भारत पाकिस्तान मैच विवादों से घिर गया है. लेकिन इस बीच खबर मिली है कि यह मैच धर्मशाला की बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो सकता है. श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी चिंता व्यक्त की थी. अभी तक की सभी बड़ी खबरें एक साथ.
1. कोलकाता में हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच
आईसीसी वर्ल्ड टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोलकाता में मैच कराया जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आपत्ति के बाद मैच को हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के स्टेडियम की बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शिफ्ट किया जा सकता है.
2. राजनाथ सिंह बोले- जाट आंदोलन के दौरान सरकार से नहीं हुई चूक
संसद के दोनों सदनों में बुधवार को श्री श्री रविशंकर के दिल्ली में होने वाले कार्यक्रमों पर हंगामा हुआ. गृह मंत्री राजनाख सिंह ने जाट आरक्षण आंदोलन पर कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस मामले में कोई चूक नहीं हुई. राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों जाट आंदोलन को लेकर विरोधियों के निशाने पर रही हरियाणा की खट्टर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए तीन सदस्यीय जांच समिति भी बनाई है.
3. श्रीश्री का मेगा शो: दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों पर उठाए सवाल
दिल्ली में 11 मार्च से होने जा रहे श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम 'वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल' के इंतजामों पर दिल्ली पुलिस ने भी सवाल उठाए हैं.
इसकी रिपोर्ट शहरी विकास मंत्रालय, आर्ट ऑफ लिविंग, उपराज्यपाल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को भेज दी गई थी. डीसीपी रेंक के अफसर द्वारा बनाई गई इस जांच रिपोर्ट में कार्यक्रम की तैयारी और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
4. योगी आदित्यनाथ बोले- रियल लाइफ में भी विलेन हैं अनुपम खेर
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता अनुपम खेर को असल जिंदगी का खलनायक बताया है. हाल ही में खेर ने एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची को जेल में डालने और पार्टी से बाहर करने की बात कही थी.
5. पहले ही विदेश जा चुके हैं विजय माल्या
कर्ज में डूबे उद्योगपति और किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष विजय माल्या के देश छोड़ने पर रोक लगाने की मांग करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 13 बैंकों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट दरवाजा खटखटाया था. लेकिन जानकारी मिली है कि माल्या कुछ दिन पहले ही विदेश जा चुके हैं. बैंकों ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि वो माल्या के विदेश जाने पर रोक लगाएं क्योंकि उनपर बैंकों का करीब 9,000 करोड़ बकाया है.