11:04PM गैंगस्टर अरुण गावली को नागपुर जेल शिफ्ट किया गया
10:25 PM आगरा: रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों ने दो जापानी पर्यटकों से मोबाइल फोन छीना
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों ने दो जापानी पर्यटकों से मोबाइल फोन छीना, पर्यटन थाने में दर्ज किया जा रहा है मुकदमा.
10:06PM हज की सब्सिडी बंद की जाए: ओवैसी
09:28 PM हरियाणा विधानसभा में गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन बिल पास
07:39 PM खांसी और शुगर का इलाज करवाकर दिल्ली पहुंचे CM केजरीवाल
07:23 PM नन गैंगरेप केस: नादिया में ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी
07:10PM दिल्ली: शास्त्री भवन के पहली मंजिल पर आग, पांच दमकल मौके पर पहुंचे
05:45PM अरविंद केजरीवाल से मिलकर विवाद को खत्म करना चाहते हैं: प्रशांत भूषण
प्रशांत भूषण ने कहा, 'अगर केजरीवाल मिलना चाहेंगे तो योगेंद्र जी के साथ मैं उनसे मिलूंगा. विवाद दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.'
04:43PM रंजीत सिन्हा ने कोयला घोटाले के आरोपियों से मिलने की बात कबूली
04:40PM बारिश से यूपी में तबाह हुई रबी की फसल, कर्ज वसूली फिलहाल स्थगित
बारिश और ओलावृष्टि के चलते तबाह हुई रबी फसल को देकते हुए अखिलेश सरकार ने सरकारी लगान और कर्ज वसूली को फिलहाल स्थगित कर दिया है. पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते रबी की फसल जैसे- गेंहू,चना,मटर और दलहन तिलहन को भारी नुकसान हुआ है.
04:00 PM भूमि बिल के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी मार्च, सोनिया भी होंगी शामिल
भूमि बिल के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी मार्च, सोनिया भी होंगी शामिल
03:55 PM हिसार चर्च हमले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, हम दोषियों को जल्द पकड़ लेंगे: मनोहरलाल खट्टर
हिसार चर्च हमले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, हम दोषियों को जल्द पकड़ लेंगे: मनोहरलाल खट्टर
03:40PM गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 65 अंकों की गिरावट
गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 65 अंकों की गिरावट
03:20 PM शारदा स्कैम पीड़ितों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछताछ की मांग की
शारदा स्कैम पीड़ितों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछताछ की मांग की
03:08 PM अरविंद केजरीवाल बंगलुरु से दिल्ली के लिए हुए रवाना
अरविंद केजरीवाल बंगलुरु से दिल्ली के लिए हुए रवाना
Bengaluru: Delhi CM Arvind Kejriwal to depart from Bengaluru shortly following his 10-day Naturopathy treatment. pic.twitter.com/Mb0OMipuFO
— ANI (@ANI_news) March 16, 2015
02:55 PM सरकार के संशोधनों को अगर मान लिया जाए तो खाद्य सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी
सरकार के संशोधनों को अगर मान लिया जाए तो खाद्य सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी
02:44 PM बीजेपी कभी RSS की विचारधारा को चुनौती नहीं दे सकती: सुधींद्र कुलकर्णी
बीजेपी कभी RSS की विचारधारा को चुनौती नहीं दे सकती: सुधींद्र कुलकर्णी
02:38PM सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, अब भी क्यों हो रहा है आधार का अनिवार्य पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राज्य अब भी आधार कार्ड को अनिवार्य प्रमाणपत्र की तरह क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं
02:20PM भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज
भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज
02:17 PM दिल्ली में यूथ कांग्रेस कर रही है भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में यूथ कांग्रेस कर रही है भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
02:12 PM पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ बुलाई आपात बैठक
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ बुलाई आपात बैठक
02:01 PM शरद यादव ने किया माफी मांगने से इनकार, बोले ज्यादा सुंदर होती हैं दक्षिण की महिलाएं
शरद यादव ने किया माफी मांगने से इनकार, बोले ज्यादा सुंदर होती हैं दक्षिण की महिलाएं. उन्होंने कहा 'मैंने सिर्फ रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई थी.'
01:48 PM फिर से दिल्ली की सेवा करने को लेकर उत्साहित हूं: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली की सेवा करने को लेकर उत्साहित हूं: अरविंद केजरीवाल
01:28 PM केजरीवाल ने कर दी घोषणा, 'अब मैं हूं खांसीमुक्त'
केजरीवाल ने कर दी घोषणा, 'अब मैं हूं खांसीमुक्त'
Cough gone, sugar under control. Feeling fresh n fit. Am excited to return to resume work(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2015
01:17 PM जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने विधायकों की वर्कशॉप में शिरकत की
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने विधायकों की वर्कशॉप में शिरकत की
01:07PM बिहार: मुजफ्फरपुर के सिविल कोर्ट में फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
बिहार: मुजफ्फरपुर के सिविल कोर्ट में फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
12:58 PM राजस्थान के सभी विधायक किसानों को देंगे अपनी एक महीने की सैलरी
राजस्थान के सभी विधायक अपनी एक महीने की सैलरी किसानों को देंगे जिनकी फसल बेमौसम बारिश से बर्बाद हो गई
12:42 PM 1957 से हो रही है VIP सुरक्षा सर्वे, कई बार बदला जा चुका है प्रोफार्मा: बी एस बस्सी
1957 से हो रही है VIP सुरक्षा सर्वे, कई बार बदला जा चुका है प्रोफार्मा: बी एस बस्सी
12:27 PM नन गैंगरेप केस: ममता बनर्जी आज नदिया जा सकती हैं
नन गैंगरेप केस: ममता बनर्जी आज नदिया जा सकती हैं. दिन के 2:30 बजे पहुंच सकती हैं ममता
12:21PM थोक महंगाई दर में गिरावट
थोक महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी में थोक महंगाई दर में 2.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है
12:17 PM राहुल जासूसी विवाद पर बोले कांग्रेस नेता खड़गे, 'निजता का माखौल उड़ाया जा रहा है'
राहुल जासूसी विवाद पर बोले कांग्रेस नेता खड़गे, 'निजता का माखौल उड़ाया जा रहा है'
12:01PM जो राज्य भूमि अधिग्रहण बिल नहीं लागू करना चाहते न करें: रामविलास पासवान
जो राज्य भूमि अधिग्रहण बिल नहीं लागू करना चाहते न करें: रामविलास पासवान
11:45 AM अटल, मनमोहन से लेकर सोनिया तक का हुआ है सुरक्षा सर्वे: अरुण जेटली
अटल, मनमोहन से लेकर सोनिया तक का हुआ है सुरक्षा सर्वे: अरुण जेटली
11:37 AM हर VIP का सुरक्षा सर्वे होता है, मेरा भी हुआ प्रधानमंत्री का भी: जेटली
हर VIP का सुरक्षा सर्वे होता है, मेरा भी हुआ प्रधानमंत्री का भी: अरुण जेटली
11:35 AM राहुल गांधी के माता-पिता का नाम किसको नहीं पता: आनंद शर्मा
राहुल गांधी के माता-पिता का नाम किसको नहीं पता: आनंद शर्मा
11:32AM राजनीतिक जासूसी की जांच होनी चाहिए: के सी त्यागी
राजनीतिक जासूसी की जांच होनी चाहिए: के सी त्यागी
11:25 AM विरोधियों को डराने के लिए जासूसी करवाती है सरकार: गुलाम नबी आजाद
विरोधियों को डराने के लिए जासूसी करवाती है सरकार: गुलाम नबी आजाद
11:18 AM केजरीवाल का स्टिंग करने वाले राजेश गर्ग AAP से सस्पेंड
केजरीवाल का स्टिंग करने वाले राजेश गर्ग AAP से सस्पेंड
11:10 AM महिलाओं को लेकर शरद यादव के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
महिलाओं को लेकर शरद यादव के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
11:07 AM राहुल जासूसी मामले पर लोकसभा में कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब
राहुल जासूसी मामले पर लोकसभा में कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब
10:55 AM राहुल जासूसी मामले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सौंपी रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने राहुल जासूसी मामले गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
10:45 AM राहुल जासूसी: कांग्रेस नेताओं की लोकसभा स्पीकर के साथ बैठक शुरू
राहुल जासूसी: कांग्रेस नेताओं की लोकसभा स्पीकर के साथ बैठक शुरू
10:40 AM संसद में प्रधानमंत्री की बैठक शुरू, भूमि अधिग्रहण और राहुल जासूसी मामले पर होगी चर्चा
संसद में प्रधानमंत्री की बैठक शुरू, भूमि अधिग्रहण और राहुल जासूसी मामले पर होगी चर्चा
10:23 AM लोकसभा: राहुल जासूसी मामले पर कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव
10:15 AM पश्चिम बंगाल: फरक्का बैराज का गेट टूटा
पश्चिम बंगाल: फरक्का बैराज का 49 नंबर गेट टूटा. इस गेट के जरिए 40 हजार क्यूसेक पानी बांग्लादेश जाता है.
10:08 AM सेंसेक्स 43 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी दिखी मामूली बढ़त
सेंसेक्स 43 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी दिखी मामूली बढ़त
10:02 AM बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे लगातार दूसरे दिन बंद
बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे लगातार दूसरे दिन बंद
09:51AM दिल्ली में आज विरोध प्रदर्शनों के कारण संसद मार्ग पर बंद रहेगा ट्रैफिक
दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों के चलते आज संसद मार्ग पर ट्रैफिक बंद रहेगा.
09:35 AM राहुल जासूसी मामले में राज्यसभा में नोटिस देगी कांग्रेस
राहुल जासूसी मामले पर राज्यसभा में नोटिस देगी कांग्रेस, JDU इस मुद्दे पर पहले ही नोटिस दे चुकी है
09:19 AM राज्यसभा में उठ सकता है 72 वर्षीय नन से गैंगरेप का मुद्दा
TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में नन गैंगरेप मामला उठाने के लिए दिया नोटिस
09:05 AM इंडोनेशिया में महसूस हुए भूकंप के झटके
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
08:45 AM भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आज प्रदर्शन करेगी यूथ कांग्रेस
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ सरकार का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. आज दिल्ली में यूथ कांग्रेस इस बिल के विरोध में प्रदर्शन करेगी.
08:31 AM हरियाणा के हिसार में चर्च तोड़े जाने से तनाव
हरियाणा के हिसार में चर्च तोड़े जाने से तनाव
08:10 AM नेताओं और विरोधियों की जासूसी कराना मोदी और अमित शाह की पुरानी रणनीति है: दिग्विजय सिंह
नेताओं और विरोधियों की जासूसी कराना मोदी और अमित शाह की पुरानी रणनीति है: दिग्विजय सिंह
07:40 AM मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, दो दिनों तक कश्मीर घाटी में हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले दो दिनों तक हो सकती है कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी
07:20 AM कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी शुरू
कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी शुरू
06:45AM मथुरा: कार लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने आज कार लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया. हाईवे पुलिस इलाके में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से एक लूटी हुई कार और दो देसी पिस्तौल बरामद की गई हैं.
05:15AM दिल्ली: जंतर मंतर पर आज गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का प्रदर्शन
दिल्ली के जंतर मंतर पर आज दोपहर 12 बजे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का प्रदर्शन. लंबे अरसे से कर रहे हैं गोरखालैंड राज्य की मांग.
04:30AM आज दिल्ली वापस आएंगे अरविंद केजरीवाल
आज दिल्ली वापस आएंगे अरविंद केजरीवाल. बंगलुरु में करा रहे थे खांसी और शुगर का इलाज.
12:03AM दिल्ली: हत्याकांड को लेकर आठ गिरफ्तार
दक्षिण दिल्ली में कुतुब मीनार के पास पैसों को लेकर की गई 24 साल के एक युवक की हत्या के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
12:02AM AAP के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा
AAP के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने मानहानि मामले में कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा.