10:07PM विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह का कांग्रेस पर पलटवार, कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह का कांग्रेस पर पलटवार, कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी, पाक डे पर जाना प्रोटोकॉल का हिस्सा, ऐसे समारोहों में जाते रहे हैं सरकार के मंत्री.
10:04PM PM निवास पर बैठक खत्म, बैठक में राजनाथ सिंह और अरुण जेटली मौजूद थे
PM निवास पर बैठक खत्म, बैठक में राजनाथ सिंह और अरुण जेटली मौजूद थे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे.
10:03PM मेरे ट्वीट को गलत तरीके से लिया गयाः वीके सिंह
मेरे ट्वीट को गलत तरीके से लिया गयाः वीके सिंह
09:05PM दिल्लीः ट्विटर सीईओ डिक कोस्टोलो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
दिल्लीः ट्विटर सीईओ डिक कोस्टोलो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
Delhi: Twitter CEO Dick Costolo met PM Narendra Modi earlier today. (Source: PMO) pic.twitter.com/1sFsfayUhH
— ANI (@ANI_news) March 24, 2015
08:38PM इस्तीफे की पेशकश नहीं कीः वीके सिंह
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है.
08:28PM ट्वीट पर मचे बवाल के बाद वीके सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की
पाकिस्तानी उच्चायोग में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में केंद्र की ओर से भेजे गए विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने ट्वीट पर मचे बवाल के बाद इस्तीफे की पेशकश की है. सिंह के इस फैसले पर 7RCR में बैठक चल रही है. इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री अरुण जेटली मौजूद हैं. गौरतलब है कि कार्यक्रम से लौटने के बाद वीके सिंह ने ट्वीट कर इस अनुभव को 'घृणित' करार दिया था.
#DISGUST To offend the moral sense, principles, or taste of
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 23, 2015
#DUTY
The force that binds one morally or legally to one's obligations
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 23, 2015
08:18PM बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने सीबीआई के एक शीर्ष अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया
बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने सीबीआई के एक शीर्ष अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.
07:33PM जर्मनविंग्स फ्लाइट हादसे पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया
जर्मनविंग्स फ्लाइट हादसे पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया
Crash of the Germanwings flight is extremely unfortunate. We share the sorrow & pain of the families of those on board.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2015
07:20PM सीवर प्रोजेक्ट में लापरवाही के चलते दिल्ली जल बोर्ड ने अपने तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया
सीवर प्रोजेक्ट में लापरवाही के चलते दिल्ली जल बोर्ड ने अपने तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया, इनमें एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और एक अकाउंट अधिकारी शामिल हैं.
07:16PM आर्थिक तंगी से परेशान सहारा के मैनेजर ने की आत्महत्या
आर्थिक तंगी से परेशान सहारा के मैनेजर ने की आत्महत्या, बिल्डिंग के नौंवे माले से कूदकर दी जान.
06:55PM हिट एंड रन केस: 27 मार्च को विटनेस बॉक्स में खड़े होंगे सलमान खान
हिट एंड रन केस में फिल्म अभिनेता सलमान खान 27 मार्च को विटनेस बॉक्स में खड़े होंगे. सलमान का बयान इस केस के सबूतों और गवाहों के बारे में दर्ज होगा. जज सलमान से सीधे सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब सलमान को देना होगा. मंगलवार को तीसरे और मुख्य जांच अधिकारी का क्रॉस एग्जामिनेशन खत्म नहीं हो सका. बुधवार यानी 25 मार्च को मुख्य जांच अधिकारी का क्रॉस एग्जामिनेशन जारी रहेगा. 25 मार्च को ही जज बचाव पक्ष की उस मांग पर फैसला सुनाएंगे, जिसमें पहले जांच अधिकारी को दोबारा विटनेस बॉक्स में बुलाने की मांग की गई है.
06:36PM किसानों की मदद के लिए महाराष्ट्र को केंद्र की ओर से 2000 करोड़
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि किसानों की मदद के लिए महाराष्ट्र को केंद्र की ओर से 2000 करोड़ दिए गए हैं.
06:26PM कांग्रेस में 16 नए प्रवक्ता बनाए गए, लिस्ट जारी
कांग्रेस में 16 नए प्रवक्ता बनाए गए, लिस्ट जारी
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता
अजय माकन, सत्यव्रत चतुर्वेदी, सीपी जोशी, शकील अहमद, चिदंबरम, आनंद शर्मा, सलमान खुर्शीद, गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक
प्रवक्ता भक्त चरण दास, दीपेंद्र हुड्डा, दिनेश गुंडु राव, गौरव गोगोई, खुश्बू (तमिलनाडु), मधु यश्की गौड़, मीम अफजल, प्रियंका चतुर्वेदी, पीएल पुनिया, राजीव गौड़ा, राजीव सत्व, रजनी पाटिल, आरपीएन सिंह, सुष्मिता देब, टॉम वदक्कन, विजय इंदर सिंगला
बाहर किए गए लोग अभिषेक मनु सिंघवी, अजय कुमार, सिंधिया, पीसी चाको, राज बब्बर, रीता बहुगुणा जोशी, संदीप दीक्षित, संजय झा, शक्ति सिंह गोहिल और शोभा ओझा
06:09PM पेट्रोलियम मंत्रालय दस्तावेज लीक मामलाः कोर्ट ने 6 आरोपियों की जमानत खारिज की
पेट्रोलियम मंत्रालय दस्तावेज लीक मामलाः कोर्ट ने 6 आरोपियों की जमानत खारिज की, इनमें 4 कॉरपोरेट कर्मचारी और 2 अन्य हैं.
05:54PM बालेश्वर (ओड़िशा): सरस्वतीपुर में ताड़ के पेड़ में फंसा तेंदुआ
बालेश्वर (ओड़िशा): सरस्वतीपुर में ताड़ के पेड़ में फंसा तेंदुआ, लोग देखने के लिए जुटे.
Leopard trapped on a palm tree Saraswatipur (Baleshwar, Odisha) attracting a throng of crowd. pic.twitter.com/Ux7hZ6VORn
— ANI (@ANI_news) March 24, 2015
05:51PM जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी की समन्वय समिति बनेगीः सूत्र
सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी की समन्वय समिति बनेगी, समिति में दोनों पार्टियों के तीन-तीन सदस्य होंगे. इसमें दोनों पार्टियों के अध्यक्ष भी शामिल हैं.
05:51PM जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी की समन्वय समिति बनेगीः सूत्र
सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी की समन्वय समिति बनेगी, समिति में दोनों पार्टियों के तीन-तीन सदस्य होंगे. इसमें दोनों पार्टियों के अध्यक्ष भी शामिल हैं.
05:47PM अलगाववादी नेताओं ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ बैठक की
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ बैठक की.
05:40PM मिस कॉल दीजिए मोबाइल पर ट्वीट पढ़िएः PM मोदी
जनता से अपना जुड़ाव बढ़ाने के लिए PM मोदी का ट्वीट, मिस कॉल दीजिए मोबाइल पर ट्वीट पढ़िए.
05:20PM बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी, दिल्ली स्थित घर पर आया धमकी भरा खत, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने को लेकर दी गई है धमकी, मनोज तिवारी ने गृह मंत्रालय को इस संदर्भ में लिखा पत्र.
05:19PM कानून का दुरुपयोग हो सकता है और तभी यह मुद्दा बनता हैः कपिल सिब्बल
कानून का दुरुपयोग हो सकता है और तभी यह मुद्दा बनता हैः कपिल सिब्बल
A law can be misused, and thats when it becomes an issue. SC's judgement should be welcomed: Kapil Sibal on #Sec66A pic.twitter.com/8CFas6KAo7
— ANI (@ANI_news) March 24, 2015
05:11PM पाक के साथ रिश्तों पर सरकार की नीति स्पष्ट होः अभिषेक मनु सिंघवी
पाक के साथ रिश्तों पर सरकार की नीति स्पष्ट होः अभिषेक मनु सिंघवी
05:02PM सेक्शन 66A पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया
We welcome this judgement, although self regulation is also important: Ajay Kumar, Cong on #Sec66A
— ANI (@ANI_news) March 24, 2015
04:54PM स्मृति ईरानी हर महीने की 1 और 15 तारीख को बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपने मंत्रालय में मिलेगी
स्मृति ईरानी हर महीने की 1 और 15 तारीख को बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपने मंत्रालय में मिलेगी, बीजेपी के सभी स्टेट प्रेसिडेंट को स्मृति ईरानी ने पत्र लिखा.
04:50PM विमान हादसे के बाद जर्मन विंग्स का ट्वीट
विमान हादसे के बाद जर्मन विंग्स का ट्वीट, जानकारी मिलते ही सूचना दी जाएगी.
... As soon as definite information is available, we shall inform the media immediately ...
— Germanwings (@germanwings) March 24, 2015
04:45PM फ्रैंकोंइस ओलांदे ने देशवासियों से एकजुटता की अपील की
फ्रैंकोंइस ओलांदे ने देशवासियों से एकजुटता की अपील की.
04:41PM फ्रांस के आतंरिक मामलों के मंत्री दक्षिणी फ्रांस में घटनास्थल के लिए रवानाः फ्रेंच पीएम
फ्रांस के आतंरिक मामलों के मंत्री दक्षिणी फ्रांस में घटनास्थल के लिए रवानाः फ्रेंच पीएम
04:18 PM दक्षिणी फ्रांस में जर्मन विंग्स का प्लेन क्रैश, विमान में 148 लोग थे सवार
दक्षिणी फ्रांस में जर्मन विंग्स का प्लेन क्रैश, विमान में 148 लोग थे सवार, विमान हादसे के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोंइस ओलांदे ने देशवासियों से एकजुटता की अपील की, एक गांव के पास मिला विमान का मलबा, हादसे में सभी लोगों के मारे जाने की आशंका, फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं.
04:12 PM क्वीन के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड
क्वीन के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड
04:10 PM बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मैरीकॉम को
बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मैरीकॉम को
04:05 PM कन्नड़ अभिनेता विजय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवार्ड
कन्नड़ अभिनेता विजय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवार्ड
04:00 PM हिंदी फिल्म क्वीन को मिला नेशनल फिल्म अवार्ड
हिंदी फिल्म क्वीन को मिला नेशनल फिल्म अवार्ड
03:48 PM पाकिस्तान ने भारतीय मछुवारों के 57 नाव छोड़े
पाकिस्तान ने भारतीय मछुवारों के 57 नाव छोड़े
Porbandar (Gujarat.): Pakistan releases 57 Indian fishermen boats, earlier today. pic.twitter.com/GRgOTqwTW6
— ANI (@ANI_news) March 24, 2015
03:40 PM वर्ष 2015-16 के दौरान दिल्ली की विकास दर 8.2 फीसदी रहने की उम्मीद: मनीष सिसोदिया
वर्ष 2015-16 के दौरान दिल्ली की विकास दर 8.2 फीसदी रहने की उम्मीद: मनीष सिसोदिया
03:32 PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है
03:30 PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका को हरा फाइनल में
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका को हरा फाइनल में
03:20 PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को आखिरी 6 गेंदों पर चाहिए 12 रन
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को आखिरी 6 गेंदों पर चाहिए 12 रन
03:13 PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को जीत के लिए 14 गेंदों में चाहिए 24 रन
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को जीत के लिए 14 गेंदों में चाहिए 24 रन
03:10 PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, रॉन्ची 8 रन बनाकर आउट
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, रॉन्ची 8 रन बनाकर आउट
03:02 PM वर्ल्ड कप: मैच रोमांचक मोड़ पर, न्यूजीलैंड को चाहिए 30 गेंदों में 46 रन
वर्ल्ड कप: मैच रोमांचक मोड़ पर, न्यूजीलैंड को चाहिए 30 गेंदों में 46 रन
03:00 PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को पांचवां झटका, एंडरसन 58 रन बनाकर आउट
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को पांचवां झटका, एंडरसन 58 रन बनाकर आउट
02:51 PM मुंबई में चर्च पर हमला मामले में चार गिरफ्तार
मुंबई में चर्च पर हमला मामले में चार गिरफ्तार
02:45 PM उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव
02:15 PM वीके सिंह के ट्वीट से केंद्र सरकार और बीजेपी नाराज: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि वीके सिंह के ट्वीट से केंद्र सरकार और बीजेपी नाराज चल रही है. सोमवार को पाकिस्तान दिवस समारोह में शिरकत के बाद वीके सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
02:10 PM चंडीगढ़: भूमि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रताप सिंह बाजवा को हिरासत में लिया गया
02:00 PM मुंबई: पनवेल चर्च पर हमला मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
01:58 PM आईटी एक्ट को रद्द करने के फैसले का स्वागत करता हूं, यह एक उलझा हुआ कानून था: प्रशांत भूषण
आईटी एक्ट को रद्द करने के फैसले का स्वागत करता हूं, यह एक उलझा हुआ कानून था: प्रशांत भूषण
01:53 PM श्रीनगर में अस्थाई शिक्षकों का प्रदर्शन, स्थाई करने की कर रहे हैं मांग
श्रीनगर में अस्थाई शिक्षकों का प्रदर्शन, स्थाई करने की कर रहे हैं मांग
01:50 PM भूमि अधिग्रहण बिल: चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
भूमि अधिग्रहण बिल: चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
01:45 PM हर महीने की पहले और तीसरे सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिला करेंगे अमित शाह
हर महीने की पहले और तीसरे सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिला करेंगे अमित शाह
01:40 PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिरे, ताजा स्कोर 22 ओवर में 151 रन
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिरे, ताजा स्कोर 22 ओवर में 151 रन
01:33PM जिसमें दिमाग नहीं है वह किताब देने के बाद भी नकल नहीं कर पाएगा: लालू यादव
जिसमें दिमाग नहीं है वह किताब देने के बाद भी नकल नहीं कर पाएगा: लालू यादव
01:28 PM मेरा बस चलता तो मैं नकल करने वालों को किताबें दे देता: लालू यादव
मेरा बस चलता तो मैं नकल करने वालों को किताबें दे देता: लालू यादव
01:18 PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, गुप्टिल 34 रन बनाकर आउट
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, गुप्टिल 34 रन बनाकर आउट
01:13 PM अमित शाह और जेटली ने मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी से मुलाकात की
अमित शाह और जेटली ने मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी से मुलाकात की. इस मुलाकात को आरएसएस के संवाद बढ़ाने के संदेश की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है.
01:05 PM मसरत आलम ने कहा, बातचीत के लिए यह जरूरी है कि असली प्रतिनिधियों (हुर्रियत ) को भी शामिल किया जाए.
मसरत आलम ने कहा, बातचीत के लिए यह जरूरी है कि असली प्रतिनिधियों (हुर्रियत ) को भी शामिल किया जाए.
12:54 PM दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में हनुमान मंदिर से लाखों की चोरी
दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में हनुमान मंदिर से लाखों की चोरी
12:50PM हुर्रियत नेताओं से मिल रहे हैं पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित
हुर्रियत नेताओं से मिल रहे हैं पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित
12:40PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, विलियम्सन 6 रन बनाकर आउट
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, विलियम्सन 6 रन बनाकर आउट
12:35 PM सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के आपत्तिजनक वेबसाइट्स और कंटेंट को हटाने के अधिकार बरकरार रखा है
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के आपत्तिजनक वेबसाइट्स और कंटेंट को हटाने के अधिकार बरकरार रखा है
12:30PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को पहला झटका, ब्रेंडन मैकुलम 59 रन बनाकर आउट
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को पहला झटका, ब्रेंडन मैकुलम 59 रन बनाकर आउट
12:25 PM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने 21 गेंदों पर ठोका ताबड़तोड़ पचासा, स्कोर 71/0
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने 21 गेंदों पर ठोका ताबड़तोड़ पचासा, टीम का स्कोर 5 ओवर में 71 रन
12:18 PM वर्ल्ड कप: 298 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत, 4 ओवर में बनाए 52 रन
वर्ल्ड कप: 298 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत, 4 ओवर में बनाए 52 रन
12:15 PM सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए नए गाइडलाइन लाएगी सरकार: रविशंकर प्रसाद
सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए नए गाइडलाइन लाएगी सरकार: रविशंकर प्रसाद
12:09 PM ईमानदार अभिवयक्ति पर किसी किस्म का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए: रविशंकर प्रसाद
ईमानदार अभिवयक्ति पर किसी किस्म का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए: रविशंकर प्रसाद
12:00 PM चीन के स्टेट काउंसलर से मोदी ने की मुलाकात
चीन के स्टेट काउंसलर से मोदी ने की मुलाकात
Delhi: Yang Jiechi (State Councillor & Chinese Special Representative) meets PM Narendra Modi (Source: PMO) pic.twitter.com/tsPLtbYR1F
— ANI (@ANI_news) March 24, 2015
11:51 AM वर्ल्ड कप: DL मैथड से न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका से जीतने के लिए 43 ओवरों में बनाने होंगे 298 रन
वर्ल्ड कप: DL मैथड से न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका से जीतने के लिए 43 ओवरों में बनाने होंगे 298 रन
11:46 AM कुमार विश्वास ने कसा वीके सिंह पर तंज, पूछा गद्दारों के साथ बिरयानी कैसी लगी
कुमार विश्वास ने कसा वीके सिंह पर तंज, पूछा गद्दारों के साथ बिरयानी कैसी लगी
Dear @Gen_VKSingh, Hope the Biryani tasted spicy in the company of traitors and separatists who will to (1/2) pic.twitter.com/9gUF0zJrDS
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 24, 2015
11:45AM वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका ने दिया न्यूजीलैंड को 282 रनों का लक्ष्य
वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका ने दिया न्यूजीलैंड को 282 रनों का लक्ष्य
11:40 AM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने दिया साउथ अफ्रीका को झटका, डेविड मिलर 49 रन बनाकर आउट
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने दिया साउथ अफ्रीका को झटका, डेविड मिलर 49 रन बनाकर आउट
11:33 AM अनुष्का शर्मा सिडनी पहुंच चुकी हैं, भारत को यही खेलना है ऑस्ट्रेलिया से मैच
अनुष्का शर्मा सिडनी पहुंच चुकी हैं, भारत को यही खेलना है ऑस्ट्रेलिया से मैच
11:26 AM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच बारिश के कारण 43 ओवरों का किया गया
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच बारिश के कारण 43 ओवरों का किया गया
11:17 AM यह फैसला बताता है कि हम एक आजाद देश में रहते हैं, सुप्रीम कोर्ट का शानदार फैसला:चेतन भगत
यह फैसला बताता है कि हम एक आजाद देश में रहते हैं, सुप्रीम कोर्ट का शानदार फैसला:चेतन भगत
Glad to know that I live in a free country. No #Sec66A as SC strikes it down. Super happy.
Go on, troll away.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) March 24, 2015
11:09 AM सुप्रीम कोर्ट का शानदार फैसला, आजादी से किसी कीमत पर समझौता नहीं हो सकता: शशि थरूर
सुप्रीम कोर्ट का शानदार फैसला, आजादी से किसी कीमत पर समझौता नहीं हो सकता: शशि थरूर
10:57AM सुप्रीम कोर्ट ने आईटी एक्ट धारा 66 A को असंवैधानिक ठहराया, अब इस कानून के तहत नहीं होगा कोई गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने आईटी एक्ट धारा 66 A को असंवैधानिक ठहराया, अब इस कानून के तहत नहीं होगा कोई गिरफ्तार
10:47AM सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, IT एक्ट की धारा 66 A को रद्द किया
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, IT एक्ट की धारा 66 A को रद्द किया
10:40 AM अफगानिस्तान में हाईवे पर फायरिंग में 13 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में हाईवे पर फायरिंग में 13 लोगों की मौत
10:37AM महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, समलैंगिकों को मनोवैज्ञानिक इलाज मुहैया कराएगी सरकार
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, समलैंगिकों को मनोवैज्ञानिक इलाज मुहैया कराएगी सरकार
10:34 AM बिजली दरों के बढ़ने पर हंगामा, आंध्र प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
बिजली दरों के बढ़ने पर हंगामा, आंध्र प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
10:24 AM साईं ट्रस्ट पर स्वरूपानंद ने लगाया 1200 करोड़ के ठगी का आरोप
साईं ट्रस्ट ने साईं के जन्मदिन पर 1200 करोड़ खर्च करने का ऐलान किया है. इस पर शंकराचार्य स्वरूपानंद ने लगाया 1200 करोड़ के ठगी का आरोप
10:17 AM बिहार: 15 अप्रैल को होगी बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक
पटना में सम्मेलन करेंगे अमित शाह. 15 अप्रैल को होगी बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक.
09:58 AM CM अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन
कौशांबी में अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया. यमुना नदी की सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
09:50 AM BSES को मिला नोटिस, दिल्ली में प्रभावित हो सकती है बिजली आपूर्ति
BSES को 28 मार्च तक 200 करोड़ की उधारी चुकाने का नोटिस, न चुकाने की स्थिति में दिल्ली में हो सकती है बिजली आपूर्ति प्रभावित
09:35 AM अरविंद केजरीवाल के घर के सामने यमुना की सफाई के लिए महाकाल मानव सेवा समिति का विरोध प्रदर्शन
अरविंद केजरीवाल के घर के सामने यमुना की सफाई के लिए महाकाल मानव सेवा समिति का विरोध प्रदर्शन
09:27 AM 2015 में भारत 7.8 फीसदी की दर से विकास करेगा, चीन की विकास दर कम रहेगी: ADB
एशियन डेवलपमेंट बैंक ने कहा है कि 2015 में भारत 7.8 फीसदी की दर से विकास करेगा और चीन की विकास दर भारत से कम रहेगी
09:22 AM दिल्ली के भजनपुरा में मिला युवक का शव
दिल्ली के भजनपुरा में एक युवक का शव मिला है. युवक का नाम ओम प्रकाश बताया जा रहा है, पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है
09:15 AM वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच बारिश की वजह से रुका
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच बारिश की वजह से रुका
09:00 AM वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने जड़ा पचासा, ताजा स्कोर: 203/3
वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने जड़ा पचासा, ताजा स्कोर: 203/3
08:50AM साउथ अफ्रीका में भारतीय मूल के लेखक जैनब प्रिया डाला हुईं छींटाकशी की शिकार
साउथ अफ्रीका में भारतीय मूल के लेखक जैनब प्रिया डाला हुईं छींटाकशी की शिकार
08:40AM नोएडा के सेक्टर 5 में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, मौत
नोएडा के सेक्टर 5 में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, मौत
08:25 AM NCP ने अपना प्रस्तावित टोल विरोध टाला, अब 15 अप्रैल को पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन
NCP ने अपना प्रस्तावित टोल विरोध टाला, अब 15 अप्रैल को पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन
08:10 AM वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका, रोसो 39 पर आउट, ताजा स्कोर: 114/3
वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका, रोसो 39 पर आउट, ताजा स्कोर: 114/3
07:55 AM वीके सिंह को इतनी दिक्कत थी तो न जाते, पहले भी मंत्रियों ने जाने से मना किया है: मनीष तिवारी
वीके सिंह को इतनी दिक्कत थी तो न जाते, पहले भी मंत्रियों ने जाने से मना किया है: मनीष तिवारी
07:40 AM वीके सिंह पाकिस्तान डे समारोह में जाने से इतने ही दुखी हैं तो इस्तीफा दे दें: प्रियंंका चतुर्वेदी
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने वीके सिंह पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि अगर सिंह पाकिस्तान डे के जश्न में जाकर इतने ही दुखी हैं तो अपना पद क्यों नहीं छोड़ देते.
07:30 AM AAP नेता कुमार विश्वास ने पार्टी में अनबन पर साधा निशाना
AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अध्यक्षता करने की खबरों के बीच कुमार विश्वास ने इशारों में साधा, योगेंद्र-प्रशांत पर निशाना
"नहीं हम में कोई अनबन नहीं है,
बस इतना है कि अब वो मन नही है."
चलिए सो जाइये अब,सब देख रहा है रब.
G Night pic.twitter.com/5o2IHUrWdR
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 23, 2015
7:10AM साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका, डि कॉक आउट
7:00AM साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, अमला आउट
6:05AM CWC15: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा साउथ अफ्रीका
5:30AM गुजरात: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
4:40AM दिल्ली: स्कूल को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
2:42AM दिल्ली: किडनैपर्स की गिरफ्त से घर लौटा बच्चा
पटेल नगर की घटना.
1:20 AM कोलकाता: महिला से रेप के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
12:18AM केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में जाने के लिए कहाः वीके सिंह
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा, 'केंद्र सरकार ने उनसे पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में जाने के लिए कहा था.'
12:16AM साध्वी प्राची का वीएचपी से कोई नाता नहीं: अशोक सिंघल
वीएचपी नेता अशोक सिंघल ने सोमवार को इलाहाबाद में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि साध्वी प्राची का वीएचपी से कोई नाता नहीं है. वह सियासी महिला हैं और चुनाव लड़ चुकी हैं. वीएचपी के लोग चुनाव नहीं लड़ते हैं. अशोक सिंघल के मुताबिक हो सकता है कि वह कभी वीएचपी की सदस्य रही हों, लेकिन फिलहाल उनका वीएचपी से अब कोई नाता नहीं है और उनके बयानों को वीएचपी का बयान नहीं माना जाना चाहिए.