11:00PM केजरीवाल को संयोजक के पद से हटाना कार्यकर्ताओं के भावना के खिलाफ: संजय सिंह
AAP के नेता संजय सिंह ने कहा है कि जो लोग अरविंद केजरीवाल को संयोजक के पद से हटाना चाहते हैं उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं का कोई ख्याल नहीं है.
10:06 PM AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उठे सवाल: सूत्र
अाम आदमी पार्टी का संकट गहराया. NE के सदस्यों ने योगेंद्र यादव के खिलाफ 5 सबूत रखे. केजरीवाल की छवि खराब करने का आरोप.
09:20PM मध्य प्रदेश: डीएम पर यौन शोषण और धमकी देने का मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के पन्ना के डीएम आरके मिश्रा पर यौन शोषण का मामला दर्ज. केंद्रीय विद्यालय की महिला प्रचार्य ने लगाया था यौन शोषण का आरोप.
08:35PM जम्मू: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने CM मुफ्ती का पुतला फूंका
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के विवादित बयान से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुफ्ती का पुतला फूंका.
08:05PM भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ पद यात्रा करेंगे अन्ना हजारे
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ पद यात्रा करेंगे अन्ना हजारे. वर्धा से दिल्ली तक करेंगे पदयात्रा. 9 मार्च से शुरू होगी पदयात्रा.
07:58PM दिल्ली: कल से 17 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी
दिल्ली मेट्रो ने अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए सोमवार से 17 नई मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
07:30PM भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ प्रदर्शन करेगी AAP: योगेंद्र यादव
AAP decided to protest against land acquisition ordinance all over the nation, its anti-farmer: Yogendra Yadav pic.twitter.com/qWvtPJ15MW
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
07:15PM मंगला एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
एर्नाकुलम से चलकर हजरत निजामुद्दीन आने वाली 12617 मंगला एक्सप्रेस के 3 डिब्बे (S-9, S-10 और पैंट्री कार) पटरी से उतरे. दुर्घटना मुंबई के 130 किलोमीटर दूर पेन स्टेशन के पास हुई.
06:30PM मुफ्ती के बयान पर राजनाथ सिंह का प्रतिक्रिया देने से इनकार
Dont want to comment on his statement: Rajnath Singh on Mufti Mohammad Sayeed's statement pic.twitter.com/yJzlVSAPhS
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
05:57PM NASSCOM में बोले PM, भ्रष्टाचार से लड़ने में IT का बड़ा योगदान
NASSCOM के सिल्वर जुब्ली कार्यक्रम में बोले नरेंद्र मोदी, भ्रष्टाचार से लड़ने में IT का बड़ा योगदान.
I really believe that technology will play a major role in fighting corruption: PM pic.twitter.com/ILg86LkPv7
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
05:48PM आम बजट के लिए राजनाथ सिंह ने अरुण जेटली की तारीफ की
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आम बजट के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली की तारीफ की. राजनाथ ने कहा, 'ये एक प्रगतिशील बजट है और इससे आम जनता को बहुत फायदा होगा.'
05:43PM NASSCOM में बोले PM, आज दुनिया में इंसान IT पर निर्भर है
NASSCOM के सिल्वर जुब्ली कार्यक्रम में बोले नरेंद्र मोदी, आज दुनिया में इंसान IT पर निर्भर है.
05:37PM दिल्ली: GTB अस्पताल की छात्रा ने लगाया AIIMS के छात्र पर रेप का आरोप
दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल की एक मेडिकल की छात्रा ने AIIMS के छात्र पर का आरोप लगाया है. दोनों पिछले कुछ दिनों से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे. जांच में जुटी पुलिस.
05:32PM IT ने भारत के प्रति विश्व के नजरिए को बदल दिया है: PM नरेंद्र मोदी
NASSCOM के सिल्वर जुब्ली कार्यक्रम में बोले नरेंद्र मोदी, IT ने भारत के प्रति विश्व के नजरिए को बदल दिया है.
IT changed the way the world looks at India: PM
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
05:20PM NASSCOM में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं PM नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi addressing audience at silver jubilee celebrations of NASSCOM pic.twitter.com/5GBpfQZv44
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
05:15PM मुफ्ती के बयान पर बोली बीजेपी, चुनाव आयोग को जाता है J&K में स्वच्छ चुनाव का श्रेय
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के विवादित बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'राज्य में स्वच्छ चुनाव का श्रेय चुनाव आयोग को जाता है.'
05:10PM WC 2015: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 20 रनों से हराया
वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 20 रनों से हराया.
05:04PM जेडीयू ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर फूंका चुनावी बिगुल
जेडीयू ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर फूंका चुनावी बिगुल, पटना के गांधी मैदान में राज्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, हर बूथ से दो-दो कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा. सम्मेलन में नीतीश कुमार और शरद यादव ने भी लिया हिस्सा.
04:52PM विदेश सचिव की सॉर्क यात्रा, पहले पड़ाव पर भूटान के पीएम से मिले
सॉर्क देशों की यात्रा के पहले पड़ाव पर थिम्पू पहुंचे विदेश सचिव, भूटान के प्रधानमंत्री से मिले विदेश सचिव एस. जयशंकर.
Foreign Secy's SAARC Yatra. 1st stop Thimpu. Meetings with PM @tsheringtobgay & HM the King & HM the 4th King. pic.twitter.com/pedFkrQ9yS
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) March 1, 2015
04:46PM नैसकॉम के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी
03:10 PM जगमोहन डालमिया बीसीसीआई के अध्यक्ष होंगे
2:18PM रमेश नेगी को मुख्य सचिव बनाने को लेकर केजरीवाल ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी
2:07PM पाकिस्तान और हुर्रियत ने बनाया चुनाव के लिए बेहतर माहौल: मुफ्ती सईद
2:02PM राहुल की मदद के लिए राजनीति में आएंगी प्रियंका गांधी: सूत्र
प्रियंका गांधी को संगठन महासचिव का पद संभव- सूत्रों के हवाले से खबर.
1:55PM BJP-पीडीपी गठबंधन साबित होगा टर्निंग प्वॉइंट: मुफ्ती मोहम्मद सईद, CM, जम्मू-कश्मीर
Like in Europe Germany has become engine, India needs to create leading role... :J&K CM Mufti Mohammad Sayeed pic.twitter.com/BmeKXn5J8K
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
1:21PM जम्मू में BJP-PDP गठबंधन के बाद बेंगलुरु में पार्टी कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
Bengaluru: BJP supporters celebrate the BJP-PDP alliance in the formation of J&K govt. pic.twitter.com/OMNQNK12WA
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
12:28PM नोएडा सेक्टर 18 के मॉल में लड़की के साथ रेप का आरोप
आरोपी को गिरफ्तार किया गया. लड़की ने साथी पर लगाया रेप का आरोप.
12:02PM PM मोदी ने मुफ्ती मोहम्मद कैबिनेट को शपथ लेने पर दी बधाई
Jammu (J&K): PM Narendra Modi congratulates the new CM of J&K, Mufti Mohammad Sayeed. pic.twitter.com/ljMegfsQYh
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
11:21AM चंद्र प्रकाश ने ली मंत्री पद की शपथ
Jammu (J&K): PM Narendra Modi congratulates the new CM of J&K, Mufti Mohammad Sayeed. pic.twitter.com/ljMegfsQYh
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
11:20AM अब्दुल रहमान भट्ट ने ली मंत्री पद की शपथ, बन सकते हैं स्पीकर
Jammu (J&K): Abdul Rehman Bhat takes oath as the Minister of State of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/mTSx2etuuI
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
11:15AM मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
Jammu (J&K): PDP patron Mufti Mohammad Sayeed taking oath as the state Chief Minister. pic.twitter.com/BZYld2i7V6
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
10:46AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू पहुंचे
10:30AM CWC15: लिहिरू ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया शानदार शतक
10:00AM आडवाणी, शाह और जोशी शपथग्रहण समारोह के लिए जम्मू पहुंचे
9:30AM CWC15: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
9:15AM CWC15: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
8:45AM जम्मू कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर
Jammu (J&K) :Preparations underway for the oath taking ceremony of Mufti Mohammad Sayeed as state’s Chief Minister. pic.twitter.com/kqxnBmyCaS
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
8:00AM डालमिया का BCCI अध्यक्ष बनना तय
07:08 AM वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते दिल्ली-NCR में सुबह से झमाझम बारिश
07:02 AM रोहन बोपन्ना-डेनियल नेस्टर ने जीता ATP टेनिस चैंपियनशिप
रोहन बोपन्ना और डेनियल नेस्टर की जोड़ी ने दुबई में आयोजित एटीपी टेनिस चैंपियनशिप डबल्स टाइटल जीत लिया है.
06:42 AM मेघालय के विधायक क्लीफोर्ड आर मरक का निधन
मेघालय में चोकपोट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और गारो नेशनल कांग्रेस पार्टी के संस्थापक क्लीफोर्ड आर मरक का शनिवार को गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो
गया.
06:18 AM PDP-BJP की सरकार ऐतिहासिक अवसर: आरएसएस मुखपत्र
आज जम्मू कसश्मीर में पीडीपी की मदद से बीजेपी पहली बार सरकार बनाने जा रही है. इसी बीच आरएसएस मुखपत्र ‘आर्गनाइजर’ ने आज कहा कि यह
‘ऐहतिहासिक अवसर’ है जो राज्य को राष्ट्र की मुख्यधारा में आने में मदद करेगा.
05:32 AM हजारे का मंच अब ज्यादा राजनीतिक: वीके सिंह
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का मंच अब केवल सामाजिक नहीं बल्कि राजनीतिक भी
है.
05:05 AM महेंद्र सिंह भाटी हत्याकांड: डीपी यादव समेत चार दोषी करार
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 1992 में जनता पार्टी के नेता महेंद्र सिंह भाटी की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश के विवादास्पद नेता और पूर्व सांसद डी पी यादव समेत चार लोगों को
दोषी ठहराया है.
04:20 AM जम्मू कश्मीर को आज मिलेगी PDP-BJP की सरकार
रविवार को जम्मू कश्मीर में आज सरकार का गठन होगा. मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
12:11AM एसएन सहाय दिल्ली के अंतरिम मुख्य सचिव नियुक्त
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस. एन. सहाय को शनिवार रात नियमित नियुक्ति होने तक दिल्ली सरकार का 'अंतरिम' मुख्य सचिव नियुक्त किया गया.
12:08AM मिर्जापुरः यूपी के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया को कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा
मिर्जापुरः यूपी के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया को कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा.