scorecardresearch
 

बर्दवान में TMC विधायक ने दिया CPIM के खिलाफ भड़काऊ भाषण

दो सितम्बर को माकपा सहित कई और श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाये गए बंद का व्यापक असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिला. उस व्यापक असर ने TMC नेताओं के मन में हार जैसी भवना भर दी है. अब TMC के नेता सरेआम माकपा नेताओं और समर्थकों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
बर्दवान
बर्दवान

दो सितम्बर को माकपा सहित कई और श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाये गए बंद का व्यापक असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिला. उस व्यापक असर ने TMC नेताओं के मन में हार जैसी भवना भर दी है. अब TMC के नेता सरेआम माकपा नेताओं और समर्थकों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.

गांव से निकल कर विरोध
कुछ ऐसा ही धमकी भरा सुर बर्दवान जिले के भातार एरिया से TMC के विधायक बनमाली हाजरा के मुंह से भी सुनने को मिला. शुक्रवार की शाम भातार इलाके में बंद के खिलाफ एक जुलुस निकाल कर प्रदर्शन कर रहे अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक बनमाली हाजरा ने कहा कि हम सभी लोगों को गांव से निकल कर इनका विरोध करना होगा.

पहले समझाने का करेंगे प्रयास
हाजरा ने कहा कि पहले हम इन्हें समझाने का प्रयास करेंगे, लेकिन अगर फिर भी ये नहीं माने तो हमें प्रहार करना होगा. यही नहीं विधायक ने अपने धमकी भरे सुर को और तेज करते हुए कहा हमला कर के उन्हें खत्म कर देना होगा.

टीएमसी के विधायक के इस भाषण के बाद राज्य की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है और विरोधियों को TMC पर हमला करने का एक मौका भी मिल गया है.

Advertisement
Advertisement