11:40PM मुंबई के जुहू बीच पर 3 लड़कों के डूबने की खबर
मुंबई के जुहू बीच पर तीन लड़के समंदर में डूबे, तीनों लड़के ठाणे से आए थे. इनकी उम्र 16-17 साल थी.
10:45PM हरिनगर: इमारत के बेसमेंट में हादसा, 4 की मौत
दिल्ली के हरिनगर में इमारत के बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, मिट्टी में दबने से 4 की मौत, एक घायल.
10:15PM नेपाल में मोदी के सम्मान में दी जाएगी 19 तोपों की सलामी
रविवार को काठमाण्डू पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में 19 तोपों की सलामी दी जाएगी. काठमाण्डू के अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष विमान अवतरण करेगा वैसे ही नेपाली सेना के द्वारा उनके सम्मान में 19 तोपों की सलामी दी जाएगी.
09:03 PM दक्षिणी दिल्ली पब हंगामा: मुख्य आरोपी पर पुलिस ने ईनाम
दक्षिणी दिल्ली के पब में हंगामा करने के मुख्य आरोपी पार्थ वाडिया पर पुलिस ने रखा 20 हजार रुपये का ईनाम रखा है. पार्थ भगोड़ा घोषित है, दिल्ली पुलिस की कई टीमें पार्थ की तलाश में यूपी पंजाब और दिल्ली के कई इलाके में छापेमारी कर रही है.
08:48PM जडेजा-एंडरसन मामले में फैसला: दोनों बेगुनाह साबित हुए
जडेजा-एंडरसन मामले में फैसला: दोनों बेगुनाह साबित हुए, जडेजा की मैच फीस अब नहीं कटेगी.
08:18PM वैशाली मेट्रो स्टेशन पर पाया गया संदिग्ध बैग
वैशाली मेट्रो स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग पाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.
07:45 PM ज्योति मर्डर केस: कानपुर के स्वरूप नगर थाने के सीओ पर कार्रवाई
कानपुर में अपनी बीवी की हत्या करने वाले पर उमड़ा पुलिस का प्यार, पीयूष का माथा चूम कर जताया दुलार-खबर दिखाने के बाद नपे सीओ नायर.
07:36PM विजय गोयल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिएः संजय निरुपम
कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने कहा, 'विजय गोयल का बयान राष्ट्रविरोधी है, पीएम को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.'
07:15PM अक्टूबर के शुरुआत में हरियाणा सहित तीन राज्यों में हो सकते हैं चुनाव
सितंबर के अंत या फिर अक्टूबर के शुरुआत में हरियाणा सहित तीन राज्यों में चुनाव हो सकते हैं. शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने चंडीगढ़ में यह संकेज दिए.
06:32 PM भदोही में लड़की के साथ गैंगरेप, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कालीन नगरी में एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. पीड़िता को जहर देने व परिवार को जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप है. लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बाबत थाने में तहरीर दे दी गई है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में पूर्व सांसद के बेटे का नाम भी सामने आ रहा है.
06:0PM कर्नाटक: शिवसेना के विधायक दिवाकर रावते को प्रेस कांफ्रेंस करने से रोका गया
कर्नाटक के बेलगाम में शिवसेना के विधायक दिवाकर रावते को प्रेस कांफ्रेंस करने से रोका गया.
05:36 PM आपकी संस्कृति ही है बाल ठाकरे वाली, यह दिल्ली में नहीं चलेगीः पप्पू यादव
पप्पू यादव ने विजय गोयल के यूपी-बिहार वालों को रोको वाले बयान पर कहा, 'आपकी संस्कृति ही है बाल ठाकरे वाली, यह दिल्ली में नहीं चलेगी.'
05:19PM मोदी-जया के विवादित तस्वीर पर श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने माफी मांगी
श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने नरेंद्र मोदी-जया की विवादित तस्वीर को लेकर माफी मांगी है.
05:08PM 3 अगस्त को नेपाल के PM से मिलेंगे नरेंद्र मोदी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सयैद अकबरुद्दीन ने बताया कि 3 अगस्त को नरेंद्र मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मिलेंगे. 4 अगस्त को पशुपतिनाथ मंदिर का दौरा करेंगे.
04:59PM दिल्ली: अपने ही दुपट्टे में फंसकर बच्ची की मौत
सीमापुरी इलाके में 13 साल की बच्ची के गले में पड़े दुपट्टे से लगी फांसी, सीढ़ी चढ़ते समय पैर फिसला और दुपट्टा गेट में फंस गया. मौके पर ही दम घुटने से हुई मौत, पुलिस कर रही है जांच.
04:45PM मुंबई के चार बंगला इलाके की गोदावरी बिल्डिंग में लगी आग
मुंबई के चार बंगला इलाके की गोदावरी बिल्डिंग में लगी आग. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची है.
03:37PM तिहाड़ जेल में कॉन्फ्रेंस रूम इस्तेमाल कर पाएंगे सुब्रत रॉय
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को तिहाड़ जेल में 10 दिनों तक कॉन्फ्रेंस रूम इस्तेमाल करने की इजाजत मिली गई है. प्रॉपर्टी बेचने के लिए मिली इजाजत.
03:19PM मुझे सोनिया गांधी की किताब का इंतजार रहेगा: नटवर सिंह
पूर्व कांग्रेस नेता नटवर सिंह का कहना है कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की किताब का इंतजार रहेगा. उन्होंने कहा, कल ही लिख दें... उन्हें किताब लिखनी भी चाहिए.
03:06PM नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी को नोटिस जारी
दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि कोर्ट ने मुझे इस मामले में एक नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट के आदेश को पढ़ने और उस पर प्रतिक्रिया देने के लिए वक्त चाहिए.
03:01PM ई-रिक्शा पर कुछ राजनीतिक पार्टियां घटिया राजनीति कर रही हैं: बीजेपी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि ई-रिक्शा पर कुछ राजनीतिक पार्टियां घटिया राजनीति कर रही हैं.
02:58PM UPSC मामला: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन
02:19PM जयपुर गैंगरेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
02:13PM आज पेपर फाड़ा, कल को स्पीकर की कुर्सी पर बैठ जाएंगे: कीर्ति आजाद
बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने पप्पू यादव द्वारा पेपर फाड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज स्पीकर के सामने पेपर फाड़ा है, कल को उनकी कुर्सी पर जाकर बैठ जाएंगे.
02:05PM मैंने कोई पेपर नहीं फाड़ा: पप्पू यादव
पप्पू यादव का कहना है कि उन्होंने संसद में कोई पेपर नहीं फाड़ा. उन्होंने कहा, मैं तो सिर्फ यूपीएससी मामले में जल्द से जल्द हल ढूंढने की मांग कर रहा था.
01:59PM दिल्ली किसी के बाप की नहीं है: महाबल मिश्रा
कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा का कहना है कि दिल्ली किसी के बाप की नहीं है. दिल्ली सबकी है और विजय गोयल को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
01:52PM मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया: विजय गोयल
बीजेपी नेता विजय गोयल का कहना है कि मेरा मतलब किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा मेरा कहने का मतलब था कि अगर अन्य राज्य भी विकसित होते तो वहां के लोग दिल्ली नहीं आते, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
01:40PM पंकज सिंह ने यूपी के राज्यपाल राम नाइक से की मुलाकात
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल से राज्य की कानून व्यवस्था पर बात की.
01:29PM गुजरात में एयरफोर्स का जैगुआर प्लेन क्रैश
गुजरात में कच्छ के नखतराना इलाके में भारतीय वायु सेना का एक जैगुआर प्लेन क्रैश हो गया है. पायलट सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा.
01:21PM उत्तरकाशी में तीन जगह बादल फटा
01:16PM UPSC मामला: जेडीयू, सपा, लेफ्ट और कांग्रेस का राज्यसभा से वॉकआउट
यूपीएससी मामले में जेडीयू, सपा, लेफ्ट और कांग्रेस ने राज्यसभा से वॉकआउट किया. ये पार्टियां चाहती हैं कि सरकार इस मामले में फैसले के लिए समय-सीमा तय करे.
01:15PM नेशनल हेराल्ड मामले में टिप्पणी करने से सोनिया गांधी का इनकार
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में टिप्पणी करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि मामला अभी कोर्ट में है.
12:48PM मोदी-जयललिता की आपत्तिजनक तस्वीर पर पीएमके को ऐतराज
एनडीए की सहयोगी पीएमके ने श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एआईएडीएमके नेता व तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की आपत्तिजनक तस्वीर पर ऐजरात जताया
12:41PM नोएडा में घर का सपना हुआ महंगा, सर्कल रेट 10 फीसदी बढ़े
12:35PM पुणे भूस्खलन: 60 शव बरामद किए गए
पुणे के भीमशंकर में भूस्खलन में दबे एक गांव से एनडीआरएफ ने 60 शव निकाल लिए हैं. इस दौरान 8 लोगों को जिंदा भी निकाला गया है. एनडीआरएफ के आईजी संदीप राठौड़ ने ये जानकारी दी है.
12:32PM AIADMK को मिलेगा लोकसभा डिप्टी स्पीकर का पद!
सूत्रों के अनुसार लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद जयललिता की पार्टी AIADMK को मिल सकता है. अगले हफ्ते होगा डिप्टी स्पीकर का चुनाव
12:28PM नटवर सिंह के खिलाफ बेंगलुरू में प्रदर्शन
बेंगलुरू में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नटवर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया.
12:24PM पीएम मोदी और जॉन केरी की मुलाकात खत्म
अमेरिकी विदेश मंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 रेसकोर्स रोड पर चल रही मीटिंग खत्म हो गई है. दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई, आतंकवाद की समस्या पर भी हुई चर्चा. इस मुलाकात के दौरान मोदी के अमेरिका जाने के प्लान पर भी चर्चा हुई.
12:22PM UPSC विवाद पर हंगामा, राज्यसभा 15 मिनट के लिए स्थगित
12:20PM वोट पाने के लिए चिंता दिखायी, अब लाठी चलवा रहे हो: बीएसपी
बीएसपी नेता सतीश मिश्रा ने राज्यसभा में यूपीएससी विवाद पर बोलते हुए कहा, जब आपको (बीजेपी) वोट चाहिए थे, तब तो आपको छात्रों की बड़ी चिंता थी लेकिन अब छात्रों पर लाठी चलवा रहे हैं.
12:15PM सरकार ने महज 7 दिनों में तैयार कराई UPSC पर रिपोर्ट: शरद यादव
जेडीयू नेता शरद यादव ने राज्यसभा में यूपीएससी विवाद पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने महत 7 दिनों में रिपोर्ट तैयार करायी है. हालांकि पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है. सूत्रों के अनुसार सीसेट पर 3-4 दिनों में हल निकल सकता है.
12:06PM राहत व बचाव कार्य में महाराष्ट्र सरकार को मदद दी जाएगी: राजनाथ
पुणे भूस्खलन मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देते हुए कहा कि सरकार राहत व बचाव कार्य को सही तरीके से कर रही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि राहत व बचाव कार्य में महाराष्ट्र सरकार को हर संभव मदद दी जाएगी.
12:01PM आज पौने 2 बजे उपराज्यपाल से मिलेंगे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय आज दोपहर 1.45 बजे ई-रिक्शा पर प्रतिबंध के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करेंगे.
11:57AM सीसेट निरस्त हो, हम इसका विरोध करते हैं: रामगोपाल यादव
11:56AM मुरादाबाद की जिला जेल में खूनी संघर्ष
मुरादाबाद की जिला जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है. इसमें एक कैदी को गंभीर चोट आई है. मारपीट का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है. घायल कैदी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना ने जिला जेल प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. जेल प्रशासन या जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
11:53AM नटवर सिंह के खुलासे पर राहुल गांधी ने साधी चुप्पी
पूर्व कांग्रेस नेता नटवर सिंह की किताब और उसमें सोनिया गांधी के संबंध में किए गए खुलासे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुप्पी साध ली है. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वे ‘डॉन्ट पुश’ कहकर चलते बने.
11:50AM नेशनल हेराल्ड केस: दिल्ली हाईकोर्ट में 2 बजे के बाद होगी सुनवाई
11:47AM पुणे भूस्खलन में मृतकों की संख्या 52 पहुंची
11:46AM वाह रे नटवर लाल, कहीं पे निगाहें-कहीं पर निशाना: राज बब्बर
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने नटवर सिंह की किताब और उनके खुलासों पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘वाह रे नटवर लाल, कहीं पे निगाहें-कहीं पर निशाना.’
ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में मेडल जीतने वाले शूटर वापस लौटे
11:28AM अपराधों पर लगाम लगाने में यूपी सरकार नाकाम: कांग्रेस
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वो अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि राज्य का खुफिया विभाग और पुलिस सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं.
11:26AM अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात
11:20AM जयपुर में कोलकाता की लड़की से गैंगरेप
धार्मिक कार्य से अजमेर जा रही कोलकाता की लड़की से जयपुर में गैंगरेप
11:15 AM छात्रों के हितों का ध्यान रखे सरकार: मायावती
यूपीएससी मामले में बोलते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती का कहना है कि उनकी पार्टी चाहती है कि सरकार छात्रों के हितों का ध्यान रखे, जो पिछले काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.
11:10AM UPSC विवाद पर राज्यसभा में हंगामा
यूपीएससी विवाद पर राज्यसभा में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. सदन को 11.22 मिनट तक 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया.
11:03AM विधायक ज्योति रश्मी को बिहार विधानसभा से बाहर निकाला गया
औरंगाबाद में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद विधानसभा में प्रदर्शन कर रहीं दिहरी की विधायक ज्योति रश्मी को विधानसभा से बाहर निकाला गया.
10:58 AM नटवर सिंह के बयान को महत्व नहीं दिया जाना चाहिए: मनीष तिवारी
नटवर सिंह की किताब पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का कहना है कि इस तरह के बयानों को महत्व नहीं दिया जाना चाहिए.
10:56AM जॉन केरी पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी 7 रेसकोर्स रोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे.
10:46AM बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है: कांग्रेस
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय के शिकायत दर्ज करने के मामले पर बोलते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि बीजेपी हम पर हमेशा इस तरह की संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है, जबकि वो खुद संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.
10:41AM टीएमसी राज्यसभा में इंश्योरेंस बिल का विरोध करेगी
तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है और हम इस बिल का जबरदस्त विरोध करेंगे.
10:32AM सीसेट पर रिपोर्ट आ गई है, हम जल्द अपनी राय देंगे: जितेंद्र सिंह
यूपीएससी विवाद पर पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि वर्मा कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है और हम इस मामले में जल्द ही अपनी राय देंगे.
10:18AM चीन ने पहली बार कबूल की घुसपैठ की बात
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल गेंग ने पहली बार कबूल की भारतीय सीमा में घुसपैठ की बात.
10:00 AM आसाम के गोलपारा में बम ब्लास्ट, 2 की मौत की आशंका
09:57AM दुनिया की सबसे महान सेना का नेतृत्व करना मेरा सौभाग्य: जनरल सुहाग
नए आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग का कहना है कि दुनिया की सबसे महान सेना का नेतृत्व करना मेरा सौभाग्य है. उन्होंने कहा, मेरा पूरा ध्यान मेरे सैनिकों पर होगा. उन्होंने कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरे सैनिक आश्वस्त और सहज रहेंगे.
09:44AM जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए
09:40AM मुख्तार अब्बास नकवी ने सोनिया गांधी पर कसा तंज
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा है, ‘सोनिया जी किताब का जवाब किताब से देंगी. ये आराम का मामला है या अन्दर की बात है?’
09:35AM नए आर्मी चीफ जनरल सुहाग को गार्ड ऑफ ऑनर
नए आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग दिल्ली में अमर जवान ज्योति पहुंचे. उन्हें यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है.
09:30AM ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायत दर्ज की
प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रारंभिक शिकायत दर्ज कर ली है. इस मामले में मनी लॉन्डरिंग की जांच के लिए शिकायत दर्ज की गई है.
09:01AM जासूसी मामले में बीजेपी का झूठ पकड़ा गया है: जेडीयू
जेडीयू नेता अली अनवर का कहना है कि बीजेपी का झूठ पकड़ा गया है. उन्होंने कहा, एक तरफ बीजेपी संसद में कहती है कि कोई जासूसी नहीं हुई और फिर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के सामने यह मुद्दा भी उठाती है.
08:50AM देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है नाग पंचमी का त्योहार
08:34 AM आज मोदी से मिलेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात
08:30AM UPSC विवाद: संसद में पेश होगी वर्मा कमेटी की रिपोर्ट!
UPSC सीसेट मामले में आज संसद में पेश हो सकती है वर्मा कमेटी की रिपोर्ट. वर्मा कमेटी ने गुरुवार को इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
08:28AM छत्तीसगढ़: एक माइनिंग फैक्टरी में ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के अभनपुर की एक माइनिंग फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया है, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.
08:02AM आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा
07:51AM झारखंड में दो गुटों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में गुरुवार को दो गांवों के बीच हुई झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर एम भकला ने बताया कि संदेह है कि दो गांवों के बीच पहले से चले आ रहे तनाव की वजह से झड़प हुई.
07:48AM बैटरी रिक्शा संघ गडकरी से मिलेगा
दिल्ली में ई..रिक्शा पर रोक के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले से चिंतित बैटरी रिक्शा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेगा और उनके समक्ष मुद्दे को उठाएगा.
03:00AM CWG: सीमा पूनिया ने चक्काफेंक फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया
भारत की सीमा पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की चक्काफेंक स्पर्धा के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि दिल्ली CWG की गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा पूनिया नाकाम रहीं. सीमा ने अपने तीसरे प्रयास में 58.44 मीटर का थ्रो फेंककर 57 मीटर के क्वालीफिकेशन मार्क को पार किया.
02:30AM ताइवान में गैस विस्फोटों में 15 मरे, 228 घायल
ताइवान के एक दक्षिणी शहर में हुए सिलसिलेवार गैस विस्फोटों में 15 लोगों की मौत हो गई और 228 अन्य घायल हो गए. ताइवान के प्रधानमंत्री जियांग यी हुआह ने कहा कि कम से कम पांच विस्फोटों ने काओसिउंग को हिलाकर रख दिया. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि मरने वालों में पांच दमकल कर्मी भी शामिल हैं. विस्फोटों के चलते घटनास्थल पर आग लग गई और आसमान धुएं से भर गया. धमाकों की आवाज से पेड़ गिर पड़े, कारें नष्ट हो गईं और खिड़कियां टूट गईं.
01:30AM दिल्लीः खुद को आग लगाने वाले SDMC सफाईकर्मी की मौत
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के उस सफाईकर्मी की मौत हो गई है, जिसने वरिष्ठ सहकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर कथित तौर पर खुद को आग लगा ली थी. SDMC ने आज बताया कि नजफगढ़ जोन में कार्यरत फूल चंद की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. इस बीच, नगर निगम ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की और उसके बेटे को सफाईकर्मी के पद पर नियमित नियुक्ति देने का आदेश जारी किया.
12:25AM हैदराबाद के मियापुर में छात्र ने की खुदकुशी
हैदराबाद के मियापुर में एक द्वितीय वर्ष के छात्र ने खुदकुशी कर ली. शेखर नाम के छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. उसने अपने माता-पिता के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा.
12:20AM नंदनगरी में छात्र के साथ दुष्कर्म
नंदनगरी इलाके में छात्र के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले युवकों ने किया दुष्कर्म. मामला दर्ज कर पुलिस ने तीनो आरोपियों को किया गिरफ्तार.