आम आदमी पार्टी हमेशा वीआईपी कल्चर के खिलाफ बोलती रही है, लेकिन रविवार को इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेर लिया.

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को आम आदमी पार्टी की सरकार एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर लॉन्च कर रही थी और स्टेडियम के बाहर वीआईपी गेट की सूचना लगी हुई थी. कांग्रेस नेता अजय माकन इस पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि सिर्फ पचास दिनों में आम आदमी पार्टी वीआईपी या वीवीआईपी पार्टी बन गई है. अजय माकन ने दो तस्वीरें शेयर कर इस बारे में जानकारी दी.
इससे पहले इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 लॉन्च किया. इस टोल फ्री नंबर पर डायल कर भ्रष्टाचार पीड़ित शख्स शिकायत कर सहायता हासिल कर सकता है. इस हेल्पलाइन में कई नए सुधार किए गए हैं.