अफगानिस्तान जाने के दौरान हिरासत में ली गई एक संदिग्ध महिला ने केरल में इस्लामिक स्टेट की क्लास चलाए जाने की जानकारी दी है. उसके इस खुलासे के बाद केरल और कर्नाटक समेत आसपास के इलाकों के 19 लोग पुलिस की निगरानी में आ गए हैं.
अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक केरल में पढ़ाने वाली 28 साल की यासमीन अहमद ने जांचकर्ताओं को बताया कि अब्दुल राशिद ने एक 'जिहादी क्लास ' में तकरीबन 40 लोगों को आईएस के बारे में जानकारी दी. केरल निवासी राशिद आईएस एक भगोड़ा है जो आजकल अफगानिस्तान में रहकर आईएस का काम कर रहा है.
केरल पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के एक सूत्र का कहना है कि 'जिहादी क्लास अटेंड करने वाले कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है. उन पर निगरानी रखी जा रही है.' यासमीन अहमद को काबुल के लिए उड़ान पकड़ने के दौरान दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा था कि वह काबुल राशिद के साथ काम करने के लिए ही जा रही थी. राशिद का नाम मई और जून के महीने में दक्षिणी भारत से लापता 21 युवाओं की गुमशूदगी से भी जोड़ा जाता है.