देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में बुधवार 8 मई को क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:42 PM: चेन्नई ने हैदराबाद को 77 रन से हराया. लीग में चेन्नई की यह 10वीं जीत.
7:18 PM: कर्नाटक में जनता का फैसला स्वीकार, संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बोले वैंकेया नायडू.
6:50 PM: हिमाचल के कुल्लू में व्यास नदी मे बस गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई है.
6.00 PM: बीजेपी नेता वैंकेया नायडू ने कहा, बीएस येदियुरप्पा को पार्टी में वापस लाने का कोई प्लान नहीं.
5.12 PM: कितने दिनों में सीबीआई को आजाद करेगी सरकारः सुप्रीम कोर्ट
5.10 PM: जांच एजेंसी हलफनामा दायर करेः सुप्रीम कोर्ट
5.09 PM: किसी के साथ रिपोर्ट साझा नहीं करेगी सीबीआईः सुप्रीम कोर्ट
5.05 PM: कोलगेट मामले की SIT जांच नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल SIT जांच से किया इनकार.
5.03 PM: कोलगेट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 10 जुलाई को.
5.02 PM: प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिएः रविशंकर प्रसाद
5.01 PM: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से साफ है कि इस मामले में प्रधानमंत्री भी शामिल हैं: रविशंकर प्रसाद
4.30 PM: जैसा सुप्रीम कोर्ट चाहेगा वैसी जांच होगीः सीबीआई
4.25 PM: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर कुछ देर में CBI रखेगी अपना पक्ष.
4.18 PM: कानून मंत्री को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं: वैंकेया नायडू
4.14 PM: सरकार-CBI के बीच नहीं होगी गुपचुप बातचीतः SC.
4.12 PM: बीजेपी की संसदीय दल की बैठक शुरू. कर्नाटक में मिली हार पर होगा आत्ममंथन.
4.10 PM: कोयला मंत्रालय और PMO ने कैसे देखी रिपोर्टः SC.
4.08 PM: SC ने सीबीआई के DIG को किया बहाल.
4.06 PM: जांच अधिकारी रविकांत चावला बहाल, कोयला घोटाले में जांच अधिकारी हैं रविकांत चावला.
3.58 PM: रिपोर्ट की भावना से छेड़छाड़ की गईः सुप्रीम कोर्ट.
3.58 PM: विपक्ष को इस्तीफा मांगने की आदतः कांग्रेस.
3.50 PM: सरकार के अधिकारियों के कहने पर स्टेटस रिपोर्ट का सार बदला गयाः सुप्रीम कोर्ट
3.45 PM: किरण बेदी ने कहा, सीबीआई आजाद उड़ना भूल गई है.
3.42 PM: जांच रिपोर्ट कोई प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं हैः सुप्रीम कोर्ट
3.40 PM: समाजवादी पार्टी ने कहा, इस्तीफा दें कानून मंत्री
3.37 PM: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा, केस दर्ज होने के बाद अब तक ठोस जांच नहीं हुई.
3.35 PM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, स्टेटस रिपोर्ट का भाव बदला गया
3.33 PM: सीबीआई ने पहले क्यों नहीं बतायाः सीबीआई
3.30 PM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, PMO और कानून मंत्री ने रिपोर्ट कैसे देखी?
3.25 PM: सुषमा स्वराज ने एटॉर्नी जनरल और कानून मंत्री का इस्तीफा मांगा
3.20 PM: सुप्रीम कोर्ट की अश्विनी कुमार को फटकार. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मंत्री को सीबीआई के काम में दखल देने की जरूरत नहीं.
3.10 PM:एटॉर्नी जनरल ने कहा, मैंने रिपोर्ट न मांगी और न ही देखी.
3.05 PM:एटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कानून मंत्री के कहने पर सीबीआई से मिला.
3.00 PM:सुप्रीम कोर्ट ने PMO और कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिवों को फटकार लगाई.
2.50 PM:क्या सीबीआई की आजादी के लिए कोई बिल लाएगी सरकारः सुप्रीम कोर्ट
2.47 PM: सुप्रीम कोर्ट ने एटॉर्नी जनरल को फटकार लगाई.
2.45 PM: किसी को रिपोर्ट देखने का अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट
2.44 PM: सीबीआई सरकार के तोते की तरहः सुप्रीम कोर्ट
2.43 PM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीबीआई पिंजरे का तोता है.
2.40 PM: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सीबीआई की भूमिका को लेकर पूछे सवाल.
2.40 PM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीबीआई स्वतंत्र नहीं है.
2.40 PM: सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई.
2.35 PM: कोलगेटः सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई के हलफनामे पर सुनवाई शुरू
2.14 PM: बीटीएम लेआउट सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रामलिंगा रेड्डी की जीत. बीजेपी उम्मदीवार को 49048 वोटों से हराया.
2.12 PM: बाबलेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एमबी पाटिल जीते. जेडीएस उम्मीदवार पाटिल वीजूगौड़ा को 4355 वोटों से हराया.
2.11 PM: बंतवाल विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा. पार्टी उम्मीदवार बी रामनाथ राय जीते.
2.10 PM: बेलगाम दक्षिण सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सांभाजी लक्ष्मण पाटिल ने बीजेपी उम्मीदवार अभय पाटिल को 6310 वोटों से हराया.
2.05 PM: डीके शिवकुमार भी सीएम की दौड़ मे शामिलः सूत्र
2.02 PM: कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर, विधायकों के बीच से चुना जाएगा मुख्यमंत्री.
2.02 PM: सांप्रदायिकता की हार हुई हैः दिग्विजय सिंह
1.50 PM: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी झूठा नंबर एक है.
1.33 PM: कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि यह जीत सबकी मेहनत का फल है.
1.29 PM: नरेंद्र मोदी से सवाल पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का टिप्पणी करने से इनकार.
1.25 PM: अश्विनी कुमार मुद्दे पर बोले पीएम, जल्द सुलझा लेंगे मामला.
1.22 PM: पीएम मनमोहन सिंह ने कहा, लोगों ने बीजेपी की विचारधारा और राजनीति को नकारा है.
1.19 PM: अश्विनी कुमार मुद्दे पर बोले पीएम, जल्द सुलझा लेंगे मामला.
1.14 PM: बीजेपी के हमले के बावजूद लोगों ने हमें चुनाः मनमोहन सिंह
1.10 PM: भ्रष्टाचार हर जगह है, हम इसे लेकर चिंतित हैं: मनमोहन सिंह
1.10 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, कर्नाटक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई.
1.05 PM: गृहमंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा, कर्नाटक के परिणाम 2014 के संकेत हैं.
12.55 PM: बीजेपी नेता जसवंत सिंह ने कहा, येदियुरप्पा के जाने से नुकसान हुआ.
12.45 PM: पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह मसले पर जम्मू-कश्मीर सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि सरबजीत की घटना के बाद सुरक्षा के लिए उचित कदम क्यों नहीं उठाए गए.
12.40 PM: पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की. सुप्रीम कोर्ट की जम्मू-कश्मीर सरकार को फटकार.
12.38 PM:सोनिया गांधी ने कहा, विधायक दल अपना नेता चुनेगा.
12.35 PM: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हेडलाइंस टुडे से कहा, परिणाम से खुश हूं. 115-120 सीट जीतने की उम्मीद.
12.30 PM: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा, हार स्वीकार है और इसके कारणों की समीक्षा होगी.
12.21 PM: यह कांग्रेस की नीतियों की जीत हैः जनार्दन द्विवेदी
12.20 PM: कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, यह बीजेपी की नीतियों की हार है.
12.16 PM: सूत्रों के हवाले से खबर है कि विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाएगी कांग्रेस. किसी बाहरी को नहीं बनाया जाएगा मुख्यमंत्री.
12.12 PM: लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.
12.01 PM: कर्नाटक चुनावः कांग्रेस का सत्ता में आना तय.
11.53 AM: बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया हैः कमलनाथ.
11.40 AM: कपिल सिब्बल ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी कर्नाटक चुनाव में तीसरे नंबर पर रही है उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी तीसरे नंबर पर ही रहेगी.
11.37 AM: हरियाणाः पंचकुला पहुंचे राहुल गांधी. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित.
11.29 AM: कर्नाटक चुनाव में मिली हार पर आत्ममंथन करने के लिए BJP की संसदीय दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे नरेंद्र मोदी.
11.26 AM: येदियुरप्पा के साथ जो किया उसकी वजह से हारी BJP: राम जेठमलानी.
11.21 AM: के एच मुनियप्पा ने कहा कि कांग्रेस की जीत का श्रेय सोनिया गांधी को जाता है. मेरे मुख्यमंत्री उम्मीदवारी को लेकर सोनिया गांधी फैसला करेंगीं. नरेंद्र मोदी फार्मूला कर्नाटक में नहीं चला.
11.01 AM: 223 सीटों में कांग्रेस 114, बीजेपी 36 सीटों पर आगे, जेडीएस 42, केजेपी 13 और अन्य 18 सीटों पर आगे.
11.01 AM: संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा बीजेपी की पारी से हार हुई है. बीजेपी अब बल्ले, गेंद और मैदान पर दोष मढ़ेगी. बीजेपी लगातार हार रही है. ये राहुल गांधी की जीत है.
10.59 AM: कर्नाटक में मिली हार पर चर्चा के लिए दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड मीटिंग शाम को साढ़े चार बजे होगी.
10.57 AM: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, नतीजों से कांग्रेस को ताकत मिलेगी. जनता कांग्रेस को चाहती है. ये बात किसी को नहीं भूलनी चाहिए. मैं अपने तीनों नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह को क्रेडिट दूंगा.
10.48 AM: सोनिया गांधी, राहुल गांधी और PM मनमोहन सिंह को जीत का श्रेयः नारायणसामी.
10.47 AM: बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट प्रह्लाद जोशी ने कहा, हम अपनी हार स्वीकार करते हैं.
10.39 AM: हम विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं: सदानंद गौड़ा.
10.27 AM: पहला नतीजाः पुट्टूर से कांग्रेस की शकुंतला शेट्टी जीतीं.
10.19 AM: BJP के खराब शासन के चलते कांग्रेस को मिले वोटः जितेंद्र सिंह.
10.08 AM: 204 सीटों में कांग्रेस 98, बीजेपी 37 सीटों पर आगे, जेडीएस 45, केजेपी 11 और अन्य 13 सीटों पर आगे.
10.08 AM: 200 सीटों में कांग्रेस 98, बीजेपी 37 सीटों पर आगे, जेडीएस 41 और केजेपी 11 सीटों पर आगे
10.02 AM: आम जनता ने BJP से तंग आकर कांग्रेस को वोट दियाः मनीष तिवारी.
09.57 AM: साफ बहुमत के साथ सत्ता में आएगी कांग्रेसः मल्लिकार्जुन खर्गे.
09.53 AM: 187 सीटों में कांग्रेस 86, बीजेपी 37 सीटों पर आगे, जेडीएस 42 और केजेपी 12 सीटों पर आगे.
09.46 AM: कर्नाटक चुनावः कांग्रेस के लिए अकेले सरकार बनाना संभव नहीं.
09.46 AM: कांग्रेस नेता के एच मुनियप्पा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा बहुमत. उन्होंने कहा कि बीजेपी के भ्रष्टाचार से तंग आकर आम जनता ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है.
09.42 AM: कर्नाटक चुनावः बराबरी पर बीजेपी और जेडीएस. दोनों 37-37 सीटों पर आगे.
09.41 AM: 167 सीटों में कांग्रेस 71, बीजेपी 36 सीटों पर आगे, जेडीएस 36 और केजेपी 11 सीटों पर आगे.
09.38 AM: कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की मजबूत स्थिति को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर जश्न शुरू.
09.34 AM: वरुणा में सिद्दारमैया केजेपी के सिद्दालिंगास्वामी से 993 वोटों से आगे.
09.31 AM: 145 सीटों में कांग्रेस 66, बीजेपी 35 सीटों पर आगे, जेडीएस 25 और केजेपी 07 सीटों पर आगे.
09.27 AM: बीजेपी के आर अशोक पद्मनाभ नगर से आगे हैं.
09.25 AM: जेडीएस की अनीता कुमारस्वामी चन्नापतना से आगे.
09.23 AM: बीजेपी के केएस ईश्वरप्पा शिमोगा से बढ़त बनाए हुए हैं.
09.21 AM: कांग्रेस के रोशन बेग शिवाजीनगर से आगे.
09.17 AM: विराजपेट से बीजेपी के केजी बोपियाह आगे. मांड्या से अंबरीश आगे.
09.13 AM: हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से जगदीश शेट्टार आगे. वहीं येदियुरप्पा शिकारीपुरा से आगे. वरुणा से सिद्दारमैया आगे.
09.09 AM: 95 सीटों में कांग्रेस 43, बीजेपी 26 सीटों पर आगे, जेडीएस 15 और केजेपी 03 सीटों पर आगे.
09.06 AM: किंगमेकर के रूप में उभर सकती है JDS पार्टी.
09.05 AM: 91 सीटों में कांग्रेस 43, बीजेपी 26 सीटों पर आगे.
09.04 AM: 80 सीटों में कांग्रेस 34, बीजेपी 23 सीटों पर आगे, जेडीएस 14 और केजेपी 03 सीटों पर आगे.
09.02 AM: 76 सीटों में कांग्रेस 31, बीजेपी 23 सीटों पर आगे, जेडीएस 14 और केजेपी 02 सीटों पर आगे.
08.57 AM: 47 सीटों में कांग्रेस 20, बीजेपी 15 सीटों पर आगे, जेडीएस 06 और केजेपी 03 सीटों पर आगे.
08.54 AM: 43 सीटों में कांग्रेस 19 और BJP 15 सीटों पर आगे. जेडीएस 05 और केजेपी 02 सीटों पर आगे.
08.52 AM: Siddaramaiah ने कहा कि कर्नाटक में मोदी फैक्टर नहीं है लेकिन राहुल गांधी फैक्टर जरूर है.
08.50 AM: 36 सीटों में कांग्रेस 15 और BJP 12 सीटों पर आगे. जेडीएस 05 और केजेपी 02 सीटों पर आगे.
08.42 AM: 26 सीटों में कांग्रेस 9 और BJP 8 सीटों पर आगे. जेडीएस 05 और केजेपी 02 सीटों पर आगे.
08.40 AM: 24 सीटों में कांग्रेस 9 और BJP 7 सीटों पर आगे.
08.39 AM: 22 सीटों में कांग्रेस 7 और BJP 7 सीटों पर आगे
08.37 AM: 21 सीटों में कांग्रेस 6 और BJP 7 सीटों पर आगे.
08.34 AM: 19 सीटों में कांग्रेस और बीजेपी 6-6 सीटों पर आगे.
08.32 AM: कर्नाटक चुवावः कांग्रेस 6 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे.
08.28 AM: कर्नाटक चुनाव: 223 सीटों 13 सीटों पर कांग्रेस 4, बीजेपी 2, जेडीएस 3 और केजीपी 2 सीटों पर आगे.
08.15 AM: कर्नाटक चुनाव: बहुमत के लिए 113 का आंकड़ा जरूरी.
08.15 AM: कर्नाटक चुनाव: पहले रुझान के मुताबिक बीजेपी 1 सीट पर आगे.
08.00 AM: कर्नाटक चुनावः शुरू हुई वोटों की गिनती.
07.40 AM: 2947 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला.
07.30 AM: कर्नाटक चुनावः 223 सीटों के आएंगे आज नतीजे.
07.08 AM: मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.
07.08 AM: समूचे कर्नाटक में वोटों की गिनती के लिए 36 केंद्र बनाए गए.
06.31 AM: कर्नाटक विधानसभा के लिए सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.
06.03 AM: आज होगी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा.