scorecardresearch
 

बर्दवान में बस पलटी, 11 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस पलटने से उसमें सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस पलटने से उसमें सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में 30 अन्य यात्री घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बर्दवान-कटवा रोड पर 70 से ज्यादा यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घायल हुए 30 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि बस नदिया जिले के मायापुर से आ रही थी. हादसा बस की रफ्तार तेज होने की वजह से हुआ.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement