'आम आदमी का अधिकार' यानी आधार कार्ड की टैगलाइन बदल दी गई है. अब इसकी टैगलाइन बदलकर 'मेरा आधार मेरी पहचान' कर दी गई है.
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इस संबंध में वकील और बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय को चिट्ठी लिखी है. 28 जून को लिखी इस चिट्ठी में कहा गया है कि आधार कार्ड की टैगलाइन को बदल दिया गया है. अश्विनी कुमार ने टैगलाइन बदलने के लिए PMO को याचिका दी थी.