कोयला आवंटन मामले में सुप्रीम कोर्ट से लताड़ खा चुकी केंद्र सरकार को इस सप्ताह एक झटका और लग सकता है. रेलवे घूस कांड में सीबीआई अगले सप्ताह रेल मंत्री पवन बंसल से पूछताछ कर सकती है. रेल मंत्री के भांजे पर रेलवे में एक बड़े पद पर पोस्टिंग कराने के लिए घूस लेने का आरोप है.
सीबीआई ने पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को इस घूस कांड में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही सीबीआई ने महेश कुमार नाम के उस शख्स को भी गिरफ्तार किया है, जिसने सिंगला को 90 लाख रुपये घूस दिए. सीबीआई के पास 1000 से ज्यादा फोन रिकॉर्ड सबूत के रूप में मौजूद हैं.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार इस फोन रिकार्ड में बंसल के नाम का कई बार जिक्र किया गया है. महेश कुमार ने सीबीआई को बताया कि वह सिंगला से पवन बंसल के घर में भी कई बार मिल चुका है.
हालांकि सूत्रों ने बताया कि सिंगला ने पूछताछ में यह कहा है कि इस पोस्टिंग को लेकर हुए घूसकांड में उनके मामा का कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.