देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
09.12 PM: श्रीलंका मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बेनतीजा
09.04 PM: श्रीलंका मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक खत्म, ममता बनर्जी ने सरकार का साथ दिया, करीब डेढ़ घंटे चली बैठक
08.04 PM: श्रीलंका मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक शुरू, बैठक में आडवाणी, सुषमा और सलमान खुर्शीद मौजूद
06.30 PM: UP में कानून का राज पूरी तरह खत्म: यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता
05.43 PM: लखनऊ: अबु सलेम को फर्जी पासपोर्ट मामले में सीबीआई कोर्ट ने जमानत दी.
05.32 PM: दिल्ली शीला दीक्षित ने अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. बजट भाषण खत्म.
05.30 PM: दिल्ली में क्या सस्ता:
रबर, प्लास्टिक, 500 रुपये से कम के जूते, देशी घी, महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिर्ची पाउडर स्प्रे, व्रत की खाद्य सामग्री.
05.22 PM: दिल्ली के बजट में कोई भी नया टैक्स नहीं.
05.12 PM: व्यापारियों के लिए टैक्स चुकाने की प्रक्रिया आसान होगी: शीला
05.10 PM: वैट के लिए सीमा 20 लाख रुपये
05.09 PM: पहला मोनो रेल पूर्वी दिल्ली में चलाया जाएगा: शीला
05.08 PM: मेट्रो के फेज-3 में 113 किमी का निर्माण होगा: शीला
05.07 PM: निजी क्षेत्रों के साथ मिलकर योजनाएं चलाई जाएंगी: शीला
05.06 PM: गाजीपुर, बवाना में कचरे से बिजली बनाने का प्लांट: शीला
05.06 PM: दिल्ली में पत्रकारों के लिए 5 करोड़ का फंड बनाया जाएगा: शीला
05.05 PM: 3 नए सीवेज ट्रीटमेंट बनाए जाएंगे: शीला दीक्षित
05.04 PM: सभी ऑटो और टैक्सी में GPS लगाए जाएंगे: शीला
05.03 PM: नजफगढ़ से पंखा रोड तक की सड़क चौड़ी की जाएगी: शीला
05.02 PM: सराय काले खां और आनंद विहार ISBT का आधुनिकीकरण होगा: शीला
05.01 PM: विकासपुरी से लेकर वजीराबाद तक सिग्नल फ्री आउटर रिंग रोड बनेगा: शीला दीक्षित
05.00 PM: 2009-13 तक दिल्ली में 65 फ्लाईओवर बने: शीला दीक्षित
04.58 PM: 2 बीजेपी विधायकों को दिल्ली विधानसभा से निकाला गया.
04.55 PM: महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी इस साल शुरू हो जाएगी: शीला
04.54 PM: जेजे कॉलोनियों को बेहतर बनाया गया है: शीला दीक्षित
04.51 PM: बुजुर्गों को हर महीने 1500 रुपये पेंशन दिया जाएगा: शीला दीक्षित
04.50 PM: दिल्ली लॉ यूनिवर्सिटी का फायदा देश भर के छात्रों को मिला: शीला दीक्षित
04.48 PM: अच्छे शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाएगा: शीला दीक्षित
04.47 PM: CATS एंबुलेंस की संख्या बढाई जाएगी: शीला दीक्षित
04.43 PM: किन्नरों को हर महीने 1000 रुपये दिया जाएगा: शीला
04.40 PM: दिल्ली में विदेशी किराना स्टोर जल्द ही खुलेगा: शीला
04.37 PM: बुराड़ी में 200 बेड का नया अस्पताल बनेगा: शीला
04.36 PM: मजदूरों के लिए नई स्वाभिमान योजना शुरू की जाएगी: शीला
04.35 PM: दिल्ली में 2 नए जिले बनाए जाएंगे: शीला दीक्षित
04.34 PM: हज समिति के लिए 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे: शीला दीक्षित
04.32 PM: अक्टूबर तक दिल्ली केरोसीन मुक्त राज्य हो जाएगा: शीला
04.29 PM: दिल्ली में कई अवैध कॉलोनियों को नियमित किया: शीला दीक्षित
04.26 PM: दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 5 गुना तक बढ़ी: शीला दीक्षित
04.25 PM: दिल्ली पर कर्ज लगभग 2 हजार करोड़ रुपये कम किया है: शीला
04.23 PM: देश की जीडीपी में दिल्ली का योगदान 3 फीसदी का है: शीला दीक्षित
04.21 PM: दिल्ली की जीडीपी 9 प्रतिशत पर है: शीला दीक्षित
04.19 PM: हमारी सरकार ने पेंशन को बढ़ा दिया है, साथ ही कई समाजिक स्कीम भी लागू की है: शीला दीक्षित
04.18 PM: सरकार ने अस्पतालों की संख्या 25 से बढ़ाकर 38 तक पहुंचाई: शीला
04.17 PM: दिल्ली में 6 विश्वविद्यालय स्थापित किए: शीला दीक्षित
04.15 PM: दिल्ली में अब लोड शेडिंग नहीं होती है: शीला दीक्षित
04.13 PM: हमारी सरकार ने आधारभूत ढांचा सहित पर्यावरण, परिवहन जैसी कई चीजों पर बढि़या काम किया है: शीला दीक्षित
04.12 PM: दिल्ली में पानी की आपूर्ति 591 MGD से बढ़कर 840 MGD तक पहुंच गई है: शीला दीक्षित
04.11 PM: दिल्ली में परिवहन व्यवस्था आरामदायक है, दिल्लीवालों के लिए एसी बसें चलाई.
04.10 PM: दिल्ली में अब बिजली की समस्या नहीं: शीला दीक्षित.
04.09 PM: दिल्ली में डीटीसी की 5000 से ज्यादा नई बसें, दिल्ली में सीएनजी व्यवस्था लागू की.
04.08 PM: 2009-13 तक दिल्ली में 65 फ्लाइओवर बने, दिल्ली में पानी की सप्लाई बेहतर हुई.
04.07 PM: पिछले सालों में दिल्ली का तेजी से विकास हुआ: शीला दीक्षित.
04.05 PM: शीला दीक्षित ने विधानसभा में दिल्ली का बजट रखा.
04.05 PM: शीला दीक्षित का यह 15वां बजट है.
03.40 PM: कर्नाटक विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है. राज्य में 5 मई को चुनाव होंगे जबकि 8 मई को वोटों की गिनती होगी.
03.20 PM: चुनाव के लिए तैयार रहें कांग्रेस सांसद: राहुल गांधी.
03.19 PM: विधानसभा में एसआई की पिटाई के मामले में 5 विधायक निलंबित.
03.18 PM: महाराष्ट्र विधानसभा से 5 विधायक निलंबित किए गए.
03.01 PM: शरद पवार से मिलने पहुंचे मुलायम सिंह यादव.
02.38 PM: करोल बाग में कैश वैन से 60 लाख की लू़ट, लुटेरे फरार.
02.36 PM: केजरीवाल ने नहीं मांगी जमानत, छोड़ने पर कोर्ट राजी
02.35 PM: अरविंद केजरीवाल की आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में 5 जून को अगली सुनवाई.
02.01 PM: बेनी के बयान पर समाजवादी पार्टी कल करेगी फैसला.
01.55 PM: बेनी को अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए: लालू प्रसाद.
01.41 PM: जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, मध्यावधि चुनाव नहीं हो रहे हैं.
01.14 PM: पीएम से मुलाकात के बाद बोले बेनी प्रसाद वर्मा, मेरी बातों से किसी को ठेस पहुची तो खेद है
01.02 PM: प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे बेनी प्रसाद वर्मा.
12.39 PM: बेनी का बयान उनका निजी बयान: सोनिया गांधी.
12.35 PM: SP सांसदों के हंगामे के बाद लोकसभा कल तक स्थगित.
12.25 PM: डीएमके के सिर्फ 3 मंत्री पीएम को इस्तीफा देने पहुंचे.
12.18 PM: मुलायम सिंह यादव से सोनिया गांधी कर रही हैं मुलाकात.
12.15 PM: बेनी वर्मा को मंत्री पद से हटाया जाए: सुषमा स्वराज.
12.05 PM: तमिल मुद्दे पर कमलनाथ ने सुषमा स्वराज से बात की.
11.50 AM: पीएम को इस्तीफा सौंपने पहुंचे DMK के मंत्री.
11.22 AM: गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक कारोबारी को गोली मारी गई. जीटीबी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर. पुलिस को आपसी रंजिश का शक.
11.20 AM: बेनी वर्मा की बर्खास्तगी पर अड़ी समाजवादी पार्टी.
11.15 AM: सरकार बताए, समर्थन के लिए कितना पैसा दिया: मुलायम सिंह यादव.
11.12 AM: SP सांसदों का हंगामा, लोकसभा व राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित.
10.57 AM: कर्नाटक में चुनाव का एलान आज, चुनाव आयोग 3.30 बजे औपचारिक घोषणा करेगा.
10.20 AM: सरकार बहुमत में, कोई खतरा नहीं: कमलनाथ
10.19 AM: यूपीए के बाकी साथी प्रस्ताव के खिलाफ
10.18 AM: unhrc में संशोधन प्रस्ताव लाएंगे
10.15 AM: हम श्रीलंका के तमिलों के साथः पी चिदंबरम
09.50 AM: सुशील कुमार शिंदे ने कहा, सेक्यूलर दलों की मदद से सरकार चलाएंगे.
09.30 AM: डीएमके के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री से समय मांगा.
09.07 AM: सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, आत्मचिंतन करे कांग्रेस.
08.40 AM: गुजरात के नवसारी में बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी, होटल में खाना ना मिलने पर की जमकर तोड़फोड़, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई.
07.50 AM: समर्थन वापसी के बाद पीएम के घर बैठक में फैसला,अब डीएमके से नहीं होगी कोई बात.
06.50 AM: मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आज पेश करेंगी दिल्ली सरकार का बजट, राजधानी के लोगों को सीएम से राहत की आस
06.20 AM: श्रीलंकाई तमिलों के मामले पर डीएमके के समर्थन वापसी के बाद आज 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे पी चिदंबरम व कमलनाथ.
06.00 AM: मंगलवार देर रात राष्ट्रपति को सौंपी समर्थन वापसी की चिट्ठी, आज इस्तीफा देंगे डीएमके के सभी मंत्री.