scorecardresearch
 

320 ठिकानों पर थी आतंकी वारदात की योजना: रिपोर्ट

ब्रिटेन के अख़बार द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक लश्‍कर-ए-तैयबा ने दुनिया भर के 320 ठिकानों पर आतंकी वारदात करने की योजना बना रखी थी.

Advertisement
X
आतंकी
आतंकी

क्या मुंबई हमले की तर्ज़ पर भारत के कई दूसरे शहरों में भी तबाही मचाने की तैयारी थी. ब्रिटेन के अख़बार द गार्जियन में छपी खबर तो यही कहती है.

इस ख़बर के मुताबिक प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्करे तैयबा ने इस तरह के हमले के लिए दुनिया भर में 320 ठिकाने चुने थे जिनमें से 20 सिर्फ़ भारत के थे.

पाकिस्तान में मुंबई हमलों के सिलसिले में पकड़े गए लश्कर के कम्यूनिकेशन चीफ जर्रार शाह के कम्प्यूटर और ईमेल एकाउंट से ये खुलासा हुआ है। पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी जांच एजेंसियों ने कम्प्यूटर और ईमेल खंगालने के बाद ये दावा किया है कि मुंबई हमले की तर्ज पर दुनिया के कईं शहरों में लश्कर तबाही मचाने की तैयारी में था.

Advertisement
Advertisement