11:45PM इस्राइल ने गाजा में जमीनी अभियान का दायरा बढ़ाने की चेतावनी दी, अब तक 275 की मौत
इस्राइल ने 11 दिनों के हवाई हमले के बाद आज चेतावनी दी कि वह हमास शासित गाजा पट्टी में पिछले पांच साल में पहली बार शुरू किए गए अपने जमीनी अभियान का दायरा बढ़ाएगा. हवाई हमले में अभी तक 275 फलस्तीनियों के मारे जाने के बावजूद यहूदी राष्ट्र पर चरमपंथियों के रॉकेट हमले नहीं रूके हैं.
11:14PM श्रीलंका के राष्ट्रपति से मिले इंडियन एयरफोर्स के चीफ
कोलंबो में महिन्दा राजपक्षे से मिले अरूप राहा, ट्रेनिंग और संयुक्त अभ्यास जारी रखने सहित द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा.
10:55PM चीन ने सैनिकों को बांटे विवादित नक्शे
इन नक्शों में अरुणाचल प्रदेश को बताया गया है चीन का हिस्सा.
10:15PM दिल्ली: DTC की बस में आग लगी
महारानी बाग इलाके की घटना. सभी यात्री सुरक्षित.
09.55PM AAP नेता दिलीप पांडे को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
विवादित पोस्टर चिपकाने का आरोप, जामिया नगर से हुई गिरफ्तारी. कांग्रेस विधायक आसिफ के खिलाफ पोस्टर चिपका रहे थे पांडे.
09:31 PM मलेशिया एयरलाइंस के विमान पर विद्रोहियों ने किया था हमला: ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मलेशिया एयरलाइंस के विमान पर विद्रोहियों ने किया था हमला, विद्रोहियों को रूस से मिले हथियार और ट्रेनिंग.
09.09PM हाफिज-वैदिक मुलाकात में नया खुलासा
वैदिक ने जताई थी हाफिज से मिलने की इच्छा, हाफिज सईद के इंटरव्यू में खुलासा. याह्या मुजाहिद से वैदिक ने साधा संपर्क, पाकिस्तानी टीवी को हाफिज ने दिया इंटरव्यू.
09.04PM नरेंद्र मोदी ने मलेशियाई विमान हादसे पर दुख जताया
भारतीय प्रधानमंत्री ने नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट को लिखी चिट्ठी, विमान हादसे में नागरिकों की मौत पर दुख जताया.
08:32PM हरियाणा में अलग SGPC पर केंद्र को ऐतराज
सूत्र: गृह मंत्रालय ने बिल पास करने पर उठाए सवाल. SGPC बिल पास करने के तरीके पर सवाल.
08:05PM मुंबई: हादसे में मारे गए दमकलकर्मी को 15 लाख का मुआवजा
बीएमसी ने किया ऐलान, लोटस बिल्डिंग में लगी थी आग.
08:00PM ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान पर
उत्तराखंड में भारी बारिश, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद.
07:52PM उत्तराखंड में भारी बारिश, बागेश्वर जिले में हाई अलर्ट
बागेश्वर के कपकोट में एक प्राइवेट डैम में एक टनल से पानी निकालने की वजह से चारों तरफ पानी ही पानी, पुलिस अधीक्षक के अनुसार लगातार बारिश होने की वजह से हालात बदतर.
07:45PM नैनीताल: रामनगर में बाल-बाल बचा बाइक सवार
बाइक बचाने के चक्कर में बरसाती नाले के पानी में बहा युवक. मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को बचाया.
07:20PM बैंगलोर में रेप के खिलाफ कैंडल मार्च
06:30PM राजनाथ सिंह से प्रकाश सिंह बादल की मुलाकात
एसजीपीसी के मसले पर हुई केंद्रीय गृह मंत्री की पंजाब के सीएम से मुलाकात. हरियाणा के सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने राज्य के लिए अलग एसजीपीसी की की थी वकालत.
06:01PM दिल्ली में 1 अक्टूबर से लागू होगी बिजली पर सब्सिडी
30 सितंबर तक देने होंगे बढ़े दाम. दिल्ली में अक्टूबर से मार्च तक के लिए बजट. DERC ने तत्काल प्रभाव से लागू की है बिजली की दरों में बढ़ोतरी.
05:50PM मलेशियाई विमान पर हमले के वक्त बेहद करीब था AI का विमान
फ्लाइट रडार 24 वेबसाइट का दावा. MH 17 से केवल 25 किमी दूर था एयरइंडिया का विमान. MH 17 पर मिसाइल से हुआ था हमला. एयर इंडिया ने वेबसाइट के दावे का खंडन किया.
05:05PM हाफिज-वैदिक मुलाकात के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दायर
पीआईएल में कहा गया है कि आईएसआई की मिलीभगत के बिना यह मुलाकात मुमकिन नहीं है. पीआईएल में इस बारे में खुलासा करने की मांग की गई है कि इस मुलाकात में किसने मदद की और वैदिक कैसे वहां पहुंचे. याचिकाकर्ता नवल किशोर ने पूरे मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की. अगले बुधवार को होगी मामले पर सुनवाई.
04:51 PM दिल्ली: 10वीं के छात्र ने खुद को गोली मारी
रोहिणी सेक्टर 3 की घटना, पुलिस मौके पर.
04:30 PM दिल्ली के ले. गवर्नर नजीब जंग ने केजरीवाल को मिलने के लिए बुलाया
सोमवार को सुबह 10 बजे होगी मुलाकात. इससे पहले केजरीवाल ने लेफ्टिनेंट गवर्नर से मुलाकात का मांगा था.
04:15 PM RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
नागपुर में हो रही मुलाकात, मीटिंग में भैय्याजी जोशी भी मौजूद.
04:02PM मुंबईः लोटस बिल्डिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, 1 की मौत
मुंबईः लोटस बिल्डिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म. 1 की मौत, मृतक का नाम नितिन योलेकर. दमकलकर्मी था नितिन. बाकी लोगों को सुरक्षित निकाला गया.
03:50PM सुप्रीम कोर्ट ने सुनील गावसकर से आईपीएल की जिम्मेदारी वापस ली
सुप्रीम कोर्ट ने सुनील गावसकर से आईपीएल की जिम्मेदारी वापस ली.
03:40PM लॉर्ड्स टेस्टः 295 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, शमी आउट
लॉर्ड्स टेस्टः दूसरे दिन के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी आउट. 295 रनों पर सिमटी भारतीय पारी. 19 रन बनाकर स्टोक्स का शिकार बने शमी. इशांत शर्मा 12 रन बनाकर नाबाद लौटे.
03:31PM मुंबईः अंधेरी की लोटस बिल्डिंग से चार लोगों को निकाला गया
मुंबईः अंधेरी की लोटस बिल्डिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. नौसेना का हेलिकॉप्टर चेतक की मदद से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन. अभी तक 4 लोगों को निकाल लिया गया है.
03:22PM हिमाचल प्रदेश में आतंकवादियों को लेकर अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर रावी नदी के किनारे चार आतंकवादियों के घुस आने से राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही गश्त तेज हो गई है. सेना की वर्दी में घुसे हैं आतंकी. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कठुआ से 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी रास्ते के आस-पास देखे गए ये आतंकवादी. सीआरपीएफ ने हिमाचल पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है.
02:48PM मुंबईः अंधेरी की लोटस बिल्डिंग में रेस्क्यू के लिए पहुंचा नौसेना का हेलीकॉप्टर
मुंबईः अंधेरी की लोटस बिल्डिंग में रेस्क्यू के लिए पहुंचा नौसेना का हेलीकॉप्टर चेतक. 22 मंजिला बिल्डिंग में लगी है आग. 30 लोगों के फंसे होने की आशंका.
02:28PM मुंबई: बिल्डिंग में आग, 30 लोग ऊपरी माले में फंसे
मुंबई की 21 मंजिला इमारत में शुक्रवार सुबह आग लग गई. बिल्डिंग के ऊपरी माले में अब भी 30 लोगों के फंसे होने की खबर है.
02:21PM बारिश के कारण बदरीनाथ में 140 लोग फंसे
बारिश और खराब मौसम के कारण बदरीनाथ में 140 लोग फंस गए हैं. ऑक्सीजन की कमी के कारण इनमें से 8 की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है. चमोली के एसपी सुनील मीणा के अनुसार बदरीनाथ और जोशीमठ में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण अलकनंदा नदी में बाढ़ आ गई है.
02:08PM मुंबई की 21 मंजिला इमारत में लगी आग अब भी नहीं बुझी
मुंबई की 21 मंजिला इमारत में लगी आग अब भी नहीं बुझ पायी है और यह लगातार बढ़ रही है. फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और अब फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम कर रहा है.
02:05PM अहम चर्चा के दौरान विधानसभा में सोते पाए गए कर्नाटक के CM
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा में अहम चर्चा के दौरान सोते हुए पाए गए. बीजेपी राज्य में रेप की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा करना चाह रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री इससे अनभिज्ञ सो रहे थे.
01:52PM पार्टी कहे तो दिल्ली में 24 घंटे में सरकार बन जाएगी : विधूड़ी
बीजेपी नेता रामवीर विधूड़ी का कहना है कि अगर पार्टी मुझे मौका दे तो मैं अगले 24 घंटे में दिल्ली में सरकार बना दूंगा. उन्होंने कहा जैसे ही पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला करेगी, हम तुरंत सरकार बना लेंगे. हमारे लिए संख्याबल का मामला कोई मामला नहीं है.
01:48PM दिल्ली में सरकार बनाने पर बंटी बीजेपी
दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी में दो अलग-अलग राय आ रही हैं. बीजेपी का एक धड़ा जहां दिल्ली में सरकार बनाना चाहता है वहीं दूसरे धड़े के अनुसार चुनाव में जाना ही बेहतर है. अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छोड़ा गया है.
01:30PM बीजेपी ने टैरिफ में 30 प्रतिशत कमी करने का वादा किया थाः केजरीवाल
दिल्ली बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट्स की-
BJP promised 30% redn in tariff. They didn't do it. Why this U-turn? BJP has made a U-turn on almost all poll promises...
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2014
.....No mention in delhi budget on how del people will get relief from rising prices of vegetables.....
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2014
...no mention of how elect supply in del wud be improved.....
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2014
....no mention of how water starved areas in del wud get water, how tanker mafia wud be controlled....
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2014
...no mention of how corruption wud be reduced, which has increased a lot since the fall of AAP govt.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2014
Dwarka water treatment plant non-functional for many years and okhla plant working much below capacity due to lack of water....
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2014
......Still 2 new water treatment plants. Does BJP even understand the problems of delhi?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2014
01:11PM दिल्ली बजट में शिक्षकों की कमी के लिए क्या हैः सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट की- दिल्ली के स्कूल शिक्षकों के लिए तरस रहे हैं. उनके लिए बजट में क्या है?
01:08PM लखनऊ गैंगरेपः पीड़ित युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि
लखनऊ गैंगरेपः पीड़ित युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि. मौत का कारण अत्यधिक रक्तश्राव. स्लाइड को सुरक्षित रखा गया. पूरे शरीर, सीने और सिर पर लाठी-डंडों और घूंसे-लात से पिटाई के निशान. कुल बारह चोट के निशान. योनिमार्ग और गुदामार्ग को डंडों से नुकीली चीज से कोंचकर क्षतिग्रस्त किया गया.
01:00PM बीजेपी के बजट से दिल्ली में सस्ती नहीं होगी बिजलीः सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया- बीजेपी के बजट से दिल्ली में सस्ती नहीं होगी बिजली. हमने बिजली के दाम आधे किए थे, ये तो शीला सरकार की रेट नीति पर ही अटक गए.
12:43PM जोधपुर में आसाराम का एक समर्थक गिरफ्तार
जोधपुर में आज रातानाडा थाना पुलिस ने आसाराम के एक समर्थक को गिरफ्तार किया है. शाहजहांपुर के पीएसओ द्वारा मिली सूचना पर पुलिस हरकत में आई और 17 तारीख की रात को इस युवक को आसाराम मामले की पीड़िता के माता-पिता को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया.
12:41PM दिल्ली का बजट 36,776 करोड़ रुपये का
दिल्ली का बजट 36,776 करोड़ रुपये का. 260 करोड़ रुपये की सब्सिडी बिजली के लिए. दिल्ली वालों के लिए कोई नया टैक्स नहीं इस बजट में. नए अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की घोषणा. 1,380 नई लो फ्लोर बसों की भी घोषणा.
12:26PM 200 यूनिट तक 1.20 रुपये की सब्सिडी
200 यूनिट तक 1.20 रुपये की सब्सिडी. 400 यूनिट तक 80 पैसे की सब्सिडी. दिल्ली बजट के बाद 0-200 यूनिट तक देने होंगे 2.80 रुपये प्रति यूनिट और 201-400 यूनिट तक देने होंगे 5.15 रुपये प्रति यूनिट.
12:23PM दिल्ली- बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगीः अरुण जेटली
दिल्ली- बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी, 260 करोड़ रुपये बिजली सब्सिडी के लिए.
12:21PM 20 नए सरकारी स्कूल बनाए जाएंगेः अरुण जेटली
अरुण जेटली ने बताया, 20 नए सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे. हर जिले में लड़कियों के लिए स्कूल बनाए जाएंगे. 5864 EWS मकान बनाए जाएंगे. महिलाओं के लिए 6 हॉस्टल बनाए जाएंगे. नए रैन बसेरे बनाए जाएंगे.
12:18PM रोहिणी में नया मेडिकल कॉलेजः अरुण जेटली
रोहिणी में नया मेडिकल कॉलेजः अरुण जेटली.
12:16PM दिल्ली के बजट में कोई नया टैक्स नहीं: अरुण जेटली
दिल्ली के बजट में कोई नया टैक्स नहीं: अरुण जेटली.
12:16PM लोकसभा में दिल्ली का बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली
लोकसभा में दिल्ली का बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली.
12:13PM लोकसभा की कार्रवाई शुरू, थोड़ी देर में दिल्ली का बजट पेश करेंगे जेटली
लोकसभा की कार्रवाई शुरू, थोड़ी देर में दिल्ली का बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली.
12:01PM लखनऊः मृतक गैंगरेप पीड़िता पीजीआई अस्पताल में काम करती थी
लखनऊः मृतक गैंगरेप पीड़िता की पहचान, पीजीआई हॉस्पिटल में काम करती थी पीड़िता.
11:39AM लगातार हो रही भारी बारिश से गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद
लगातार हो रही भारी बारिश से गंगोत्री नेशनल हाइवे नेताला, भटुक सौड, विशनपुर, लाल ढाग, मल्ला, हेल्कू गाड, नालुपनी, रतूड़ी सेरा में बंद हो गया है. पुलिस ने जगह-जगह बेरीकेट लगा कर यात्रियों को सुरक्षित स्थल पर रुकने के लिए कहा है. जिस वजह से गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है. वहीं बाबा रामदेव भी अपने 11 बसों के काफिले के साथ उत्तरकाशी की ओर चले थे जिनको गंगोत्री में रोड बंद होने के कारण प्रशासन ने बारिश और भुस्खलन के चलते अनुमति नहीं दी. खुद जिलाधिकारी और एसपी से फोन पर बात करने के बाद बाबा रामदेव सहमत हुए. बाबा के काफिले में आई बसों के चलने के लिए रोड अभी सही नहीं है.
11:35AM सायना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स से अपना नाम वापस लिया
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स से अपना नाम वापस लिया. ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के दौरान लगी चोट से सायना उबर नहीं पाई हैं और इसी चोट के चलते वो कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगीं.
11:23AM लखनऊ गैंगरेप-हत्या केसः CM ने दिए जांच के आदेश
लखनऊ गैंगरेप और हत्या मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एडीजी सुतापा सान्याल द्वारा जांच के आदेश दिए. इससे पहले मामले की जांच लखनऊ पुलिस कर रही थी.
11:00AM महाराष्ट्रः उद्योग मंत्री नारायण राणे सोमवार को देंगे इस्तीफा
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री और कोकण क्षेत्र के बड़े नेता नारायण राणे सोमवार को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देंगे. नारायण महाराष्ट्र सरकार में उद्योग मंत्री हैं. मुख्यमंत्री से मतभेद के चलते नारायण राणे यह फैसला ले रहे हैं. आज से कोकण दौरे पर निकल रहे नारायण राणे ने बताया कि वो अपने फैसले पर कायम हैं.
10:56AM दिल्लीः बीजेपी सांसदों ने वित्त मंत्री से बिजली में छूट की मांग की
दिल्ली के बीजेपी सांसदों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की. सांसदों ने वित्त मंत्री से मिलकर बिजली में छूट की मांग की. दिल्ली में लागू है राष्ट्रपति शासन.
10:48AM वाराणसीः 10 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में 10 साल की बच्ची से बलात्कार का मामला. आरोपी गिरफ्तार. आरोपी पेशे से नाई है. पुलिस ने धारा 376, 511, 323 तहत मुकदमा दर्ज किया.
हैदराबादः होमगार्ड्स का आरोप, जबरन अधिकारियों के घर काम कराया जाता है
होमगार्ड्स के एक समूह, जिसमें ज्यादातर महिलाएं हैं, ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उनसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के घरों में जबरन अर्दली का काम कराया जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह कोई प्रदर्शन नहीं था. सिर्फ 30-40 होमगार्ड डीसीपी (दक्षिण जोन) के कार्यालय के समक्ष जमा हुए थे और वापस थानों में नियुक्ति की मांग कर रहे थे.
मलेशियाई विमान हादसे के लिए कीव को जिम्मेदारी लेनी चाहिए: पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मलेशियाई विमान हादसे के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है. इस विमान में 298 लोग सवार थे, जो पूर्व सोवियत संघ का प्रांत रहे यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुतिन ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि जिस देश की सीमा रेखा में यह त्रासदी हुई है उसे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
मोदी चाहते हैं महत्वाकांक्षी भारत-अमेरिका रणनीतिक भागीदारी: मैक्केन
अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महत्वाकांक्षी रणनीतिक एजेंडे पर भारत-अमेरिका भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. हाल में मोदी से मुलाकात करने वाले सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा, प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मेरा स्पष्ट तौर पर मानना है कि वह एक रणनीतिक एजेंडे पर हमारी भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने जवाब में कहा, निश्चत तौर पर हमारी चर्चा में भी यही मत सामने आया.
10:37AM मुंबईः अंधेरी पश्चिम में एक इमारत में आग
मुंबईः अंधेरी पश्चिम में एक इमारत में आग. मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. 22 मंजिला इमारत में लगी बड़ी आग.
07:02AM यूक्रेन के विद्रोही गुट ने ली मिसाइल हमले की जिम्मेदारी
यूक्रेन के विद्रोही गुट ने ली मिसाइल हमले की जिम्मेदारी. विमान के ब्लैक बॉक्स मिलने का भी दावा. मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा, हमलावरों के खिलाफ तुरंत हो कार्रवाई.
06:11AM दिलशाद गार्डन में जौहरी को गोली मारी
दिलशाद गार्डन में लूट के इरादे से देर रात एक जौहरी को बदमाशों ने गोली मार दी. जौहरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
05:30AM दिल्ली का बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली
आम बजट पर बहस का लोकसभा में जवाब देंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली. दिल्ली का भी पेश करेंगे बजट.
04:30 लार्ड्स टेस्ट में रहाणे ने संभाली टीम इंडिया की ढहती पारी
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में रहाणे ने संभाली टीम इंडिया की ढहती पारी, 103 रन बनाकर लौटे पैवेलियन, पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 9 विकेट पर 290 रन.
03:30AM देश पर छाया ब्लैक आउट का खतरा, NTCP के पास सिर्फ दो दिन का कोयला
देश पर छाया ब्लैक आउट का खतरा, एनटीपीसी के पास सिर्फ दो दिन का कोयला, 45 और प्लांटों में भी भारी कमी, ऊर्जामंत्री ने उत्पादन की कमी को बताया जिम्मेदार.
02:52AM दिल्ली में सस्ती हो सकती है बिजली
दिल्ली में सस्ती हो सकती है बिजली, वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के बाद बोले बीजेपी नेता जगदीश मुखी, बजट में दी जाएगी बिजली बिल में तीस फीसदी सब्सिडी.
02:18AM दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला नरेंद्र मोदी पर
दिल्ली में सरकार बनाने पर बंटी बीजेपी, दिल्ली के कुछ सांसद जोड़तोड़ की सरकार बनाने के खिलाफ, फैसला नरेंद्र मोदी पर छोड़ा.
01:46AM यूक्रेन में प्लेन क्रैश के बाद भारत सतर्क
यूक्रेन में प्लेन क्रैश के बाद भारत सतर्क, एयर इंडिया और जेट के विमान यूक्रेन एयरस्पेस का नहीं करेंगे इस्तेमाल.
01:08AM BRICS सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री स्वदेश लौटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की पांच दिवसीय यात्रा के बाद आज देर रात स्वदेश लौट आये. वह ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने गये थे. नई दिल्ली आते हुए फ्रैंकफर्ट में संक्षिप्त अवधि के लिए रुकने के दौरान मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से बातचीत की.
12:10AM एयर इंडिया और जेट के विमान यूक्रेन के एयर रूट का इस्तेमाल नहीं करेंगे
ब्रिटेन भी नहीं करेगा यूक्रेन के हवाई रूट का इस्तेमाल
12:11AM यूक्रेन एयरस्पेस से एयर इंडिया, जेट एयरवेज की उड़ान नहीं
12:08AM यूक्रेन के रूट का इस्तेमाल नहीं करेगा ब्रिटेन
12:07AM मलेशिया विमान हादसाः ओबामा ने की मदद की पेशकश