scorecardresearch
 

टीम इंडिया जरूर बचाएगी अपना खिताब: युवराज सिंह

युवराज सिंह ने कप्तान महेन्द्र सिंह की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि विश्व कप में जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चल रहा है उससे साफ लगता है कि वह अपना खिताब बचाने में जरूर सफल रहेगी.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

युवराज सिंह ने कप्तान महेन्द्र सिंह की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि विश्व कप में जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चल रहा है उससे साफ लगता है कि वह अपना खिताब बचाने में जरूर सफल रहेगी.

ग्वालियर में आईटीएम विश्वविद्यालय द्वारा युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ करने आए युवराज ने हुए कहा कि विश्व कप में धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम जिस तरह बढ़ि‍या प्रदर्शन कर रही है, उससे साफ लगता है कि भारत अपना खिताब बचाने में जरूर सफल रहेगा.

धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए युवराज ने कहा कि विश्व कप में भारत का शानदार प्रदर्शन सबको दिखाई दे रहा है और यह धोनी के कुशल नेतृत्व के कारण हो रहा है. उन्होंने कहा कि धोनी की रणनीति के चलते भारतीय टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों का रिपोर्ट कार्ड बिगाड़ दिया है.

एक सवाल के जवाब में युवराज ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा की जा रही कामेंन्ट्री को शानदार बताते हुए कहा कि उन्होंने एक समय कराची में सौरभ गांगुली और शोएब अख्तर की गेंदबाजी का सामना किया था, सभी गेंदों की गति 150 किलोमीटर से अधिक थी और उसको खेलना उनके लिए एक चुनौती थी.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement