नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव जीत हासिल कर प्रधानमंत्री तो बन गए, लेकिन चुनाव का भूत उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. मोदी पर गलत हलफनामा दाखिल करने के आरोप हैं. मामले में अदालत ने उनसे सवाल पूछ लिए हैं.
वाराणसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय की याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने जवाब देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है. दरअसल, नरेंद्र मोदी पर चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप है.
अजय राय ने आरोप लगाया है कि मोदी ने अपने हलफनामे में गलत जानकारी दी. इनका कहना है कि मोदी ने अपनी पत्नी के बारे में गलत जानकारी दी. चुनाव के दौरान 70 लाख रुपये की तय सीमा से ज्यादा खर्च किया और मतदाताओं को मुफ्त में सामान बांटकर लुभाने की कोशिश की गई.
देखने वाली बात होगी कि मोदी हाईकोर्ट के नोटिस का क्या जवाब देते हैं? मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी.