scorecardresearch
 

मंगलयान के साथ Selfie लेने का मौका

अगर आप मंगलयान के साथ 'सेल्फी' लेना चाहते हैं तो एक मोबाइल एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है. हैदराबाद की कंपनी 'स्मार्टर डॉट कॉम' ने एक 3डी एप्लीकेशन लॉन्च की है जिसकी मदद से आप एंड्रॉयड और आईफोन पर भारतीय स्पेसशिप मंगलयान के साथ सेल्फी क्लिक कर सकेंगे.

Advertisement
X
मंगलयान
मंगलयान

अगर आप मंगलयान के साथ 'सेल्फी' लेना चाहते हैं तो एक मोबाइल एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है. हैदराबाद की कंपनी 'स्मार्टर डॉट कॉम' ने एक 3डी एप्लीकेशन लॉन्च की है जिसकी मदद से आप एंड्रॉयड और आईफोन पर भारतीय स्पेसशिप मंगलयान के साथ सेल्फी क्लिक कर सकेंगे.

'स्मार्टर एप' के जरिये यूजर्स को भारत इस ऐतिहासिक अंतरिक्ष अभियान से जुड़ने का मौका मिलेगा. याद रहे कि भारत का मंगलयान 24 सितंबर को मंगल पहुंचने वाला है. इस एप्लीकेशन को 3डी मॉडल के इस्तेमाल से बनाया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह ऐप मंगलयान का वास्तविक सा लगने वाला अनुभव कराती है.

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से लोग तमाम तरह की क्रिएटिव तस्वीरें शेयर कर सकेंगे. जैसे मंगलयान उनके हाथ से लैंड कर रहा हो या उनकी कार से निकल रहा हो, या ऐसे ही किसी आइडिए के साथ तस्वीरें बनाई जा सकेंगी.

Advertisement
Advertisement