देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
09.40 PM: अन्ना हजारे ने नरेंद्र मोदी के पीएम पद की दावेदारी पर उठाए सवाल, कहा मोदी नहीं चाहते भ्रष्टाचार मुक्त भारत.
08.04 PM: विश्वरूपम मामला: करुणानिधि ने साधा तमिलनाडु सरकार पर निशाना.
06.04 PM: विश्वरूपम मामला: सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करेंगे कमल हसन.
05.55 PM: चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगायी.
04.40 PM: सुरक्षा कारणों से सलमान रुश्दी की कोलकाता यात्रा रद्द.
04.12 PM: मद्रास हाईकोर्ट के फिल्म 'विश्वरूपम' पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ कमल हसन सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
03.37 PM: कमल हसन को तगड़ा झटका, मद्रास हाईकोर्ट ने विश्वरूपम के रिलीज पर रोक जारी रखी.
03.22 PM: पटना में अन्ना हजारे ने 'जनतंत्र मोर्चा' के नाम से राष्ट्रीय संगठन की घोषणा की. अन्ना ने कहा हम जनता की सेवा करेंगे लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे.
03.16 PM: कमल हसन ने कहा कि विश्वरूपम से हटाए जाएंगे विवादित दृश्य. उन्होंने कहा कि उनके कुछ मुस्लिम दोस्तों ने कुछ दृश्य हटाने के लिए कहा था जिसे फिल्म से हटाया जाएगा.
03.12 PM: विश्वरूपम विवादः चेन्नई के थियेटरों पर बदमाशों का हमला.
02.32 PM: सुषमा स्वराज और बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की बैठक खत्म.
02.27 PM: विश्वरूपम विवाद पर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हमारा समाज आजाद है. कलाकार को अभिव्यक्ति की आजादी है. हम इस मामले में जांच करेंगे.
02.08 PM: विश्वरूपम पर बढ़ा विवाद. कमल हसन के घर के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ा. कमल हसन ने अपने चाहने वालों से शांति बनाए रखने की अपील की.
02.03 PM: कमल हसन के समर्थन में उमड़े उनके समर्थक. कमल हसन के घर के बाहर कई प्रशंसक पहुंचे.
01.40 PM: राज ठाकरे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट. दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट का फैसला.
01.38 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जस्टिस वर्मा को चिट्ठी लिखी. चिट्ठी में लिखा कि वर्मा कमेटी के सुझावों पर जल्द गौर होगा.
01.23 PM: अनीता आडवाणी ने अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, डिंपल, रिंकी खन्ना और डॉक्टर जावेद हाशमी के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराया है.
01.17 PM: लंच मीटिंग के लिए सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंचे राजनाथ सिंह. राजनीतिक मुद्दों पर हो सकती है चर्चा.
12.51 PM: कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि कमल हसन के देश छोड़ने के बयान की वो निंदा करते हैं.
12.49 PM: कमल हसन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मधुर भंडारकर ने कहा कि वो भी एक फिल्म निर्माता हैं और वो कमल हसन का दुख समझते हैं.
12.47 PM: कमल हसन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महेश भट्ट ने कहा कि सरकार का अड़े रहना दुख की बात है.
12.39 PM: कमल हसन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि उनके साथ जो हो रहा है वो दुखद है.
12.03 PM: अपनी फिल्म विश्वरूपम के लिए कमल हसन ने कहा उन्हें इंसाफ मिलने की पूरी उम्मीद है. कमल हसन ने साथ ही कहा कि उन्हें अगर इंसाफ नहीं मिला तो वो देश छोड़ देंगे.
11.47 AM: आरुषि केसः राजेश तलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका.
11.39 AM: दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट ने 2जी मामले में पीएम मनमोहन सिंह और दयानिधि मारन के खिलाफ अर्जी खारिज कर दी है.
11.30 AM: राजनाथ सिंह दिल्ली में कल संघ के नेताओं से मिलेंगे.
11.23 AM: दिल्लीः ज्वाइंट CP ट्रैफिक को ट्रक से कुचलने की कोशिश. ट्रक रोकने पर कुचलने की कोशिश. ट्रक का मालिक गिरफ्तार.
11.20 AM: बीजेपी पार्टी मुख्यालय पहुंचे राजनाथ सिंह. अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला.
11.10 AM: शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के बयान पर वो कोई टिप्पणी नहीं देंगे.
10.38 AM: सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे राजनाथ सिंह. लंच पर होगी दोनों की मुलाकात. पार्टी के मसलों पर हो सकती है दोनों के बीच बातचीत.
10.35 AM: बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि तेलांगना मुद्दे पर कांग्रेस गंभीर नहीं है और कांग्रेस के इरादे भी स्पष्ट नहीं है.
10.25 AM: सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोकपाल बिल पर बजट सत्र में चर्चा होगी और चर्चा के बाद यह बिल पास भी हो जाएगा.
10.15 AM: अन्ना हजारे ने पटना में रैली से पहले कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई अधूरी है और लोगों के साथ मिलकर वो इसे पूरी करेंगे.
10.00 AM: आरएसएस के चिंतक एम जी वैद्य ने कहा कि मैंने वही लिखा जो लोग सोचते हैं. आरएसएस की ओर से कुछ नहीं बोल रहा हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव के समय पर आयकर छापे क्यों.
9.25 AM: ईडी ने कोयला घोटाले की रकम का पता लगायाः सूत्र.
9.10 AM: उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज दिल से सामने आएं तो स्वागत.
8.45 AM: उत्तरकाशी में जीप खाई में गिरी. 25 से ज्यादा लोगों की मौत.
8.10 AM: पाकिस्तान को शाहरुख खान की दो टूक. शाहरुख ने कहा कि हम यहां सुरक्षित और खुश, हमदर्दी दिखाने की जरुरत नहीं, मैं हूं देशभक्त.
8.00 AM: शाहरुख के लिए सुरक्षा मांगने वाले पाक मंत्री रहमान मलिक के होश ठिकाने आए. रहमान मलिक ने कहा कि विवाद को ना दें तूल, आपसी प्रेम को दें बढ़ावा.
7.30 AM: अन्ना बुधवार को पटना के गांधी मैदान से करेंगे अगली लड़ाई का शंखनाद,. जनलोकपाल को लेकर सरकार पर धोखे का आरोप.
6.50 AM: RSS के चिंतक एमजी वैद्य ने ब्लॉग पर लिखा कि बीजेपी की अंदरुनी साजिश की भेंट चढ़े नितिन गडकरी.
6.40 AM: उद्धव ने राज से हाथ मिलाने का दिया संकेत. सामना को दिए इंटरव्यू में कहा कि राज अगर दिल से सामने आएं तो स्वागत है, लेकिन ताली एक हाथ से नहीं बजती.
6.25 AM: दिल्ली लाया गया झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा का भगोड़ा सहयोगी अनिल वस्तावड़े. मनी लाउंड्रिंग केस में रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद इंडोनेशिया में हुई थी गिरफ्तारी.
6.15 AM: आज आएगा दिल्ली के सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों का नतीजा. गिनती से पहले बादल गुट ने कांग्रेस नेता अरविंद सिंह लवली के गुट पर लगाया मतपेटियों में छेड़छाड़ का आरोप.
6.00 AM: आजतक देश का सबसे भरोसेमंद न्यूज चैनल. ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट में फिर बना नंबर वन, पिछले साल के मुकाबले प्रदर्शन और बेहतर.