scorecardresearch
 

21 सितंबर 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में रविवार 21 सितंबर 2014 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

11:33PM एक्टर शशि कपूर सीने में इंफेक्शन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

11:11PM बीजेपी 135 से 140 सीटों पर कर सकती है समझौता: सूत्र

09:58PM मुंबई: सीट बंटवारे पर चल रही शिवसेना की बैठक खत्म
सीट बंटवारे पर चल रही शिवसेना की बैठक खत्म, मातोश्री में चल रही थी बैठक, बैठक में उद्धव ठाकरे भी थे मौजूद.

09:39PM बीजेपी दफ्तर से रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी

09:20PM बीजेपी आखिरी दम तक गठबंधन बचाने की कोशिश करेगी: सूत्र

ड्रैगन ने फिर की हिमाकत, दो दिनों में दूसरी बार भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक
लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध शनिवार को भी कायम रहा. चीनी सैनिकों ने दो दिनों में दूसरी बार लद्दाख के चुमार इलाके में घुसपैठ की. चीन की सेना पीएलए के करीब 50 जवान प्वाइंट 30आर पर नौ वाहनों में सवार होकर पहुंचे.

Advertisement

07:46PM कल उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी कांग्रेस: पृथ्वीराज चव्हाण

07:25PM महाराष्ट्र बीजेपी नेताओं ने अमित शाह से कहा- शिवसेना नहीं मानती तो अकेले लड़ें चुनाव

06:55 PM एशियाई खेलों में भारत को चौथा मेडल, बैडमिंटन टीम को कांस्य
दक्षिण कोरियाई टीम से सेमीफाइनल में हारी भारतीय टीम.

06:18PM दिल्ली: बीजेपी दफ्तर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
दिल्ली के 11 अशोका रोड स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचे नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र पर सीट बंटवारे को लेकर होने वाली चुनाव समिति की बैठक में लेंगे हिस्सा.

05:55PM दिल्ली: बैठक में भाग लेने बीजेपी दफ्तर पहुंचे कई बड़े नेता

05:30PM दिल्ली: नसीरपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा
दिल्ली के नसीरपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा. कार्यक्रम में हारून यूसुफ, लवली और महाबल थे मौजूद.

05:08PM बीजेपी-शिवसेना को सहयोगियों का अल्टीमेटम, कल दोपहर तक सुलझाएं झगड़ा

04:58PM सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना अड़ी: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना अड़ गई है और 151 सीटों से कम पर समझौता करने को राजी नहीं है.

04:46PM दिल्ली: 6 बजे शुरू होगी बीजेपी की चुनाव समिति और संसदीय दल की बैठक

04:20PM उद्धव ठाकरे की शिवसेना नेताओं के साथ बैठक जारी
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी के हर स्तर के नेताओं की बैठक मातोश्री में चल रही है. सीट बंटवारे को लेकर हो रही है बैठक.

Advertisement

3.37 PM एशियन गेम्स 2014: साइना ने दिलाई भारत को बढ़त
बैडमिंटन महिला सेमीफाइनलः साइना नेहवाल ने साउथ कोरिया की सुंग को हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.

2:51PM शारदा स्कैम: CBI ने पी चिदंबरम की पत्नी से की पूछताछ
शारदा चिटफंड घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम से सीबीआई ने पूछताछ की है.

02:20 PM BJP ने खारिज किया श‍िवसेना का आख‍िरी प्रस्ताव
बीजेपी बोली- गठबंधन में कोई आखिरी प्रस्ताव नहीं होता, आमने-सामने होनी चाहिए बात, ज्यादा सीट जीतने वाली पार्टी का हो सीएम.

01:53PM गठबंधन में आख‍िरी प्रस्ताव नहीं होता: विनोद तावड़े
श‍िवसेना के प्रस्ताव पर बोले बीजेपी नेता. कहा- आमने-सामने बात होनी चाहिए.

1:14PM उद्धव ठाकरे ने गठबंधन पर सुझाया नया फॉर्मूला
उद्धव ठाकरे ने सीटों के बंटवारे को लेकर नया फॉर्मूला सुझाया है. शिवसेना को 151, बीजेपी को119 और अन्य को 18 सीटें देने की बात कही. उद्धव ने कहा कि ये हमारे अस्तित्व की लड़ाई है.

12:18PM मैं महाराष्ट्र में सत्ता चाहता हूं: उद्धव ठाकरे
 उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में सत्ता चाहता हूं.छोटे मुद्दों को ज्यादा न खींचा जाए. महाराष्ट्र की जनता सत्ता देने को तैयार है.

12:01PM गठबंधन के मुद्दे पर शिवसेना की बैठक शुरू
गठबंधन के मुद्दे पर शिवसेना की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में उद्धव ठाकरे भी मौजूद. सीटों के बंटवारे पर हो सकता है फैसला.

Advertisement

11:48AM बिन्नी के घर के बाहर AAP महिला विंग का प्रदर्शन
दिल्ली के विधायक विनोद कुमार बिन्नी के घर के बाहर आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. आप नेता अलका लांबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला.

11:18 AM अमित शाह से मिलेंगे रूडी और बीजेपी के अन्य नेता
दिल्ली पहुंच रहे हैं राजीव प्रताप रूडी और महाराष्ट्र बीजेपी के नेता. महाराष्ट्र चुनाव पर शाम पांच बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होनी है.

10:55 AM कातिल सिद्दिकी की हत्या का आरोपी लड़ेगा विधानसभा चुनाव
इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य और जर्मन बेकरी ब्लास्ट का मास्टरमाइंड का कातिल सिद्दिकी. शरद मोहोल ने येरवडा जेल में कर दी थी सिद्दिकी की हत्या. अब महाराष्ट्र के कोठरुड क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हत्या का आरोपी.

10:22AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी जीतू राय और श्वेता चौधरी को बधाई
एशियन गेम्स में भारत को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बधाई दी है.

9:45AM दिल्ली: सिविल लाइंस थाने के अंदर फायरिंग
दिल्ली के सिविल लाइंस थाने के अंदर बंदूक चैक करते वक्त गोली चलने से एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया है. एसआई को नजदीकी स्पताल में भर्ती कराया गया है.

08:50 AM अलका लांबा की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अलका लांबा की शिकायत पर पुलिस की ईओडब्लयू ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

8:25 AM बाथ टब में तैरती मिली नर्स की लाश
दिल्ली के लोकनायक जसलोक अस्पताल कालोनी में एक नर्स निर्मला की दर्दनाक तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है. नर्स की लाश स्टाफ क्वार्टर स्थित उनके घर पर मिली. पुलिस को नर्स की लाश पानी के टब में डूबी मिली

07:58AM एशियन गेम्स: 10 मी. एयर पिस्टल पुरुष टीम वर्ग में भारत को कांस्य
एशियन गेम्स की 10 मी. एयर पिस्टल पुरुष टीम वर्ग में जीतू राय, समरेश जंग और ननजप्पा प्रकाश पपन्ना ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता

07:46AM महाराष्ट्र चुनावः दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक आज

07:45AM शिवसेना से सीट बंटवारे पर होगी बातचीत
शिवसेना से सीट बंटवारे पर होगी बातचीत, PM मोदी की मौजूदगी में सीटों पर फैसला संभव

07:33AM ईरान में छह युवाओं को अंग्रेजी गाने पर डांस महंगा पड़ा
ईरान में छह युवाओं को अंग्रेजी गाने पर डांस महंगा पड़ा, सुनाई गई जेल और कोड़े मारने की सजा, डांस का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल.

07:22AM वरुण गांधी को यूपी का सीएम प्रोजेक्ट करने पर भड़के सांसद
वरुण गांधी को यूपी का सीएम प्रोजेक्ट करने की मेनका की मुहिम पर भड़के इलाहाबाद के बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता, कहा-नेहरू गांधी के नाम से पीछा छुड़ा चुका है देश

Advertisement

07:01AM एशियन गेम्स में भारत को तीसरा मेडल
एशियन गेम्स में भारत को 1 गोल्ड, 2 कांस्य.

06:15AM बाढ़ पीड़ित असम की युवती ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म
घाटी में बाढ़ से बर्बादी के बीच गूंजी जिंदगी की किलकारी, बाढ़ पीड़ित असम की युवती ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर दिया बेटे को जन्म

01:10AM मुरादाबाद में सड़क धंसी, महिला सहित 4 लोग सीवर लाइन में समाए
मुरादाबाद के थाना गलशहीद के इन्द्रा चौक इलाके में भारी बारिश के चलते सड़क धंसने के बाद एक महिला सहित 4 लोग सीवर लाइन में समाये, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल की 4 गाडियां रेस्क्यू में लगी हुई है.

12:45AM कांग्रेस-NCP में फंसा सीटों का पेच, सोनिया-राहुल से मिले एनसीपी के बड़े नेता
कांग्रेस-NCP में फंसा सीटों का पेंच, सोनिया-राहुल से मिले एनसीपी के बड़े नेता. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी नहीं मानी, तो अकेले लड़ेगी कांग्रेस.

12:10AM पाकिस्तान: 47 लोगों को लेकर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
लाहौर जा रहे पाकिस्तानी विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद एक चिडि़या उससे टकरा गयी हालांकि उसके सफलतापूर्वक उतरने के कारण एक बड़ा हादसा होत-होते बचा.

12:01AM BJP ने शिवसेना का प्रस्ताव खारिज किया

Advertisement
Advertisement