देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10:14 PM इस्तीफे की मांग पर अड़ी रहेगी कांग्रेस: सोनिया
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रस सांसद सोनिया गांधी ने डिनर पर सांसदों से साफ शब्दों में कहा है पार्टी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग पर अड़ी रहेगी.
10:01PM बांदा: अतर्रा कस्बे में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत
09:34PM भाषण की तारीफ पर सुषमा ने PM को कहा- 'थैंक यू'
Thank you Prime Minister. https://t.co/PBfctpZag6
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 12, 2015
09:27PM श्रीनगर: ग्रेनेड ब्लास्ट में चार पुलिसकर्मी और CRPF का एक जवान घायल
4 police, 1 CRPF personnel injured after grenade attack by suspected militants near Khanyar Police station in Srinagar.
— ANI (@ANI_news) August 12, 2015
09:18PM 7RCR में चल रही कैबिनेट बैठक खत्म
09:06PM श्रीनगर: थाने के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट, तीन पुलिसकर्मी जख्मी
श्रीनगर में खायनार थाने के बाहर ग्रेनेड से ब्लास्ट किया गया है.
08:59PM तकनीकी दुनिया के टॉप 20 अमीरों में दो भारतीय
फोर्ब्स की ओर से जारी की गई लिस्ट में अजीम प्रेमजी और शिव नाडार को शामिल किया गया है. दोनों क्रमश: 13वें और 14वें स्थान पर हैं.
08:44PM गुड़गांव: रोबोट ने ली मजदूर की जान, मारुति कंपनी प्लांट में हुआ हादसा
रोबोट की चपेट में आने से हुई मौत. मानेसर के मारुति कंपनी प्लांट में हुआ हादसा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक का नाम रामजी है और वह यूपी का रहने वाला है.
08:36PM PM मोदी ने लोकसभा में अरुण जेटली के भाषण की तारीफ की
Sharp and pointed speech by Shri @arunjaitley in the Lok Sabha today. https://t.co/tDrqdfeCir
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2015
08:31PM तिहाड़ जेल के सीनियर अधिकारियों का ट्रांसफर कर सकती है दिल्ली सरकार
लगातार बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के चलते दिल्ली सरकार ये फैसला ले सकती है.
08:19PM AAP विधायक के असिस्टेंट दीपक शर्मा के घर दिल्ली पुलिस का छापा
दुकानदारों से रिश्वत लेने के आरोप में AAP विधायक मनोज कुमार के असिस्टेंट दीपक शर्मा के घर पुलिस ने छापा मारा है.
08:10PM अमेरिका के शिकागो में तीन साल का बच्चा बना मेयर
08:07PM आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू के बेटे को तेलंगाना ACB ने जारी किया नोटिस
आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू के बेटे और कोंडल रेड्डी के अलावा एक ड्राइवर को भी कैश फॉर वोट मामले में नोटिस जारी किया है.
07:55PM NCDRC में शिकायत होने पर सरकार से नाखुश हुई नेस्ले इंडिया
07:48PM BJP अध्यक्ष अमित शाह ने 14 अगस्त को बुलाई नेशनल टीम की बैठक
07:42PM 7RCR में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू
07:20 PM हरियाणा: भगाना दलित गैंगरेप मामले में सभी आरोपी बरी
06:59PM गुड़गांव में CM खट्टर ने उद्योगपतियों के साथ की बैठक
विदेशी दौरे पर जाने वाले सभी डैलीगेटस थे मौजूद. हरियाणा में एक लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश. उद्योग को बढ़ावा देने के लिए होगा अमेरिका और कानाडा का दौरा . बैठक में कैप्टन अभिमन्यु भी मौजूद रहे.
06:55PM फ्लोरिडा में 22 आप्रवासी भारतीय सिख जेल से रिहा
06:50PM दिल्ली में गैर BJP-गैर कांग्रेसी नेताओं की बैठक जारी
बैठक में आरजेडी, जेडीयू, एनसी पार्टियों के नेता शामिल हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल बैठक में नहीं पहुंचे.
Non-Congress, Non-BJP party leaders at Tea Party hosted by NCP chief Sharad Pawar in Delhi pic.twitter.com/ZrHSS3Nffu
— ANI (@ANI_news) August 12, 2015
06:46PM ISIS ने एक क्रोएशियाई शख्स का सिर कलम किया
अगवा किए गए क्रोएशियाई शख्स को 48 घंटे बाद आतंकियों ने सिर कलम करके मार डाला.
06:40PM मनी लॉन्ड्रिंग केस में हसन अली को मिली जमानत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने हसन अली की जमानत याचिका मंजूर कर ली है.
06:35PM राहुल गांधी ने कहा- मैं सुषमा स्वराज से गुस्सा नहीं
Ab Sushma ji ko mujhse gussa aa raha hai, iss baare mein mai kuch nahi kar sakta. Mai Sushma ji se gussa nahi hoon: Rahul Gandhi
— ANI (@ANI_news) August 12, 2015
06:31PM सुषमा स्वराज का इस्तीफा नहीं: अरुण जेटली
06:28PM सुषमा जी मेरे पास आईं और कहा आप मुझसे गुस्सा क्यों हैं: राहुल गांधी
Kal Sushma ji mere paas aayi aur kaha ki mujhse gussa kyun ho?: Rahul Gandhi pic.twitter.com/CQRaWqymEJ
— ANI (@ANI_news) August 12, 2015
06:25PM हावड़ा: आतंकी गतिविधियों के शक पर तीन बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
प. बंगाल के हावड़ा शहर में पुलिस ने आतंकी गतिविधियों के शक पर तीन बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया.
06:21PM सुषमा पर राहुल का निशाना- एक तरफ माताजी, दूसरी तरफ परिवार
Aapki beti Lalit Modi ki legal counsel,unki waha par madad kar rahe hain.Is taraf maataji,uss taraf parivaar:R Gandhi pic.twitter.com/O6TSh2a6VM
— ANI (@ANI_news) August 12, 2015
06:16PM कांग्रेस का मकसद GST बिल को रोकना है: जेटली
06:13PM राहुल पर जेटली का निशाना- देश को बंदर न बनाएं
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राहुल गांधी बिना किसी ज्ञान के विशेषज्ञ बन रहे हैं, देश को बंदर न बनाएं.
06:10PM राहुल गांधी बिना किसी ज्ञान के विशेषज्ञ बन रहे हैं: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
06:07PM FEMA के तहत सिर्फ जुर्माने का प्रावधान, नहीं हो सकती गिरफ्तारी: जेटली
ललित मोदी मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में दिया जवाब.
06:04PM कांग्रेस, आरजेडी, लेफ्ट और जेडीयू ने किया सदन से वॉक आउट
ललित मोदी मामले में हंगामे के बाद कांग्रेस, आरजेडी, लेफ्ट और जेडीयू ने किया सदन से वॉक आउट.
05:57PM कांग्रेस ने क्यों नहीं जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस: जेटली
ललित मोदी मामले में संसद में हुए घमासान के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस को घेरा है.
05:49PM विपक्ष के सभी आरोप निराधार हैं: अरुण जेटली
05:48PM बहस में तर्क और तथ्य सामने थे लेकिन कुछ नहीं हुआ: जेटली
राहुल गांधी के पलटवार के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्षी दलों से तथ्य सामने लाने को कहा.
05:44PM सुषमा स्वराज के परिवार को ललित मोदी देता है पैसा: राहुल गांधी
05:40PM कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी: राहुल गांधी
05:32PM ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक की मांग की
05:21PM इंडोनेशिया में विमान हादसा: एक की मौत, पांच घायल
पापुआ क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हैं.
05:02PM दहेज उत्पीड़न मामले में बच सकती हैं राधे मां: सूत्र
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक राधे मां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मामले में कोई पुख्ता सबूत अब तक नहीं मिला है.
04:57PM हम लोग एक हैं, एक रहेंगे और आने वाले चुनाव में बीजेपी को धूल चटा देंगे: लालू प्रसाद
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार चुनाव में बीजेपी को मात देने का दम भरते हुए कहा कि वह बीजेपी के दांव का जवाब देंगे.
04:52PM भारत में मेरी जान को खतरा है: ललित मोदी
आजतक से बातचीत में ललित मोदी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी. मोदी ने कहा रेड कॉर्नर नोटिस राजनीति से प्रेरित है.
04:43PM रेड कॉर्नर नोटिस राजनीति से प्रेरित है: ललित मोदी
आजतक से बातचीत में ललित मोदी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी और कहा कि वह जांच में मदद को तैयार हैं.
04:27PM NIA प्रमुख शरद कुमार जम्मू पहुंचे, आतंकी नवेद से करेंगे पूछताछ
04:14PM कांग्रेस की वजह से लंदन में रह रहा है ललित मोदी: सुषमा स्वराज
15:45PM जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना के काफिेले पर गोलीबारी, एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना के काफिेले पर गोलीबारी, एक जवान घायल
15:19PM क्वात्रोकी, एंडरसन को गुपचुप तरीके से छोड़ा गया: सुषमा
लोकसभा में सुषमा स्वराज का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- क्वात्रोकी, एंडरसन को गुपचुप तरीके से छोड़ा गया
15:15PM मैने कुछ भी गलत नहीं किया, लोकसभा में सुषमा स्वराज
मैने कुछ भी गलत नहीं किया, ललित मोदी मामले पर लोकसभा में हंगामे के बीच सुषमा स्वराज ने कहा
15:06AM लुईस बर्जर केस: दिगंबर कामत को क्राइम ब्रांच में पेश होने के आदेश
लुईस बर्जर केस: गोवा के पूर्व CM दिगंबर कामत को शाम 5 बजे क्राइम ब्रांच में पेश होने का आदेश
14:57PM हरदा में हुए रेल हादसे के आठवें दिन दोनों ट्रैकों से रेल यातायात शुरू
हरदा में हुए रेल हादसे के आठवें दिन दोनों ट्रैकों से रेल यातायात शुरू, 4 अगस्त को दो ट्रेनें हो गईं थीं हादसे का शिकार
14:51PM पुरानी गाड़ियों पर बैन का मामला, NGT का फैसले पर पुनर्विचार से इंकार
10 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन का मामला, NGT का फैसले पर पुनर्विचार से इंकार
14:44PM गाले टेस्ट: श्रीलंका 183 रन पर ऑल आउट, अश्विन को 6 विकेट
गाले टेस्ट: श्रीलंका 183 रन पर ऑल आउट, अश्विन को 6 विकेट
14:41PM राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित, हंगामे के कारण आज नहीं रखा जा सका GST बिल
14:36PM AAP MLA कमांडो सुरेंद्र संसद मार्ग थाने में हुए पेश
AAP MLA कमांडो सुरेंद्र संसद मार्ग थाने में हुए पेश, पार्टी के विभिन्न नेताओं के साथ कल तुगलक रोड थाने पहुंचे थे
14:33PM 30 अगस्त को गांधी मैदान में करेंगे स्वाभिमान रैली, लालू ने किया ऐलान
30 अगस्त को गांधी मैदान में करेंगे स्वाभिमान रैली, नीतीश और कांग्रेस के साथ साझा प्रेस कांफ्रेस में लालू ने किया ऐलान
14:25PM पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के सुजैन और मंडी में फिर की फायरिंग
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के सुजैन और मंडी में सीमा पार से फिर की फायरिंग, भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
14:22PM गाले टेस्ट: 157 रन पर श्रीलंका के 7 विकेट गिरे, अश्विन को 5 विकेट
गाले टेस्ट: 157 रन पर श्रीलंका के 7 विकेट गिरे, अश्विन को अबतक 5 विकेट मिले
14:18PM ललित मोदी मुद्दा: संसद में जवाब दे सकते हैं PM
ललित मोदी मुद्दा: संसद में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं PM
14:13PM बिहार में 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे JDU-RJD
बिहार में 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे JDU-RJD, लालू-नीतीश-कांग्रेस नेताओं की साझा प्रेस कांफ्रेस में घोषणा, 40 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
14:11PM लालू-नीतीश कर रहे हैं साझा प्रेस कांफ्रेंस
लालू-नीतीश कर रहे हैं साझा प्रेस कांफ्रेंस
14:08PM BJP सांसद ने सोनिया की बहन पर की टिप्पणी, लोकसभा में जबरदस्त हंगामा
BJP सांसद दुष्यंत गौतम ने सोनिया की बहन पर की टिप्पणी, लोकसभा में जबरदस्त हंगामा
13:54PM 3-D वर्जन के साथ रिमोट सेंसिंग पोर्टल भुवन लांच
3-D वर्जन के साथ रिमोट सेंसिंग पोर्टल भुवन लांच, बड़े आयोजनों के प्रबंधन में मिलेगी मदद
13:51PM हंगामे के बाद लोकसभा 2.45 बजे तक के लिए स्थगित
हंगामे के बाद लोकसभा 2.45 बजे तक के लिए स्थगित
13:41PM PM ने आंख, कान, मुंह बंद कर लिया है: खड़गे का सरकार पर हमला
PM ने आंख, कान, मुंह बंद कर लिया है: खड़गे का लोकसभा में सरकार पर हमला
13:37PM खड़गे ने लोकसभा में लिया वसुंधरा का नाम, स्पीकर ने जताई आपत्ति
खड़गे ने लोकसभा में लिया वसुंधरा का नाम, स्पीकर ने जताई आपत्ति
13:34PM नेस्ले के शेयरों में 5 फीसदी गिरावट
सरकार द्वारा मैगी के खिलाफ केस दायर करने के बाद नेस्ले के शेयरों में 5 फीसदी गिरावट
13:30PM ललित मोदी को इंग्लैंड में रहने की इजाजत कैसे- लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे
ललित मोदी को इंग्लैंड में रहने की इजाजत कैसे- लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे
13:24PM कस्टम अधिकारी के 9 ठिकानों पर CBI के छापे
कस्टम अधिकारी के 9 ठिकानों पर CBI के छापे, दिल्ली, गुड़गांव, ग्रेटर नोएडा में छापे
13:19PM सुषमा ने IPL के घोटालेबाजों का साथ दिया: लोकसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
सुषमा ने IPL के घोटालेबाजों का साथ दिया: लोकसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
13:10PM PM चर्चा ना सुनें तो कोई फायदा नहीं: लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे
PM चर्चा ना सुनें तो कोई फायदा नहीं: लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोले कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
13:08PM राधे मां के खिलाफ नई शिकायत
राधे मां के खिलाफ नई शिकायत, मुंबई के बोरीवली में शिकायत दर्ज, तंत्र-मंत्र के जरिये लोगों को फंसाकर वसूली का आरोप
13:04PM देवघर बड़ाधाम में सोमवार को VIP पास नहीं होगाः झारखंड के DGP
देवघर बड़ाधाम में सोमवार को VIP पास नहीं होगाः झारखंड के DGP
13:00PM ललित मोदी मुद्दा: लोकसभा में कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
ललित मोदी मुद्दा: लोकसभा में कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू, मल्लिकार्जुन खड़गे- PM चर्चा ना सुनें तो कोई फायदा नहीं
12:57PM गुजरात होईकोर्ट के जज द्वारा 27 जजों को नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
गुजरात होईकोर्ट के जज द्वारा 27 जजों को नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, प्लॉट आवंटन मामले में जारी हुए थे नोटिस
12:52AM लोकसभा में कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव, वेंकैया बोले हम चर्चा के लिए तैयार
ललित मोदी मुद्दा: लोकसभा में कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव, वेंकैया बोले हम चर्चा के लिए तैयार
12:52AM लोकसभा में कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव, वेंकैया बोले हम चर्चा के लिए तैयार
ललित मोदी मुद्दा: लोकसभा में कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव, वेंकैया बोले हम चर्चा के लिए तैयार
12:42AM लोकसभा में ललित मोदी मुद्दे पर कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव, नियम 163 के तहत होगी चर्चा
लोकसभा में ललित मोदी मुद्दे पर कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव, नियम 163 के तहत होगी चर्चा, मल्लिकार्जुन खड़गे ने रखा प्रस्ताव
12:39AM कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रखा लोकसभा में ललित मोदी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रखा लोकसभा में ललित मोदी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव
12:35PM जम्मू-कश्मीर सरकार ने दिए पुलवामा में युवक की मौत की जांच के आदेश
जम्मू-कश्मीर सरकार ने दिए पुलवामा में युवक की मौत की जांच के आदेश
12:27PM क्रिकेटर हिकेन शाह की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में खारिज
क्रिकेटर हिकेन शाह की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में खारिज, बीसीसीआई द्वारा निलंबन को दी थी चुनौती
12:19AM कैप्टन अमरिंदर समर्थक अमरप्रीत सिंह लाली पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव जीते
कैप्टन अमरिंदर समर्थक अमरप्रीत सिंह लाली पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव जीते
12.12PM लोकसभा 12.30 बजे, राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा 12.30 बजे, राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
12:06AM गाले टेस्ट: लंच तक श्रीलंका 60/5, आर. अश्विन को 3 विकेट मिले
गाले टेस्ट: लंच तक श्रीलंका 60/5, आर. अश्विन को 3 विकेट मिले
12:04PM गाले टेस्ट: भारतीय गेंदबाज चमके, अश्विन को अबतक 3 विकेट मिले
गाले टेस्ट: भारतीय गेंदबाज चमके, अश्विन को अबतक 3 विकेट मिले
11:58AM श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा, मुबारक बिना खाता खोले आउट
गॉल टेस्ट: श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा, मुबारक बिना खाता खोले आउट
11:50 AM गाले टेस्ट: श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा
श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, थिरमाने 13 रन बनाकर आउट, अश्विन को मिला विकेट
11:49 AM लोकसभा में बोलीं सुषमा स्वराज, 'स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार'
11:42 AM आम आदमी भी नहीं चाहता कि संसद न चले: अरुण जेटली
11:38 AM GST के लिए हस्ताक्षर अभियान पर विवाद, शरद यादव ने उठाया मुद्दा
जेडीयू नेता शरद यादव बोले, 'पूंजीपति संसद पर टिप्पणी कैसे कर सकते हैं. इससे यह साबित हुआ कि पूंजीपति सरकार चला रहे हैं.'
11:32 AM आतंकी नवेद से पूछताछ करने जम्मू पहुंचे NIA प्रमुख शरद कुमार
11:31 AM हंगामे के चलते राज्य सभा 12 बजे तक स्थगित
11:29 AM मारन की गिरफ्तारी पर SC ने लगाई 14 सितंबर तक रोक
सुप्रीम कोर्ट ने CBI को भी नोटिस भेजा
11:17AM संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा, विपक्ष की नारेबाजी
संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा, विपक्ष की नारेबाजी
11:10AM स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार, लोकसभा में सुषमा ने कहा
सरकार स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार, लोकसभा में सुषमा स्वराज ने कहा
11:05AM आर्थिक विकास के लिए GST बिल पास होने दें: वेंकैया नायडू
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू की कांग्रेस, वामदलों से अपील- देश के आर्थिक विकास के लिए GST बिल पास होने दें
10:46AM गॉल टेस्ट: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
गॉल टेस्ट: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, कौशल सिल्वा 5 रन बनाकर आउट
10:42AM 15 अगस्त पर आतंकी हमले का अलर्ट
देश के विभिन्न शहरों में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का अलर्ट, गृह मंत्रालय ने जारी किया दिल्ली, मुंबई, गुजरात, जम्मू-कश्मीर में हमले का अलर्ट
10:34AM जम्मू: किश्तवाड़ में संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकी होने का शक
जम्मू: किश्तवाड़ में संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकी होने का शक, बुर्का और सलवार कमीज पहने हुए था संदिग्ध
10.19AM रुपया 48 पैसा कमजोर, दो साल के निचले स्तर पर
रुपया 48 पैसा कमजोर, दो साल के निचले स्तर पर
10:09AM संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने GST बिल पर कांग्रेस, वामदलों का मांगा समर्थन
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने GST बिल पर कांग्रेस, वामदलों का मांगा समर्थन, कहा- विधेयक देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी अहम
10:05AM पटना के बेउर जेल में छापेमारी, बीजेपी नेता की हत्या के मामले में छापेमारी
पटना के बेउर जेल में छापेमारी, बीजेपी नेता की हत्या के सिलसिले में छापेमारी, तड़के करीब साढ़े पांच बजे हुई छापेमारी, पुलिस सूत्रों के अनुसार- हत्या की साजिश और सुपारी इसी बेउर जेल से दी गयी थी.
09:56 AM गॉल टेस्ट: अश्विन, हरभजन, मिश्रा, वरुण, ईशांत को मौका
09:49 AM 3 स्पिनर, 2 गेंदबाजों के साथ खेलेगी टीम इंडिया
09:39 AM गॉल टेस्ट: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
09:38 AM गॉल में भारत श्रीलंका टेस्ट आज, मुरली विजय चोट के चलते बाहर
09:32AM NIA प्रमुख शरद कुमार जम्मू पहुंचे, पाक आतंकी नवेद से करेंगे पूछताछ
NIA प्रमुख शरद कुमार, IG आलोक मित्तल जम्मू पहुंचे, पाक आतंकी नवेद से करेंगे पूछताछ
09:27AM नितिन गडकरी बिहार में समस्तीपुर से भाजपा के परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखा कर करेंगे रवाना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिहार के समस्तीपुर में दलसिंहसराय से मिथिलांचल और कोशी के लिए भाजपा के परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे
09:20AM लुईस बर्जर केसः गोवा के पूर्व CM दिगंबर कामत को पेश होने के लिए क्राइम ब्रांच का समन
लुईस बर्जर केसः गोवा के पूर्व CM दिगंबर कामत को आज दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए क्राइम ब्रांच का समन
09:05AM दिल्ली: तिहाड़ जेल में कैदी की हत्या, 4 कैदियों पर आरोप
दिल्ली: तिहाड़ जेल में कैदी की हत्या, 4 कैदियों पर आरोप, वार्ड नं. 8 के कैदी दीपक की हत्या
08:58AM NIA के DG जम्मू का दौरा करेंगे, उधमपुर आतंकी हमले की जांच की करेंगे समीक्षा
NIA के DG जम्मू का दौरा करेंगे, उधमपुर आतंकी हमले की जांच की करेंगे समीक्षा
08:50AM PM मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक सुबह 10.30 बजे होगी
PM मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक सुबह 10.30 बजे होगी
08:28AM पुंछ और बालाकोट में पाकिस्तान की ओर से फिर सीजफायर उल्लंघन
पुंछ और बालाकोट में पाकिस्तान की ओर से फिर सीजफायर का उल्लंघन, रात भर हुई फायरिंग, बीएसएफ ने करारा जवाब दिया.
08:20AM डीजल पर किसानों के लिए 50% सब्सिडी को आज मंत्रिमंडल की मिल सकती है मंजूरी
डीजल पर किसानों के लिए 50% सब्सिडी को आज मंत्रिमंडल की मिल सकती है मंजूरी
07:42 AM AAP विधायक के पीए स्टिंग ऑपरेशन में व्यापारियों से उगाही करते पकड़े गए
कोंडली से AAP विधायक मनोज कुमार के पीए दीपक शर्मा को हिरासत में लिया गया है. कल्याणपुरी मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने किया था स्टिंग.
07:30 AM हाजीपुर: छुड़ाए गए 162 बाल मजदूरों से रेलवे स्टेशन पर अफसरों ने की बदसलूकी
06:35 AM दिल्ली: शरद पवार के घर शाम 6 बजे बैठक
शरद पवार, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल होंगे.
06:15 AM श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आज पहला मैच
संसद में हंगामे के बीच डिनर पॉलिटिक्स, सोनिया ने आज सांसदों को डिनर पर बुलाया
06:01 AM सोनिया गांधी की आज सुबह 10 बजे कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक
05:58 AM BJP आज संसद में GST बिल पास कराने की कोशिश करेगी
05:51 AM पीएम मोदी की आज सुबह 10:30 बजे वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक
04:58 AM दक्षिण अफ्रीका: भारतीय मूल के दो भाइयों की गोली मार कर हत्या
दक्षिण अफ्रीका में 57 वर्षीय एक व्यक्ति ने पार्किंग की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद भारतीय मूल के दो भाइयों की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना डरबन में हुई.
04:24 AM दिल्ली: CBI ने रिश्वत लेते जुनियर इंजीनियर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया
CBI ने दिल्ली में रिश्वत लेते जुनियर इंजीनियर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अशोक कुमार है. जो पुराने पेमेन्ट को पास करवाने के लिए मांगी गई 25 हजार रुपये रिश्वत के साथ पकड़ा गया है.
12:04 AM कमांडो सुरेंद्र को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा
12:01 AM आज शाम 4 बजे PM से मिलेंगी ममता बनर्जी