जबलपुर हाई कोर्ट ने व्यापम केस में सीबीआई जांच पर फैसला टाल दिया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट
में भी सीबीआई जांच की याचिका के लिए तैयार है. उनके उपर इस फैसले के लिए
किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. वहीं, आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह के विसरा
का एक सैंपल लेने से AIIMS ने इनकार कर दिया है. सड़क दुर्घटना में घायल
हुई बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ट्वीट कर दुर्घटना में हुई बच्ची की मौत के लिए उसके पिता को
ही जिम्मेदार बताया है.
पढ़िए, दिनभर की तमाम बड़ी खबरें एक नजर में....
1.व्यापम पर बोले शिवराज
मध्य
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि व्यापम घोटाला
मामले की सीबीआई जांच के लिए कोर्ट में अर्जी देने का फैसला उनका था और
बीजेपी आलाकमान ने इस बारे में कोई निर्देश नहीं दिया. 'आज तक' से
एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि मामले के 'व्हिसलब्लोअर'
कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और उनके पास इसके सबूत हैं. पत्रकार राजदीप
सरदेसाई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दोहराया कि हर मौत को व्यापम से
जोड़ना सही नहीं है. क्या कोई मामले के 2000 गवाहों को मार सकता है?
2. मोदी-शरीफ मुलाकात पर टेरर अलर्ट
देश
में एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. रूस के उफा में 10 जुलाई
को पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर
सकते हैं, वहीं खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस मुलाकात पर आतंकियों की
बुरी नजर है. सेना, राज्यों की पुलिस और कई संवेदनशील राज्यों में आतंकी
हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
3. व्यापम: MP हाईकोर्ट ने टाला CBI जांच पर फैसला
जबलपुर
हाई कोर्ट ने व्यापम केस में सीबीआई जांच पर फैसला टाल दिया है. अब 20
जुलाई को अगली सुनवाई पर इसका फैसला होगा. हाई कोर्ट का कहना है कि यह
मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता
है.
4. AIIMS ने विसरा का एक सैंपल लेने से किया इनकार
मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले और इससे जुड़ी मौतों के मामले की जांच करते
हुए अपनी जान गंवाने वाले आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह के विसरा का 1 सैंपल
लेने से AIIMS ने इनकार कर दिया है. हालांकि अस्पताल ने अक्षय का दूसरा
सैंपल ले लिया है. AIIMS को विसरा के कुल 2 सैंपल दिए गए थे.
5. हेमा मालिनी ने दी सफाई
BJP सांसद हेमा मालिनी ने उस सड़क हादसे पर एक बार फिर टिप्पणी की है,
जिसमें वे जख्मी हो गई थीं और एक बच्ची की मौत हो गई थी. हेमा ने
कहा है कि अगर बच्ची के पिता ने ट्रैफिक नियमों का पालन किया होता, तो उसकी
जान नहीं जाती.
6. अन्ना ने प्रधानमंत्री को लिखा खत
समाजसेवक अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. इस
पत्र में उन्होंने 'वन रैंक वन पेंशन' को लागू करने की मांग की है. अन्ना
हजारे ने सरकार के ऐसा न करने पर आंदोलन की धमकी भी दी है.
7. पुलिस इंस्पेक्टर ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी
दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर
कहा है कि उनके नाम का 'दुरुपयोग' नहीं किया जाए. इंस्पेक्टर जगमेंदर दहिया
ने लिखा है कि उन्होंने कभी भी एमके मीणा के खिलाफ शिकायत नहीं की है.
8. ग्रीस के असर से गिरा चीन का बाजार
चीन के शेयर बाजारों में बुधवार सुबह आई भारी बिकवाली के चलते ट्रेडिंग रोक
दी गई है. यह कदम दिन के कारोबार के दौरान शंघाई बाजार में 8 फीसदी से
ज्यादा गिरावट आने के बाद उठाया गया. शेयर बाजार के जानकारों का मानना है
कि यह गिरावट चीन के बाजारों पर ग्रीस संकट के चलते मंडराते खतरे के कारण
देखने को मिली है.