scorecardresearch
 

चिट्ठी लिखकर प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल को कहा, ईश्वर तुम्हें माफ नहीं करेगा

योगेंद्र यादव और खुद को पार्टी की फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई से हटाए जाने के कुछ दिन बाद बागी आप नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलते उन्हें एक खुला खत लिखा है.

Advertisement
X
प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

योगेंद्र यादव और खुद को पार्टी की फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई से हटाए जाने के कुछ दिन बाद बागी आप नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलते हुए उन्हें एक खुला खत लिखा है.
केजरीवाल के प्रशांत भूषण पर 10 वार

ईश्वर तुम्हें माफ नहीं करेगा
प्रशांत भूषण ने खत में केजरीवाल को लिखा है कि तुमने पार्टी के साथ जो भी किया, उसके लिए ईश्वर और इतिहास तुम्हें माफ नहीं करेगा. भूषण ने उन पर आप को आलाकमान आधारित पार्टी बनाने और लाखों समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है. भूषण और यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 28 मार्च को आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल दिया गया था.
'अपना अलग दल बनाकर सरकार चलाना चाहते थे केजरीवाल'

पार्टी नहीं छोड़ रहा
भूषण ने खत के अाख‍िर में लिखा है-गुडबाय एंड गुडलक. इसी से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए हैं, लेकिन 'आज तक' से बातचीत में उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया. भूषण ने कहा, 'मैंने AAP से इस्तीफा नहीं दिया है और न ही इस्तीफा देने के बारे में सोचा है.' उन्होंने केजरीवाल को यह भी लिखा, ' अपार बहुमत के साथ दिल्ली चुनाव में जीत के बाद जब तकदीर आपके साथ है आपको इस देश के लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ गुण दिखाना चाहिए. दुर्भाग्य है कि अब आपके बदतर गुण सामने आए हैं.'

बागियों की बैठक
इससे पहले योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने 14 अप्रैल को समर्थकों की बैठक बुलाने का फैसला कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि 14 अप्रैल को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में होने वाली इस बैठक में योगेंद्र-प्रशांत खेमे के लोग शामिल होंगे. इस बैठक में नई पार्टी बनाने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. इस बैठक में नेशनल काउंसिल, नेशनल एग्जिक्यूटिव के सदस्यों के साथ साथ दिल्ली के कई विधायकों और पार्टी के सांसदों के भी शामिल होने की संभावना है. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने आम आदमी पार्टी के पूर्व लोकपाल एडमिरल रामदास से भी इस बारे में बात की है.

शास्त्री की चेतावनी
उधर, पार्टी कार्यकर्ताओं को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए आप नेता एवं दिल्ली के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के संसदीय सचिव आदर्श शास्त्री ने कहा कि बागी नेताओं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की ओर से 14 अप्रैल को बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेना अनुशासनहीनता माना जाएगा.

Advertisement
Advertisement