09:50PM नवी मुंबई: चर्च पर पत्थरों से हमला, शिकायत दर्ज
नवी मुंबई के एक चर्च में पत्थरों से हमला किए जाने की खबर. घटना शनिवार तड़के 2 बजे की.
09:26PM दिल्ली: NH-24 पर आपस में टकराईं 5 कारें, ट्रैफिक जाम
पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास आपस में टकराईं 5 कारें. हादसे में तीन लोग घायल. हादसे की वजह से NH-24 पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम.
09:15PM दिल्ली: अज्ञात लोगों ने 12वीं क्लास के छात्र को गोली मारी
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र को गोली मारी. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती.
09:00PM वेंकैया नायडू ने कोच्चि मेट्रो रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन किया
Tada (TN): kochi metro rail coaches manufacturing unit inaugurated by M Venkaiah Naidu pic.twitter.com/sDtr5fuQsV
— ANI (@ANI_news) March 21, 2015
08:25PM जमुई: नक्सलियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार जब्त
Jamui (Bihar): Naxal hide-out busted by police; huge cache of arms & ammunition recovered. pic.twitter.com/1RIkhq97zq
— ANI (@ANI_news) March 21, 2015
08:00PM गुड़गांव: अमित शाह ने हरियाणा के नेताओं से मुलाकात की
Gurgaon: Amit Shah meets Haryana BJP leaders. pic.twitter.com/72K9gv2Ojw
— ANI (@ANI_news) March 21, 2015
07:45PM सांबा में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ खत्म
जम्मू-कश्मीर के सांबा में आतंकियों और सेना के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म.
07:02PM हाजीपुर: चोरी कराने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
बिहार के हाजीपुर में परीक्षार्थियों को चोरी कराने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार.
06:45PM लखनऊ: रायबरेली ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों से मिलीं सोनिया गांधी
Lucknow: Sonia Gandhi visits hospital to meet ppl injured in Raebareli train accident pic.twitter.com/0atzwgNgtM
— ANI (@ANI_news) March 21, 2015
06:15PM सांबा एनकाउंटर के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद
Samba (J&K): Arms and Ammunitions recovered after Samba (J&K) encounter pic.twitter.com/e5yuhDbd7n
— ANI (@ANI_news) March 21, 2015
05:50PM लखनऊ पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
Congress President Sonia Gandhi arrives in Lucknow. pic.twitter.com/412XijLZgi
— ANI (@ANI_news) March 21, 2015
05:28PM लातेहार: नक्सलियों ने 2 जेसीबी मशीनों में आग लगाई
Latehar (Jharkhand): 2 JCB Machines set on fire by naxalites pic.twitter.com/euzdJz23fQ
— ANI (@ANI_news) March 21, 2015
05:10PM मानव संसाधन मंत्रालय ने परीक्षा में चोरी मामले में रिपोर्ट मांगा
मानव संसाधन मंत्रालय ने परीक्षा में चोरी मामले में बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगा.
04:45PM दिल्ली जल बोर्ड ने तीन कर्मचारियों को निलंबित किया
दिल्ली जल बोर्ड ने तीन कर्मचारियों को निलंबित किया. निलंबित हुए कर्मचारियों में 2 मीटर रीडर और एक मीटर इंस्पेक्टर शामिल. केजरीवाल के जनता दरबार में तीनों की शिकायत की गई थी.
04:30PM दिल्ली: मौसम बदलते ही बिजली कटौती शुरू
दिल्ली में मौसम बदलते ही बिजली की कटौती शुरू हो गई है. उत्तमनगर, मटियाला, गुरुहरिकिशन नगर इलाके में 5 घंटे तक कटी रही बिजली.
04:13PM हाशिमपुरा नरसंहार के सभी 16 आरोपी बरी
मेरठ के हाशिमपुरा में हुए नरसंहार के सभी 16 आरोपी को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने बरी किया. साल 1987 में हुआ था नरसंहार.
03:55PM हरियाणा के करनाल में सोनिया गांधी ने किसानों से मुलाकात की
हरियाणा के करनाल में बेमौसम बारिश की मार झेलने वाले किसानों से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलाकात की.
03:53PM आतंक के खिलाफ वैश्विक स्तर पर लड़ाई होः किरण रिजिजू
Our fight against terrorism has to be on global scale:Kiren Rijiju(MoS, Home) at the Counter-terrorism conf in Jaipur pic.twitter.com/HOtwccTOkb
— ANI (@ANI_news) March 21, 2015
02:32PM JK आतंकी हमलाः दोनों हमले में एक ही टीम का हाथ
JK आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा, सूत्रों के मुताबिक दोनों हमले में एक ही टीम का हाथ, दो गुटों में बंट गए थे आतंकी.
02:27AM आगरा में रैली के लिए ओवैसी को नहीं मिली इजाजत
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता असउद्दीन ओवैसी को आगरा में रैली के लिए इजाजत नहीं मिली.
02: 16 PM जम्मू-कश्मीर हमलों में बड़ा खुलासा, दोनों हमलों में एक ही टीम का हाथ था
जम्मू-कश्मीर हमलों में बड़ा खुलासा, दोनों हमलों में एक ही टीम का हाथ था
02:04PM नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मांगा
01:34PM ई-राशन कॉर्ड योजना शुरू करेगी केजरीवाल सरकार
दिल्लीः ई-राशन कॉर्ड योजना शुरू करेगी केजरीवाल सरकार, अगले हफ्ते लांच होगी योजना.
01:07PM CWC 15: चौथे क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 143 रन से हराया
CWC 15: चौथे क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 143 रन से हराया.
01:05PM जम्मूः आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ पश्चिमी विधानसभा मूवमेंट का विरोध प्रदर्शन
जम्मूः आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ पश्चिमी विधानसभा मूवमेंट का विरोध प्रदर्शन
01:00PM हरियाणाः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रेवाड़ी पहुंची
हरियाणाः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रेवाड़ी पहुंची.
12:58PM बिहार के आर्थिक संकट पर नीतीश कुमार ने 26 मार्च को PM मोदी से मिलने के लिए समय मांगा
बिहार के आर्थिक संकट पर नीतीश कुमार ने 26 मार्च को PM मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है.
12:53PM PM मोदी ने 26 मार्च को गंगा सफाई अभियान पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई
PM मोदी ने 26 मार्च को गंगा सफाई अभियान पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, यूपी के सीएम अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत और उमा भारती होंगे शामिल.
12:48PM बेंगलुरुः आईएएस डीके रवि के परिजनों से मिले पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा
आईएएस डीके रवि के परिजनों से मिले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा
Bengaluru: Former Prime Minister of India HD Deve Gowda meets IAS DK Ravi’s family pic.twitter.com/wSqHTDDwc6
— ANI (@ANI_news) March 21, 2015
12:15PM सांबा और कठुआ की घटना में शहीद हुए लोगों के प्रति संवेदनाः राजबब्बर
कांग्रेस नेता राजबब्बर ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा, सीमा पर जवान और खेत में किसान मर रहे हैं और सरकार संवेदनहीन बनी हुई है.
11:28AM जम्मूः सांबा में सेना की कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, शव बरामद
जम्मू के सांबा में हुए आतंकी हमले में सेना की कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, शव बरामद
11:19AM IAS डीके रवि केसः सीबीआई जांच का फैसला सोमवार को
IAS डीके रवि केसः कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को सीबीआई जांच पर फैसला लिया जाएगा.
10:50 AM आतंकी हमलों के मद्देनजर, जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया
आतंकी हमलों के मद्देनजर, जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया
10:13AM आईसीसी ने वहाब रियाज और शेन वाटसन पर जुर्माना लगाया
वर्ल्ड कप 2015 में तीसरे क्वार्टरफाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया और शेन वाटसन के खिलाफ अब तक का सबसे आकर्षक स्पेल फेंकने वाले वहाब रियाज पर आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जुर्माना लगाया है. क्रिकेट परिषद ने शेन वाटसन पर भी जुर्माया लगाया है.
10:20AM CWC 2015: कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने नाबाद 237 रन बनाए
CWC 2015: कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने नाबाद 237 रन बनाए, वेस्टइंडीज के सामने 394 रनों का लक्ष्य.
10: 02AM CWC 15: न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा दोहरा शतक
वर्ल्ड कप 2015 के चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने दोहरा शतक जड़ते हुए कीवियों के लिए सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर बनाया है और साथ ही गेल (215) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
09:51AM CWC 15: वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल दोहरे शतक के करीब
CWC 15: वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल दोहरे शतक के करीब, कीवियों का स्कोर- 328 रन
09:50AM जम्मूः सांबा में सेना का तलाशी अभियान जारी
जम्मू के सांबा में सेना का तलाशी अभियान जारी
09:36AM जम्मू-कश्मीरः सांबा में 2 आतंकियों को सेना ने मार गिराया
जम्मू-कश्मीरः सांबा में 2 आतंकियों को सेना ने मार गिराया, 1 नागरिक की मौत, ऑपरेशन जारी
They have been cordoned outside the army area, they are likely to be two people: Lt Col Manish Mehta pic.twitter.com/GA1jeoGXRg
— ANI (@ANI_news) March 21, 2015
09:31AM राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया जाना चाहिएः भीम सिंह
जम्मू-कश्मीर में सांबा हमले पर बोले भीम सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया जाना चाहिए.
09:15AM जम्मूः आतंकी हमले के बाद सांबा में आज सभी स्कूल बंद
आतंकी हमले के बाद सांबा में आज सभी स्कूल बंद हैं. आर्मी स्कूल ने नौंवी और दसवीं की परीक्षाएं रद्द कीं.
08:45AM आईएस डीके रवि केस मामले में आज हो सकता है सीबीआई जांच का ऐलान
आईएस डीके रवि केस मामले में आज हो सकता है सीबीआई जांच का ऐलान, शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ की थी बातचीत.
08:34AM आईएस हमलों में 70 से अधिक सीरियाई सैनिक मारे गए
बेरूतः मध्य सीरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान इस्लामिक स्टेट समूह के हमलों में 70 से अधिक सरकारी सैनिक मारे गए हैं.
08:29AM सांबा में फायरिंग जारी, रिपोर्ट के लिए इंतजार करना होगाः निर्मल सिंह
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने सांबा में आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांबा में फायरिंग जारी है, रिपोर्ट के लिए इंतजार करना होगा. शुक्रवार से ही सेना हाई अलर्ट पर है.
07:55AM CWC 15: न्यूजीलैंड के सौ रन पूरे, स्कोर 2 विकेट पर 104 रन
CWC 15: न्यूजीलैंड के सौ रन पूरे, स्कोर 2 विकेट पर 103 रन, गुप्टिल के 50 रन पूरे
07:52AM संबा टेरर अटैकः आर्मी पब्लिक स्कूल ने नौंवी और दसवीं की परीक्षाएं स्थगित की
संबा टेरर अटैकः आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद आर्मी पब्लिक स्कूल ने नौंवी और दसवीं की परीक्षाएं स्थगित की.
07:48AM चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैत्र नवरात्रि के मौके पर ट्वीट कर देशवासियों को दी बधाई.
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें !
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2015
7:00AM न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा
6:40AM जम्मू-कश्मीर: सांबा सेक्टर में सेना कैंप पर आतंकी हमला
6:30AM CWC15: न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
6:05AM स्कूली लड़कियों के साथ बलात्कार का आरोपी आईएएस अधिकारी
पुणे का मामला. 30 मार्च तक पुलिस हिरासत में.
5:20AM तमिलनाडु: 77 वर्षीय व्यक्ति पर बच्ची के यौन उत्पीड़न का आरोप
4:05AM बीकानेर: प्रेमी युगल की नहर में गिरने से मौत
3:10AM आतंकी संगठन IS के हमले में 70 से ज्यादा सीरियाई सैनिक मारे गए
1:32AM तमिलनाडु: whatsapp पर पेपर लीक, 4 शिक्षक गिरफ्तार
12:04AM डीयू छात्र संघ ने नाटक को हिन्दू विरोधी बताते हुए प्रतिबंध की मांग की
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) ने एक कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर उनसे अपने छात्रों को एक नाटक के मंचन से रोकने की मांग की है. डूसू ने ‘वेलकम टू दि मशीन’ नाम के इस नाटक को हिन्दू विरोधी बताते हुए यह मांग की है.
12:01AM उत्तर प्रदेश ने दिल्ली के साथ गंगा का जल साझा करने की पेशकश की
उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को नई दिल्ली के साथ गंगा नदी के पानी को साझा करने की पेशकश की. वहीं, केंद्र सरकार उन छह राज्यों के बीच अनेक मुद्दों के निपटारे के लिए नया निगरानी प्राधिकरण गठित कर रही है जिनसे होकर यमुना नदी बहती है.