिस्तान में होने वाली CPA मीटिंग का बहिष्कार करेगा भारत
We've decided either the venue should be changed or India region will not attend the CPA conference: Sumitra Mahajan pic.twitter.com/ahGHJa8mX0
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
05:30PM साइंस फेस्ट गोल्ड ट्रॉफी को डॉ. कलाम का नाम देगी केरल सरकार
05:13PM कॉमनवेल्थ स्पीकर्स मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के स्पीकर को न्योता नहीं
पाकिस्तान में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर के स्पीकर को न्योता नहीं दिए जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की है.
We'll inform CPA Chairperson,India region will boycott meeting to be held in Islamabad, if J&K speaker is not invited: Sumitra Mahajan
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
05:05PM हरियाणा: महेंद्रगढ़ में दीवार से दबकर 13 मजदूर घायल
04:51PM शिक्षक दिवस से एक दिन पहले दिल्ली के सरकारी स्कूल में क्लास लेंगे राष्ट्रपति
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि 4 सितंबर को राष्ट्रपति राजधानी के एक सरकारी स्कूल में क्लास लेंगे.
04:40PM बीजेपी मेरी पहली और आखिरी पार्टी है, मैं कहीं नहीं जा रहा: शत्रुघ्न सिन्हा
Main kahin nahi ja raha hu, main BJP me jab aaya tha jab BJP 2 seats ki party thi, BJP meri pehli aur akhiri party hai: Shatrughan Sinha.
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
04:31PM फांसी की सजा के खिलाफ त्रिपुरा विधानसभा में प्रस्ताव पास
04:28PM वडोदरा पहुंचे पाकिस्तान से रिहा हुए मछुवारे
04:14PM नारनौल: क्रशर मशीन के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत, कई घायल
04:04PM प. बंगाल में बाढ़ का प्रकोप थमा, अब तक 100 लोगों की मौत
03:54PM जम्मू कश्मीर: उधमपुर में आतंकी हमले की जांच के लिए पुलिस ने बनाई SIT
03:52PM जयपुर: रिक्शा चालक ने लौटाया एक लाख 17 हजार रुपये से भरा पैकेट
Rickshaw puller returns a packet having cash worth Rs 1 lakh 17 thousand, he had found unattended on road in Jaipur pic.twitter.com/kfE8yrGzZc
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
Reporter: Why didn't you keep it with yourself?
Rickshaw puller: My wife told me to return it, I didn't open packet. pic.twitter.com/m8Ru1RqtJi
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
03:45PM आतंकी हमले की जांच के लिए NIA की टीम पहुंची उधमपुर
03:37PM आतंकवाद के खिलाफ उलेमा कॉन्फ्रेंस करेगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
RSS समर्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच लखनऊ में शनिवार को कॉन्फ्रेंस के जरिए हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलेगा.
03:23 PM बांग्लादेश: ढाका में ब्लॉगर निलॉय नील की हत्या
बांग्लादेश के ढाका में ब्लॉगर निलय नील की हत्या. इस साल चौथे ब्लॉगर की हुई हत्या.
03:20 PM श्रीनगर: जामिया मस्जिद के पास दिखे ISIS और लश्कर के झंडे
श्रीनगर में जामिया मस्जिद के पास दिखे ISIS और लश्करे तैयबा के झंडे.
ISIS and LeT flags seen near Jamia Masjid in Srinagar (J&K). pic.twitter.com/OcqBg1mGBi
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
03:06 PM AAP नेता दिलीप पांडे ने नेफेड पर प्याज के दामों में राजनीति करने का आरोप लगाया
03:03 PM दिल्ली: HC ने अंबिका सोनी और कुमारी शैलजा को दिए सरकारी बंगला खाली करने के आदेश
02:51 PM लुइस बर्जर रिश्वत मामला: कामत की अंतरिम जमानत 12 अगस्त तक बढ़ी
02:44 PM राज्यसभा 10 अगस्त तक के लिए स्थगित
02:40 PM अपने घर पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलेंगे राहुल गांधी
अपने घर पर हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलेंगे राहुल गांधी, तेलंगाना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी भी रहेंगे मौजूद.
02:36 PM उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में चाकू और ब्लेड लेकर घुसा शख्स, पुलिस हिरासत में
02:30 PM पुलवामा: सुरक्षाकर्मियों से झड़प में दो युवक बुरी तरह घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों से झड़प में दो युवक बुरी तरह घायल. पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले में मारे गए आतंकी के अंतिम संस्कार पर स्थानीय लोगों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई झड़प.
02:26 PM कर्नाटक का मोस्ट वॉन्टेड डॉन गिरफ्तार: पुलिस सूत्र
पटना हाई कोर्ट के जज ने चीफ जस्टिस को कहा 'मुगल बादशाह'
व्यापम केस की जांच के लिए CBI के पास अफसरों की कमी
02:11 PM केन्द्र सरकार ने FTII छात्रों को भेजा नोटिस
केन्द्र सरकार ने FTII छात्रों को भेजा नोटिस. कोर्स पूरा कर लेने के बावजूद कैंपस में रह रहे 30 छोत्रों को भेजा गया नोटिस.
02:08 PM दिल्ली: ACB ने CNG फिटनेस स्कैम में 16 अधिकारियों को भेजा नोटिस
02:03 PM उत्तराखंड: भूस्खलन के चलते बंद बद्रीनाथ के रास्ते खोले गए
02:02 PM उत्तराखंड: चमौली में महसूस किए गए भूकंप के झटके
उत्तराखंड के चमौली में महसूस किए गए भूकंप के झटके. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.9 मापी गई.
01:52 PM साध्वी प्राची के बयान पर राज्यसभा में नोटिस जारी
01:45 PM यादव सिंह केस में CBI जांच के खिलाफ यूपी सरकार की अपील खारिज:SC
01:42 PM अनिता आडवाणी की शिकायत पर डिंपल कपाड़िया, अक्षय, ट्विंकल को SC का नोटिस
घरेलू हिंसा के मामले में अनिता आडवाणी की शिकायत पर डिंपल कपाड़िया, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस.
01:23 PM AAP MLA सुरेंद्र सिंह को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है दिल्ली पुलिस
01:20 PM राज्यसभा में साध्वी प्राची के खिलाफ विवादित बयान के लिए दिया गया विशेषाधिकार हनन का नोटिस.
01:13 PM सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई मेट्रो का किराया बढ़ाने की मंजूरी दी
12:59 PM BSF ने पकड़े दो नाइजीरियाई, अटारी से पाक जाने का था मंसूबा
12:40 PM चेन्नई: PM मोदी ने आज राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस का आगाज किया
12:39 PM हैंडलूम गरीबी से मुक्ति का हथियार: नरेन्द्र मोदी
12:38 PM आजादी की लड़ाई में हैंडलूम हथियार था: नरेन्द्र मोदी
12:31 PM डेढ़ मिनट की बाइट देना राहुल के लिए आसान, डेढ़ घंटे का भाषण देना मुश्किल: स्मृति
12:27 PM सुषमा को ड्रामेबाज कहना जनमत का अपमान: स्मृति ईरानी
12:19 PM क्या राहुल संसद को मंच मानते हैं? : स्मृति ईरानी
12:18 PM कांग्रेस के पास आरोपों का प्रमाण नहीं: स्मृति ईरानी
12:17 PM सोनिया ने ड्रामेबाज कहकर सुषमा का अपमान किया: स्मृति ईरानी
12:14 PM शशि थरूर ने ट्वीट कर कांग्रेस के प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया
कांगेस नेता शशि थरूर ने कांग्रेसी सांसदों के निलंबन के आखिरी दिन और कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा काश न पड़ती धरने की जरूरत.
Final day of MPs' suspension marked by demonstrations before MahatmaGandhi's statue&continued boycott of LokSabha. Wish it wasn't necessary.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 7, 2015
12:09 PM राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित
11:52 AM पश्चिम बंगाल: रेलवे ट्रेक पार करते वक्त हुआ हादसा
11:52 AM शताब्दी एक्सप्रेस के नीचे आने से हुई 6 लोगों की मौत
11:50 AM पश्चिम बंगाल: ट्रेन के नीचे आने से 6 लोगों की मौत
11:46 AM ईशांत शर्मा ने 4 रन देकर श्रीलंका बोर्ड इलेवन के 3 विकेट लिए
श्रीलंका- भारत अभ्यास मैच में ईशांत शर्मा ने 4 रन देकर झटके श्रीलंका बोर्ड इलेवन के 3 विकेट. पहली पारी में 351 पर ऑल आउट हुई है टीम इंडिया.
11:42 AM वेंकैया नायडू के साथ मंत्रियों के कोर ग्रुप की बैठक शुरू
संसद में वेंकैया नायडू के साथ मंत्रियों के कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है.
11:38 AM पहला नेशनल हैंडलूम दिवस लॉन्च करने PM मोदी चेन्नई पहुंचे
11:21 AM राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
11:18 AM सांप को पालेंगे तो खुद ही डसे जाएंगे, जान ले पाकिस्तान: किरण रिजिजू
11:06 AM लगातार चौथे दिन संसद परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन
10:44 AM नाटक करने में माहिर हैं सुषमा स्वराज: सोनिया गांधी
10:40 AM संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस ने शुरू किया प्रदर्शन
10:35 AM PM मोदी का स्वागत करने चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची CM जयललिता
10:21 AM कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सुषमा स्वराज को दिया सुझाव
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने संसद में सुषमा के बयान पर ट्वीट कर दिया सुझाव.
Would not have left #LalitModi's wife to die Would have advised him to apply to Indian High Commission for a temp INDIAN travel document 1/2
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 7, 2015
10:19 AM सैनिक सम्मान के साथ दी जा रही है शहीद रॉकी को अंतिम विदाई
10:17 AM हरियाणा: उधमपुर हमले में शहीद जवान रॉकी का अंतिम संस्कार
10:13 AM IS का प्रवक्ता बनना चाहता था पत्रकार जुबैर, चढ़ा पुलिस के हत्थे
10:12 AM दिल्ली के वसंत विहार से गिरफ्तार हुआ पत्रकार जुबैर
10:07 AM दिल्ली: IS में शामिल होने की ख्वाहिश रखने वाला पत्रकार जूबैर गिरफ्तार
09:49 AM चेन्नई: PM मोदी का स्वागत करने के लिए CM जयललिता एयरपोर्ट रवाना
09:36 AM मुंबई पुलिस ने खारिज की टाइगर की आवाज रिकॉर्ड करने की बात
09:34 AM केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बिहार की जनता के नाम लिखा खुला खत
09:14 AM चेन्नई: PM मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट जा सकती हैं CM जयललिता
09:04 AM धमकी भरा खत मिलने के बाद जस्टिस मिश्रा की सुरक्षा बढ़ाई गई
09:04 AM जस्टिस मिश्रा को धमकी भरी चिट्ठी: दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
08:43 AM जस्टिस मिश्रा को मिला धमकी भरा खत, लिखा है- हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे.
08:39 AM याकूब पर आखिरी फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मिश्रा को मिला धमकी भरा खत
मुंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन पर आखिरी फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा को धमकी भरा खत मिला है.
08:37 AM 22 साल बाद सुनाई दी टाइगर मेमन की आवाज
08:36 AM टाइगर ने 30 जुलाई को 3 मिनट तक की थी फोन पर बात
08:30 AM टाइगर ने फोन पर कहा- जाया नहीं जाएगी भाई की मौत, बदला लूंगा
08:30 AM पुलिस ने रिकॉर्ड की टाइगर की आवाज
08:27 AM टाइगर ने 30 जुलाई को किया था अपने घर पर फोन
08:23 AM याकूब की फांसी के बाद टाइगर ने अपनी मां से फोन पर बात की
08:21 AM विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने EC चीफ आज जा सकते हैं पटना
08:13 AM हैंडलूम दिवस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए PM मोदी चेन्नई रवाना
हैंडलूम दिवस मनाने के लिए PM चेन्नई रवाना, ट्वीट कर दी जानकारी.
Leaving for Chennai to join the National Handloom Day programme. pic.twitter.com/2kM6G9SS4G
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2015
भारत के बाद पोर्न पर चीन भी हुआ सख्त
08:07 AM दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर संसद में सुषमा के बयान की निंदा की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह नेएक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि चाहे जो भी हो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नियमों के विरुद्ध जाकर ललित मोदी की मदद की जिसे उन्होंने कबूल भी किया.क्या इसके बाद भी वो अपने पद पर बनी रहेंगी? अपने ट्वीट के जरिए दिग्विजय ने सुषमा के बयान पर कई सवाल उठाए.
Amazing clarification by Sushmaji ! How can there be any file or letter from GOI when she her self has accepted that she sent email to Vaz ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 7, 2015
She herself accepted that she wanted to help Lalit Modi on humanitarian ground. Question is hasn't she violated the Govt Rules of Business.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 7, 2015
Why she didn't take the opinion of the Indian Foreign Office? Why she didn't ask ED and Finance Ministry who were investigating Lalit ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 7, 2015
Should she continue after all this ? She won't! BJP is different. They don't resign. Rajnath Ji had said so. This is brazen arrogance.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 7, 2015
07:57 AM उधमपुर आतंकी हमले में शहीद हुए जवान का शव गृहनगर पहुंचा
07:51 AM पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भूस्खलन
07:47 AM जम्मू कश्मीर: पुंछ सीमा पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर
जम्मू कश्मीर में पुंछ सीमा पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर. सुबह 3.30 बजे से फायरिंग.
7:20AM उधमपुर हमला: शहीद रॉकी का आज होगा अंतिम संस्कार
7:00AM पुलवामा एनकाउंटर: फायरिंग रुकी, सेना ने तेज किया सर्च ऑपरेशन
6:30AM उधमपुुर में आतंकी हमला: NIA ने दर्ज की FIR
6:10AM PM मोदी आज करेंगे इंडिया हैंडलूम ब्रांड की शुरुआत
हिरोशिमा पर परमाणु हमले के 70 साल, जानें 10 फैक्ट्स
04:40 AM दाऊद इब्राहिम के करीबी की मौत, मुंबई धमाकों का था आरोपी
डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी याकूब खान की पाकिस्तान के कराची में मौत हो गई है. याकूब खान उर्फ येड़ा याकूब 1993 मुंबई
सीरियल बम धमाकों में आरोपी था. याकूब की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
ग्रहों की हर चाल को इस तरह बेअसर करेंगे भोलेशंकर
पूर्व प्रेमी को लेकर मन ही मन ऐसे ख्याल बुनती हैं लड़कियां
1:00AM बसंतगढ़ एनकाउंटर: एडिशनल फोर्स मौके पर रवाना- DM, उधमपुर
Additional forces rushed, spot is very remote:DM Udhampur Shahid Iqbal on Basantgarh encounter pic.twitter.com/CobRJeAlc1
— ANI (@ANI_news) August 6, 2015
12:18AM जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सेना ने ढेर किया दूसरा आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
12:01AM जम्मू कश्मीर: उधमपुर में फिर से हुआ आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी
12:00AM संदिग्ध आतंकी अबु जुंदाल ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल