scorecardresearch
 

करीब 20 मिनट तक बंद रहा फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक शुक्रवार शाम करीब 20 मिनट तक डाउन रही जिस वजह से साइट के कई यूजर्स को मुश्किलों को सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
वेबसाइट डाउन होने पर यह मैसेज दिखा रहा था फेसबुक
वेबसाइट डाउन होने पर यह मैसेज दिखा रहा था फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक शुक्रवार शाम करीब 20 मिनट तक डाउन रही जिस वजह से साइट के कई यूजर्स को मुश्किलों को सामना करना पड़ा.

 

अमेरिका, चिली और भारत के कई यूजर्स इस समस्या से प्रभावित हुए. जब फेसबुक डाउन हुआ तो उस वक्त यह मैसेज लिखा हुआ आ रहा था, "Sorry, something went wrong. We're looking on getting this fixed as soon as we can."

फेसबुक के प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए दिए बयान में कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि कई यूजर्स को फेसबुक इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम सबकुछ जल्द सामान्य करने में लगे हुए हैं.'

करीब 20 मिनट तक साइट डाउन रहने के बाद फेसबुक पर सामान्य सेवा बहाल हो गई.

Advertisement
Advertisement