scorecardresearch
 

1993 सीरियल ब्‍लास्‍ट: क्‍या संजय दत्त को मिलेगी राहत?

1993 के मुंबई ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को संजय दत्त की किस्मत का फैसला करेगा. टाडा कोर्ट ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में संजय दत्त को 6 साल की सजा सुनाई थी. फिलहाल वो जमानत पर हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

1993 के मुंबई ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को संजय दत्त की किस्मत का फैसला करेगा. टाडा कोर्ट ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में संजय दत्त को 6 साल की सजा सुनाई थी. फिलहाल वो जमानत पर हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वो विदेशों में फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं. लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट टाडा कोर्ट के फैसले को बरकरार रखता है तो संजय दत्त को फिर से जेल जाना पड़ेगा.

उल्‍लेखनीय है कि बीते जमाने के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त को टाडा कोर्ट ने जुलाई 2007 में 6 साल की सजा सुनाई थी. संजय दत्त को अवैध रूप से एके-56 राइफल रखने का दोषी पाया गया था. बाद में टाडा के अंतर्गत लगाए गए आरोपों से संजय दत्त बरी हो गए थे और बाद में सीबीआई ने उसको चुनौती नहीं दी. इस दौरान संजय दत्त ने जेल में 18 महीने बिताए हैं.

देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाली मुंबई में 12 मार्च 1993 को सिलसिलेवार 12 धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement
Advertisement