scorecardresearch
 
Advertisement

40 करोड़ के बंगले के लिए हुए कत्‍ल की गुत्‍थी

40 करोड़ के बंगले के लिए हुए कत्‍ल की गुत्‍थी

पुणे-सतारा हाई-वे के करीब एक सुनसान जगह पर दो लाशें मिलती हैं, दोनों लाशें बुरी तरह जली हुई. मामला कत्ल का था. लिहाजा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पर जांच आगे बढ़ाने के लिए जरूरी था कि पहले दोनों लाशों की शिनाख्त की जाए. कोशिश शुरू होती है और पुलिस को कामयाबी भी मिल जाती है. पता चलता है कि मरने वाला शख्स अरबपति बिजनेसमैन था और दूसरी लाश उसकी सेक्रेटरी की थी.

Advertisement
Advertisement