भारत परमाणु ऊर्जा निगम ने कहा है कि तारापुर परमाणु उर्जा संयंत्र पूरी तरह सुरक्षित हैं और यहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई है जिससे भारी मात्रा में रेडियोएक्टिव उत्सर्जन हो.
निगम की साइट के निदेशक आर के गार्गी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तारापुर परमाणु उर्जा संयंत्र में 540 यूनिट वाले संयंत्र को सॉलेनायड वॉल्व, मोटरों और अन्य उपकरणों के रखरखाव के लिए बंद कर दिया गया. गार्गी ने कहा कि जरूरी जांच एवं प्रक्रिया के बाद इकाई के अगले सप्ताह चालू होने की संभावना है.