गृह मंत्रालय ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के विरोध के बावजूद तीन IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस मसले पर केजरीवाल सरकार व केंद्र सरकार के बीच मतभेद है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव एससीएल दास, PWD सचिव अरुण बरोका और खाद्य और आपूर्ति सचिव एसएस यादव, ऊर्जा सचिव शकुंतला गामलिन जैसे सीनियर अफसरों का तबादला पेंडिंग था. लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इन तमाम अधिकारियों को यह कहते हुए छोड़ने से साफ मना कर दिया था कि ये अधिकारी कई अहम सरकारी योजनाओं को लागू करने में लगे हैं.
गृह मंत्रालय केंद्रशासित प्रदेश कैडर के आईएएस, आईपीएस के तबादलों पर सख्त रुख अपना रही है. इस मसले पर दोनों ही सरकारों के बीच खाई बढ़ती ही जा रही है.
गृह मंत्रालय का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम व केंद्रशासित प्रदेश कैडर के आईएएस, आईपीएस के तबादलों की बाबत उसका फैसला आखिरी होगा. मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के रवैए पर नाराजगी जाहिर करते कहा था कि नियमत: आईएएस, आईपीएस को दिल्ली से बाहर तीन वर्ष के लिए भेजा जाता है.
दूसरी ओर, दिल्ली में करीबन दर्जनभर अधिकारी हैं, जो अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, जबकि राज्य सरकार इन अधिकारियों को छोड़ने को राजी नहीं हो रही है. गौरतलब है कि इस बारे में गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव को अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था.