scorecardresearch
 

घाटी में हड़ताल, जनजीवन अस्तव्यस्त

अलगाववादियों की अपील पर घाटी में चल रही दो दिवसीय हड़ताल के कारण आज जनजीवन खासा प्रभावित हुआ. पूरी घाटी में हड़ताल के चलते निषेधाज्ञा लगी हुई है.

Advertisement
X

अलगाववादियों की अपील पर घाटी में चल रही दो दिवसीय हड़ताल के कारण जनजीवन खासा प्रभावित हुआ. पूरी घाटी में हड़ताल के चलते निषेधाज्ञा लगी हुई है.

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के अन्य स्थानों पर ऐहतियातन निषेधाज्ञा लगा दी गई है.

प्रदेश में सुरक्षा बलों की मौजूदगी के विरोध में जेल में बंद कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सय्यद अली शाह गिलानी ने दो दिवसीय हड़ताल की अपील की है.

हड़ताल के कारण आज दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. सार्वजनिक परिवहन के वाहन भी सड़कों पर नहीं चले.

श्रीनगर के रामबाग में कई महिलाओं ने घरों से बाहर निकल कर कई सरकारी गाड़ियों पर पथराव किया. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इन महिलाओं को तितर-बितर किया, लेकिन इन महिलाओं ने दोबारा एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. कई क्षेत्रों में लोगों ने निजी वाहनों की आवाजाही के विरोध में सड़कों पर टायर जलाए.

Advertisement
Advertisement