अब तक स्टार पुत्र सूरज पंचोली और टाइगर श्रॉफ साथ-साथ वर्जिश किया करते थे, अब बड़े पर्दे पर एक साथ दुश्मनों पर लात-घूंसों की बरसात करते दिखेंगे. अब तक ये दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को जोक्स और संदेश भेजा करते थे, अब बड़े पर्दे पर लव टिप्स देते नजर आएंगे. भले ही इन दोनों का रेज्यूमे बहुत स्ट्रॉन्ग ना हो, फिर भी प्रभुदेवा को इनकी हीरोगिरी में दम दिखता है.
जिया के साथ थे शारीरिक संबंधः सूरज पंचोली
आदित्य कपूर के बेटे सूरज पंचोली फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'हीरोपंती' से करियर की शुरुआत की.बहुत जल्द ये दोनों प्रभुदेवा की फिल्म में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी.
टाइगर श्रॉफ को मिली फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट
अगले साल जुलाई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. हालांकि, टाइगर श्रॉफ ने इस प्रोजेक्ट के बारे में सस्पेंस बरकरार रखने की कोशिश की. जब उनसे इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'किसी ने इस सिलसिले में मुझसे मुलाकात नहीं की है. फिलहाल मैं साजिद सर की फिल्म पर फोकस कर रहा हूं'.
टाइगर श्रॉफ इन दिनों साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में काम कर रहे हैं. इसमें श्रद्धा कपूर उनकी हिरोइन हैं.